समाजवादी पार्टी के द्वारा मेजर ध्यानचंद्र की जयंती पर खिलाड़ी घेरा कार्यक्रम हुआ संपंन्न

चुर्क-सोनभद्र : (संंवाददाता दीपक पाण्डेय की रिपोर्ट)

आज दिनांक 29 अगस्त 2021 को समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय यादव के नेतृत्व में चुर्क जय ज्योति इंटर कॉलेज ने मेजर ध्यानचंद की जयंती पर खिलाड़ी घेरा कार्यक्रम संपंन्न हुआ।
 खिलाड़ी घेरा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय यादव ने कहा कि जब से देश और प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है तब से खिलाड़ियों के साथ अन्याय किया जा रहा है।
 स्थानीय स्तर पर खिलाड़ियों के प्रतिभा के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। खिलाड़ियों की चयन प्रक्रिया में अपारदर्शिता और पक्षपात किया जा रहा है स्पोर्ट्स एकेडमी की सीमित संख्या व अनुपलब्धता खिलाड़ियों के लिए खेल व अभ्यास उपकरणों की कमी खिलाड़ियों को संतुलित पोषणात्मक आहार की कमी स्थानीय क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिताओं की अनियमितता, स्थानीय स्तर पर स्टेडियम की कमी, रखरखाव की समस्याएं, खिलाड़ियों पर समुचित शारीरिक विश्राम की कमी है। खिलाड़ी घेरा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सपा जिला महासचिव मोहम्मद सईद कुरैशी ने कहा भाजपा सरकार में खिलाड़ियों के मानदेय में भेदभाव, सामाजिक सुरक्षा की उपेक्षा व स्वास्थ्य बीमा में धांधली, खिलाड़ियों के साथ विभिन्न प्रकार के भेदभाव, पुरस्कारों के चयन प्रक्रिया में राजनीतिक हस्तक्षेप अधिक राजनेताओं के प्रचार की समस्या इस भाजपा सरकार में हो रही है।
 खिलाड़ी घेरा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रामप्यारे सिंह पटेल ने कहा कि जब उत्तर प्रदेश में  मुख्यमंत्री माननीय श्री अखिलेश यादव थे तो खिलाड़ियों को सारी व्यवस्था थी लेकिन  जब से देश व प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है तब से खिलाड़ियों की सारी योजनाओं को बंद कर दिया गया है। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मोहम्मद सईद कुरैशी, राम निहोर यादव, रामप्यारे सिंह पटेल, ओम प्रकाश त्रिपाठी, परमेश्वर दयाल, सुरेश पटेल, बबलू धान्गर,  अशोक पटेल, अनवर कुरैशी, लाल व्रत यादव, अंशु श्रीवास्तव, संजय सिंह, सहबान अली, राजनाथ यादव, पेबारू यादव, रीना लाल, बच्चे लाल जयसवाल, लकी श्रीवास्तव, अंकित राठौर तथा अन्य लोग उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सोनभद्र के परिषदीय विद्यालयों में राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ की टीम ने की गुणवत्ता को जांच

विशिष्ट स्टेडियम तियरा के प्रांगण में विकसित भारत संकल्प यात्रा सकुशल संपन्न

इसरो प्रमुख एस सोमनाथ बने विश्व के कीर्तिमान