विकास क्षेत्र नौगढ़ चंदौली के औराही गाँव में कोविड- 19 के बैनर तले किया गया जागरूकता बैठक

नौगढ़ - चंदौली 

    ग्राम्या संस्थान व एक साथ अभियान के अंतर्गत विकास क्षेत्र नौगढ़ के औराही गांव में आज सोमवार को समानता साथियों के साथ बैठक किया गया जिसमें कोविड-19 पर चर्चा कर लोगों को उसके लक्षण और रोकथाम पर विस्तृत चर्चा हुई जिसमें समानता साथी रमेश जी ने समर्थन जताते हुए कहा कि इस वैश्विक महामारी से बचने का एकमात्र उपाय है कि हम सब साफ सफाई वह शारीरिक दूरी बनाकर अपने आप को सुरक्षित कर पाए और अपने परिवार को भी सुरक्षित देख पाएं या हम सबका दायित्व बनता है संस्थान के त्रिभुवन जी ने बताया इस संकट की घड़ी में हम सब को एक दूसरे का सहयोग करना अति आवश्यक है इसके बाद  जेंडर भेदभाव पर चर्चा करते हुए मदन मोहन ने कहा कि  हम कहां - कहां भेदभाव कर जाते हैं इसका आकलन भी करना मुश्किल हो जाता है जिससे परिवार में सामंजस्य आ जाने के कारण परिवार में तनाव  ईर्ष्या और विचारों में काफी  बदलाव आने लगता है जिससे महिलाओं के साथ भेदभाव हिंसा होने लगती है जो सर्वथा अन्याय पूर्ण है समानता साथी विजय भास्कर जी ने बताया यदि हम सब अपने परिवार में बिना भेदभाव किए मिलजुल कर काम करें तो परिवार में हिंसा खुशी आ जाएगी और परिवार में शांति का माहौल हो सकता है इसके लिए हमें अपने विचार बदलने होंगे चर्चा के दौरान यह भी कहा गया कि एक दूसरे का सम्मान करें इसके लिए हम पुरुषों को अपनी नजरिया बदलनी  होगी बैठक में रमेश, विजय भास्कर, शशांत, दिनेश, शिव शंकर ,प्रदीप ,सुबाश, राम सुरत ,रामदास ,अजय, मुसाफिर,  शरीफ, बिरंजी, शिकावती, उर्मिला, इत्यादि लोग शामिल रहे।

   
                         - मदन मोहन की रिपोर्ट 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सोनभद्र के परिषदीय विद्यालयों में राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ की टीम ने की गुणवत्ता को जांच

विशिष्ट स्टेडियम तियरा के प्रांगण में विकसित भारत संकल्प यात्रा सकुशल संपन्न

इसरो प्रमुख एस सोमनाथ बने विश्व के कीर्तिमान