भारतीय किसान यूनियन पूर्वांचल के राष्ट्रीय अध्यक्ष की अध्यक्षता में नौगढ़ किसान मजदूर शोषित वंचितों की लड़ाई लड़ने हेतु की गई बैठक

भारतीय किसान यूनियन पूर्वांचल के राष्ट्रीय अध्यक्ष की अध्यक्षता में नौगढ़ किसान मजदूर शोषित वंचितों की लड़ाई लड़ने हेतु की गई बैठक

नौगढ़- चंदौली : (जिला ब्यूरो चीफ मदन मोहन की रिपोर्ट)

जनपद चंदौली के  नौगढ़ क्षेत्र की जनसमस्याओं के दृष्टिगत भारतीय किसान यूनियन पूर्वांचल के द्वारा संगठन को मजबूत बनाने व नौगढ़ क्षेत्र की वनाधिकार सिंचाई व अन्य तमाम समस्याओं को लेकर गांव गांव में गोष्ठी की जा रही है। इस गोष्ठी में अब तक 17 वां   आयोजन नौगढ़ पुरानी तहसील प्रांगण में किया गया जिसमें वनाधिकार अधिनियम के तहत ग्राम पंचायतों में बनी कमेटी द्वारा फाइलों के निरस्तीकरण पर विशेष बल दिया गया तथा सरकार के द्वारा कानून में 75 वर्ष के कागजात साक्ष्य के रूप में  मांगे  जाने पर विस्तृत चर्चा की गई कि कहां से साक्ष्य लाया जाए। 
इस पर वक्ताओं ने अपनी राय और विचार विमर्श किए साथ ही नौगढ़ क्षेत्र के किसान मजदूरों की प्रमुख समस्या शिक्षा, सिंचाई, स्वास्थ्य, बिजली, सड़क, शुद्ध पेयजल के मुद्दों पर किसान युनियन सदैव तत्पर रहेगा उन्होंने मंच के माध्यम से नौगढ़ क्षेत्र के आमजनमानस को संगठित हो कर एक मंच पर आने का आवाहन किए 
इस सभा में कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें नौगढ़ के रेवती रमन बलदाऊ सिंह यादव  जिलाध्यक्ष बनाए गए तथा शेष पदों कि नियुक्ति जिलाध्यक्ष स्वयं करेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष संत विलास सिंह जी ने अपने वक्तव्य में तथा लेटर पैड के माध्यम से वनाधिकार अधिनियम कानून के संशोधन हेतु माननीय मुख्यमंत्री तथा माननीय प्रधानमंत्री जी तक क्षेत्र की समस्याओं को अवगत कराने हेतु उप जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से पत्र देने का आश्वासन दिया तथा संगठन को मजबूत व एकमत विचार बनाने पर अपने विचार गोष्ठी को संबोधित किए। इस कार्यक्रम के मुख्य भूमिका में कार्य करने वाले पूर्व जिला अध्यक्ष विकास पांडे जो निरंतर नौगढ़ क्षेत्र के विकास के लिए  प्रत्येक रविवार को कई गांव में अधिवेशन कर चुके तथा वहां पर अपने संगठन को मजबूत करने, हक व  अधिकार की लड़ाई लड़ने के लिए जागरूकता फैलाई जिसके परिणाम स्वरूप यह गोष्ठी ब्लॉक स्तर पर किया गया जिसमें सैकड़ों महिला पुरुषों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया तथा मंच के माध्यम से अपने समस्याओं को अवगत भी कराया।
 इस कार्यक्रम में प्रमुख वक्ता के रूप में विकास कुमार पांडे, अहिया खान बरवाडीह, गुलाब चेरो लक्ष्मणपुर, कैलाशी देवी लक्ष्मणपुर, उषा देवी लक्ष्मणपुर, श्यामदेव लक्ष्मणपुर, पुष्पा परसहवा, बलदाऊ सिंह, मसरूर खान, काजू सिंह, रमाशंकर सिंह, अमरनाथ यादव टिकुरिया तथा योगेश मौर्य रहे।  कार्यक्रम की अध्यक्षता राजनाथ सिंह यादव ने किया।
कार्यक्रम का संचालन मदन मोहन के द्वारा किया गया।

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें। WhatsApp No. 9935389656

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सोनभद्र के परिषदीय विद्यालयों में राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ की टीम ने की गुणवत्ता को जांच

विशिष्ट स्टेडियम तियरा के प्रांगण में विकसित भारत संकल्प यात्रा सकुशल संपन्न

इसरो प्रमुख एस सोमनाथ बने विश्व के कीर्तिमान