मनरेगा की बकाया मजदूरी को लेकर अमदहा चरणपुर मजदूरों ने ब्लॉक मुख्यालय का किया घेराव

नौगढ़  चंदौली  
       जनपद चंदौली के नक्सल प्रभावित क्षेत्र नौगढ़ में मनरेगा की बकाया मजदूरी को लेकर मजदूरों ने ब्लॉक मुख्यालय पर प्रदर्शन किया मंगलवार को महिला स्वास्थ्य अधिकार मंच के बैनर तले अमदहा चरनपुर एवं भगेलपुर  के मजदूरों ने मंच की लीडर रामरति के नेतृत्व मैं बकाया मजदूरी को लेकर जमकर हंगामा किया मंच की रामरति ने बताया कि 29 अप्रैल से 7 मई 2020 तक डीह बाबा से मलेवर  मार्ग तक  कच्ची सड़क का  निर्माण  कार्य 250 मजदूरों ने किया है और 12 मई से 16 मई 2020 केसा के घर से भगेलपुर मेन रोड तक कच्ची सड़क निर्माण कार्य में 250 मजदूरों ने काम किया एवं 20 दिसंबर से 31 दिसंबर 2019 तक और 4 जनवरी 2020 से 29 जनवरी 2020 तक पक्की सड़क की पटरी का मरम्मत कार्य अमदहा से अमावस यादव के घर तक 80 मजदूरों ने काम किया है जिसका पैसा अभी तक नहीं मिल पाया है तथा लॉकडाउन के दौरान भी 22 मई से 4 जून 2020 तक रामनरेश पुत्र गोविंद के खेत का समतलीकरण कार्य 31 मजदूरों ने किया इसके अलावा बदन पुत्र फेकू के खेत का समतलीकरण हुआ है लेकिन अभी तक मजदूरों की मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया।
       इस संबंध में शांति केबली रामसनेही आदि लोग बताएं की लॉकडाउन के दौरान कराए गए कार्य का भी भुगतान नहीं हो पाए जिससे मजदूर भुखमरी के कगार पर हैं इसके लिए कई बार जिम्मेदार लोगों को अवगत कराया गया लेकिन मजदूरी नहीं मिलीलोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए बताया कि यदि शीघ्र भुगतान नहीं किया गया तो हम सब ग्रामीण ब्लॉक मुख्यालय पर अनशन के लिए बाध्य होंगे। इसके जिम्मेदार शासन प्रशासन होगी।
      इस दौरान तारा, लीलावती, गीता, सोना, तेतरी, हनीफ, विजय, रामचरण व शंकर सहित सैकड़ों लोगों ने खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन देकर अपनी समस्या अवगत कराया।


                     - मदन मोहन की रिपोर्ट 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सोनभद्र के परिषदीय विद्यालयों में राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ की टीम ने की गुणवत्ता को जांच

विशिष्ट स्टेडियम तियरा के प्रांगण में विकसित भारत संकल्प यात्रा सकुशल संपन्न

इसरो प्रमुख एस सोमनाथ बने विश्व के कीर्तिमान