ऑनलाइन जीवन प्रमाण पत्र भेजें पेंशनर्स, कोषागार जाने की जरूरत नहीं

सोनभद्र 
जिलाधिकारी एस० राजलिंगम ने जानकारी देते हुए बताया कि पेंशनर्स को जीवन प्रमाण - पत्र देने के लिए कोषागार में आने की आवश्यकता नहीं है।
इसके लिए वेबसाइट jeevanpraman.gov.in पर पेंशनर्स को जीवन प्रमाण - पत्र देने के लिए सरकार द्वारा सुविधा प्रदान की गयी है। जिससे पेंशनर्स अपने नजदीकी सुविधा केन्द्रों अथवा साईबर कैफे इत्यादि केंद्रों पर जाकर या स्वयं से अपना जीवन प्रमाण पत्र आॕनलाइन भेज दें। इस प्रक्रिया में पेंशनर्स को जीवन प्रमाण पत्र की मूल कापी भरकर कोषागार में देने की आवश्यकता नहीं है।
उन्होंने इस सम्बन्ध में सभी मुख्य/वरिष्ठ कोषाधिकारियों को सुचित किया है कि वे अपने जनपद में पेंशनर्स संघ एवं समाचार पत्र के माध्यम से  सभी पेंशनर्स को सुचना प्रदान करें, जिससे कोविड -19 कोरोना की समस्या के मद्देनजर पेंशनर्स को जीवन प्रमाण - पत्र  जमा करने हेतु कोषागार में आना नहीं पड़ें। यह जानकारी सूचना विभाग के नेसार अहमद ने दी।



       -ब्यूरो चीफ गोविन्द प्रसाद पाण्डेय की रिपोर्ट 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सोनभद्र के परिषदीय विद्यालयों में राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ की टीम ने की गुणवत्ता को जांच

विशिष्ट स्टेडियम तियरा के प्रांगण में विकसित भारत संकल्प यात्रा सकुशल संपन्न

इसरो प्रमुख एस सोमनाथ बने विश्व के कीर्तिमान