राजकीय महाविद्यालय नौगढ़ में पंच दिवसीय रोवर्स/ रेंजर्स प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन

राजकीय महाविद्यालय नौगढ़ में पंच दिवसीय रोवर्स/ रेंजर्स प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन

नौगढ़- चंदौली : (जिला ब्यूरो चीफ मदन मोहन विश्वकर्मा  की रिपोर्ट)
 आज दिनांक 11 फरवरी 2023 को  राजकीय महाविद्यालय नौगढ़, चंदौली में पंच दिवसीय रोवर्स / रेंजर्स प्रशिक्षण का समापन समारोह के मुख्य अतिथि श्री आलोक कुमार, उप जिलाधिकारी नौगढ़, चंदौली, प्राचार्य डॉ रमेश कुमार सिंह, राबर्ट्सगंज सांसद प्रतिनिधि श्री रमेश केसरी एवं अन्य अतिथियों द्वारा रोवर्स/ रेंजर्स के छात्र- छात्राओं द्वारा बनाए गए तम्बूओं एवं पूलो इत्यादि के निरीक्षण से प्रारंभ हुआ। 

जिसके विजेता टोलियों को  तथा प्रशिक्षण के दौरान अन्य गतिविधियों में प्रथम, द्वितीय, तृतीय का स्थान पाने वाले छात्र- छात्राओं को उपजिलाधिकारी द्वारा मेडल देकर सम्मानित किया गया। इसके पूर्व मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी, नौगढ़, प्राचार्य एवं अन्य अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया। तदोपरांत रोवर्स/ रेंजर्स के प्रशिक्षुओं ने आकर्षक गीत संगीत का कार्यक्रम प्रस्तुत किया । उपजिलाधिकारी ने अपने उद्बोधन  में छात्र छात्राओं को पूर्ण अनुशासन में रहकर विभिन्न शैक्षणिक एवं शिक्षणेत्तर क्रियाकलापों में भाग लेने के माध्यम से अपनी कार्यकुशलता बढ़ाने के लिए प्रेरित किया तथा कैंप के प्रशिक्षु छात्र- छात्राओं द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम की सराहना की। इस क्रम में प्राचार्य डॉ रमेश कुमार सिंह ने छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण के माध्यम से सीखे गए आदर्शों एवं जीवन मूल्यों को अपनाने और देश का जिम्मेदार नागरिक बनने का आह्वान किया। पुरस्कार निपुण की गुंजा केसरी, निशा, निधि दूबे, खुशबू , महेश, अजय आदि ने प्राप्त किया।
 कार्यक्रम का संचालन डॉ० पंकज कुमार शुक्ल तथा धन्यवाद ज्ञापन श्री रमेश चंद्र ने किया।
 इस अवसर पर समस्त प्राध्यापक गण, अतिथिगण, कर्मचारी गण एवं रोवर्स रेंजर्स तथा महाविद्यालय के अन्य छात्र- छात्राएं उपस्थित रहीं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सोनभद्र के परिषदीय विद्यालयों में राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ की टीम ने की गुणवत्ता को जांच

विशिष्ट स्टेडियम तियरा के प्रांगण में विकसित भारत संकल्प यात्रा सकुशल संपन्न

इसरो प्रमुख एस सोमनाथ बने विश्व के कीर्तिमान