भीड़ - भाड़ वाले कार्यालयों में बनेगा कोविड हेल्प डेस्क

सोनभद्र 

जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने नोवेल कोरोना वायरस ( कोविड -19 ) के संक्रमण से बचाव के सम्बन्ध में जिले के सभी कार्यालयाध्यक्षों को आवश्यक दिशा - निर्देश देते हुए कहा है कि सभी विभागों के कार्यालयाध्यक्ष जहाँ ज्यादा तादात में नागरिक आते हैं , उन कार्यालयों में कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना कर लिया जाय।जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने बताया कि इस “ कोविड हेल्प डेस्क " के जरिये कार्यालय में आने वाले कर्मचारियों , अधिकारियों व आम लोगों की स्क्रीनिंग की जायेगी । स्क्रीनिंग के लिए " कोविड हेल्प डेस्क " पर तैनात कार्मिक के पास जरूरी इस्टूमेन्ट भी उपलब्ध होंगें । “ कोविड हेल्प डेस्क " पर कार्मिकों की तैनाती निर्धारित रोस्टर के मुताबिक करेंगें ।‌ तैनात कार्मिक नियमित रूप से मास्क , ग्लब्स पहनेंगें । " कोविड हेल्प डेस्क " पर सेनिटाइजर , थर्मल स्कैनर , पल्स आक्सीमीटर की उपलब्धता सुनिश्चित की जायेगी । आने वाले लोगों से सम्पर्क करते समय दो गज दूरी यानी सामाजिक दूरी बनाये रखते हुए लक्षण पाये जाने पर स्वास्थ्य परीक्षण के लिए भेजा जायेगा । आक्सीजन सेचुरेशन की जॉच पल्स आक्सीमीटर से की जायेगी , जिसकी रीडिंग 94 प्रतिशत से कम आने पर स्वास्थ्य विभाग को संदर्भित किया जायेगा।प्रत्येक प्रयोग के बाद पल्स आक्सीमीटर को हाईड्रोजन प्राक्साइज से भी विसंक्रमित किया जायेगा । स्क्रीनिंग के दौरान अगर किसी व्यक्ति में खाँसी , बुखार , सॉस लेने में तकलीफ तथा गले में खास हो तो इसकी सुचना राज्य टोल फ्री नम्बर - 1800-180 5145 या जनपदीय नियंत्रण कक्ष को दिया जायेगा । " कोविड हेल्प डेस्क " पर तैनात कार्मिक द्वारा आरोग्य सेतु ऐप को डाउनलोड करने के लिए लोगों को जागरूक किया जायेगा । तैनात कर्मीक द्वारा कार्यालय में दाखिल होने वाले सभी लोगों के हाथों को सेनिटाइज्ड कराया जायेगा । जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए एहतियातन उपायों और सावधानियों को अपनाकर अर्थात् मास्क का प्रयोग व सामाजिक दूरी का पालन करते हुए संक्रमण से बचा जा सकता है।जिलाधिकारी ने शासनादेशानुसार कार्यालय आदेश जारी करके स्वास्थ्य विभाग के साथ ही अन्य सभी विभागों से " कोविड हेल्प डेस्क ” की स्थापना की सूचनाएं प्राप्त कर , सूचना फोटो के साथ जिला सूचना कार्यालय , सोनभद्र को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये हैं।जिलाधिकारी ने जिले के सभी कार्यालयाध्यक्षों को निर्देशित किया है कि जिन कार्यालयों में आने जाने वालों की संख्या ज्यादा है , वे शासनादेशानुसार लोक कल्याण की भावना से अपने - अपने कार्यालय परिसर के प्रवेश द्वार के निकट " कोविड हेल्प डेस्क " की स्थापना कराना सुनिश्चित करेंगें । स्थापित किये जाने की जानकारी मुख्य चिकित्साधिकारी अथवा मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा नामित जिम्मेदार अधिकारी को उपलब्ध कराने के साथ ही जिला सूचना कार्यालय के ई - मेल आई. डी. nicdioosonbhadra@gmail.com or a fatal सूचना कार्यालय के नेसार अहमद के वाट्स नम्बर - 9450160337 तथा जिला कन्ट्रोल रूम के वाट्स नम्बर - 8840127440 तथा कन्ट्रोल रूम के टेलीफोन नम्बर - 05444-222384 पर भी उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाय। उक्त जानकारी सूचना विभाग के नेसार अहमद ने दी।


     - ब्लॉक ब्यूरो चीफ गोविन्द प्रसाद पाण्डेय की रिपोर्ट

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सोनभद्र के परिषदीय विद्यालयों में राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ की टीम ने की गुणवत्ता को जांच

विशिष्ट स्टेडियम तियरा के प्रांगण में विकसित भारत संकल्प यात्रा सकुशल संपन्न

इसरो प्रमुख एस सोमनाथ बने विश्व के कीर्तिमान