जलमग्न पुलिया से निकालने के लिए ग्रामीण मजबूर

करमा  सोनभद्र 
सोनभद्र के पसही कलाॅ गांव में बने रेलवे पुल में बारिश के दिनों में लबालब पानी भर जाता है ऐसी स्थिति में थोड़ा भी पानी बरसने के बाद ग्रामीणों के लिए आवागमन की समस्या बन जाती है ग्रामीणों का कहना है कि इससे अच्छा तो हमारे लिए पहले ही था कि कम से कम हम लोग रेलवे लाइन के ऊपर से ही  ट्रेन देखकर आते जाते थे अब तो इस पुलिया में से आने जाने में थोड़ा भी अगर पानी बरस जाए तो मुसीबत का सामना करना पड़ता है आए दिन दोपहिया वाहन साईकिल या मोटरसाइकिल वाले पुलिया में गिर जाते हैं।
       इस रेलवे पुलिया में पानी हमेशा भरा रहता है लिहाजा अगर किसी को पैदल जाना है तो मजबूरन वह पुलिया के बगल से होकर और रेलवे लाइन के ऊपर से ही रेलवे लाईन पार होता है लेकिन दोपहिया वाहन जैसे साईकिल या मोटरसाईकिल वाले लोग तो पुलिया में से ही जाने को मजबूर रहते हैं कभी-कभी कोई गिर भी जाता है ऐसे में चोट भी आ जाती है ग्रामीणों ने बताया कि संभवत हो ना हो कभी इस पुलिया में से आने - जाने के कारण किसी बड़ी मुसीबत का सामना करना पड़े क्योंकि बारिश के दिनों में पानी में जहरीले जीव भी हो सकते हैं ऐसी स्थिति में दहशत बना रहता है।
        ग्रामीणों ने कहा की हम शासन से इस बारे में सहयोग चाहते हैं सहयोग के रूप में रेलवे पुलिया के ऊपर बगल से रेलवे लाइन के ऊपर से जाने के लिए दो पहिया वाहन और पैदल वालों के लिए रास्ता बनाया जाना चाहिए जिससे हम लोगों को सिर्फ और सिर्फ बरसात में आने - जाने में सुविधा हो सके।
 

   -ब्लॉक ब्यूरो चीफ गोविन्द प्रसाद पाण्डेय की रिपोर्ट 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सोनभद्र के परिषदीय विद्यालयों में राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ की टीम ने की गुणवत्ता को जांच

विशिष्ट स्टेडियम तियरा के प्रांगण में विकसित भारत संकल्प यात्रा सकुशल संपन्न

इसरो प्रमुख एस सोमनाथ बने विश्व के कीर्तिमान