एक ग्राम पंचायत एक बाग के जमीन पर गांव के दबंगों का कब्जा, खड़ी है धान की फसल, शिकायत के बाद पहुंची जांच टीम

रॉबर्ट्सगंज-सोनभद्र :

कोतवाली क्षेत्र के मुठेर गांव में कुछ लोगों के द्वारा एक ग्राम पंचायत एक बाग के तहत चयनित जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है। 

इतना ही नहीं इस जमीन पर धान की फसल भी खड़ी है, वहीं शिकायत कर्ता अनूप कुमार ने बताया कि इस जमीन पर ग्रामसमाज का बाग लगने वाला था लेकिन कब्जे की वजह से यह बाग नहीं लग पाया है, जिसको देखते हुए तहसीलदार सहित मौके पर जांच टीम पहुंची, जहां यह देखा गया कि धन की फसल खड़ी है वहीं तहसीलदार ने इन लोगों को यह अवगत कराया कि खेत को जल्द से जल्द खाली कराया जाय, धान की फसल कटने के बाद ही इस खेत को कब्जा मुक्त कराया जाएगा, साथ ही शिकायत कर्ता को भी इस बात की जानकारी दी गई है कि इस जमीन में गड्ढा की खुदाई भी हो गई थी लेकिन पेड़ो की उपलब्धता न होने के कारण यह जमीन छोड़ दी गई थी, वहीं गांव के कुछ लोगों के द्वारा इस जमीन पर कब्जा कर धान कि फसल लगाई गई है।

जल्द ही धान की फसल को कटवा कर खेत को खाली करवाते हुए कब्जा मुक्त कराया जाएगा और एक ग्राम पंचायत एक बाग योजना के तहत इस जमीन पर बाग लगाए जाएंगे।

    संवाददाता- योगेश कुमार मिश्र की रिपोर्ट

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सोनभद्र के परिषदीय विद्यालयों में राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ की टीम ने की गुणवत्ता को जांच

विशिष्ट स्टेडियम तियरा के प्रांगण में विकसित भारत संकल्प यात्रा सकुशल संपन्न

इसरो प्रमुख एस सोमनाथ बने विश्व के कीर्तिमान