नकली कंपनी के बीज रखने के आरोप में तीन दुकानों को मिली नोटिस , सात का लाइसेंस निरस्त

सोनभद्र 
      जिलाधिकारी के निर्देश पर सोमवार को जिला कृषि अधिकारी द्वारा टीम गठित कर रावर्ट्सगंज , शाहगंज , घोरावल , चतरा सहित बीज व्यवसाई दुकानो पर छापेमारी की गई । इस दौरान 7 दुकान पर नकली कंपनी  के बीज वितरण करने पर लाइसेंस निलंबित किया गया । 3 दुकानदारों को नोटिस देते हुए 34 नमूनों को एकत्र किया गया । जिला कृषि अधिकारी पीयूष राय ने बताया कि जिले के सभी धान बीज थोक विक्रेता व फुटकर विक्रेता के दुकानों पर जांच पड़ताल के लिए टीम गठित कर क्षेत्र में भेज दी गई है । सोमवार को रावटर्सगंज , शाहगंज , घोरावल , चतरा स्थित दुकानों पर औचक निरीक्षण व छापेमारी दौरान दूकान के बीच प्रणाली में नंबर दो के बीच पाए जाने पर 7 दुकानों को लाइसेंस निलंबित कर दिया गया । वहीं कंचन , ज्योति , एग्रो इंडस्ट्रीज की सफेद मोती तिल बीज बिक्री को प्रतिबंधित किया गया । इस दौरान 3 दुकानों को नोटिस देते हुए 34 नमूने को गृहीत किया गया । इस दौरान सभी बीज व्यवसायियों को निर्देशित किया गया कि अपने दुकानों पर स्टाक रजिस्टर , रसीद विवरण , रजिस्टर रेट सूची के बिना मिले तो उनके उपर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।


             -गोविन्द प्रसाद पाण्डेय की रिपोर्ट 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सोनभद्र के परिषदीय विद्यालयों में राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ की टीम ने की गुणवत्ता को जांच

विशिष्ट स्टेडियम तियरा के प्रांगण में विकसित भारत संकल्प यात्रा सकुशल संपन्न

इसरो प्रमुख एस सोमनाथ बने विश्व के कीर्तिमान