संदेश

छत्रपति शिवाजी : सुधीर श्रीवास्तव

चित्र
छत्रपति शिवाजी : सुधीर श्रीवास्तव माता जीजाबाई पिता शाह जी के घर उन्नीस फरवरी  सोलह सौ तीस को शिवनेरी, महाराष्ट्र के मराठा परिवार में जन्मा था एक बालक महान नाम मिला शिवाजी था। माता धार्मिक और वीरांगना थीं रामायण, महाभारत और महापुरुषों की कहानियां सुनाया करती थीं दादा कोणदेव जी ने उनको युद्ध कौशल का ज्ञान दिया   राष्ट्रप्रेमी, कर्त्तव्य परायण ,कर्मठ  योद्धा शिवाजी को बनाया। कहते हैं कि पूत के पांव  पालने में ही दिखने लगते हैं, नेतृत्व के गुण उन बच्चों में  बचपन के खेलकूद में दिखते हैं, नेता बन कर शिवाजी बच्चों संग किला जीतने का खेल खेला करते थे। युवा शिवाजी ने कर दिया  सोलह साल की उम्र में ही पूणे तोरण दुर्ग फतेह कर बड़ा कमाल। बीजापुर शासक आदिलशाह ने तब उन्हे पकड़ने का गुप्त प्लान किया तैयार शिवाजी तो हाथ नहीं आए  पिता शाहजी गिरफ्तार हुए। हिम्मत वाले शिवाजी ने तब अपना दिमाग चलाया, छापेमारी की युद्ध नीति से पिता  को आजाद करवाया। पुरंदर और जावेली किलों पर   शिवाजी ने जब पुरंदर और जावेली किलों पर कब्जा कर लिया, औरंगजेब ने फिर नई योजना तैयार किया। भेज जयसिंह, दिलीप खान को  औरंगजेब

आई-आई शुभ तिथि आई : प्रतिभा जैन

चित्र
आई-आई शुभ तिथि आई : प्रतिभा जैन  आई-आई शुभ तिथि आई कुंडलपुर का समोशरण देख आँखिया चकराई एक हजार आठ पिछि आई जनता की गितनी कर ना पाई हवा मदहोश हुई इत्र काम न आई तारीख़ सुन  फूली न समाई  कुंडलपुर का देख अनोखा नज़ारा, गिनीज़ बुक में नाम तुम्हारा -प्रतिभा जैन टीकमगढ़, मध्यप्रदेश

आइये पढ़ते हैं मीरा भारती जी द्वारा लिखी रचना- महाप्रसाद ऋतुराज का

चित्र
आइये पढ़ते हैं मीरा भारती जी द्वारा लिखी रचना- महाप्रसाद ऋतुराज का                  ऋतुराज  प्रातः यह उपवन कुछ ऐसा हर्षित  है, ऋतुराज रूप को, प्रभु-नेह स्पर्शित हैं।  निसर्ग में ऋतुपति, जैसे, वाकपति-मन  से ईश-भाव की, पावन-अभिव्यक्ति।  ऋतुओं में बसंत कह कर जगदीश मानते, ऋतुपति को, स्व- प्रसाद-युक्त निजस्व।  सदा नवल, निर्मल ज्योतिर्मय, ऋतुराज हैं, उनके महामन का, महाप्रसाद।  ऋतुराज-निसर्ग के भाव में, स्थित मनु  हैं  आत्मरूप।  वेदना भी जैसे, आनंद-रूप होती।  सुख-दुःख के द्वंद्व से परे, ऋतुपति-निसर्ग से, मिलन है, इस मनु-जीवन  का  अमर  उपहार।  प्रकृति में नहीं है अहंकार कहीं,  इसलिए है, सौंदर्य - श्रृंगार।  हे मनुपुत्र, ईश-भावी मन, है वसंत का सत-आनंद।  अहं के मूल से, मन-आत्म को करें विलग।  आशा-भक्ति के  मिलन में है, निसर्ग-आनंद उत्सव-संयोग।   -मीरा भारती  पुणे, महाराष्ट्र

विश्वकर्मा समाज को भागीदारी के सवाल पर सपा और कांग्रेस ने किया निराश : अशोक कुमार विश्वकर्मा

चित्र
विश्वकर्मा समाज को भागीदारी के सवाल पर सपा और कांग्रेस ने किया  निराश : अशोक कुमार विश्वकर्मा वाराणसी : (अरुण कुमार गुप्ता की रिपोर्ट) आज दिनांक 10 फरवरी 2022 को  ऑल इंडिया यूनाइटेड विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार विश्वकर्मा ने लोहटिया स्थित अपने निवास पर पत्रकारों से रूबरू होते हुए मौजूदा चुनाव में सपा और कांग्रेस पार्टी द्वारा विश्वकर्मा समाज के किसी भी उम्मीदवार को टिकट न दिए जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने उम्मीदवारों की घोषणा करते हुए जातीय समीकरण का विशेष ध्यान रखा, जहाँ सभी जातियों को समुचित भागीदारी दी गई।  वहीं विश्वकर्मा समाज की अनदेखी करते हुए घोर उपेक्षा की गई। जिससे समाज में निराशा और आक्रोश है। उन्होंने कहा विश्वकर्मा समाज के लोगों ने अन्य दलों के उपेक्षात्मक रवैये से क्षुब्ध होकर हजारों की संख्या में कांग्रेस पार्टी में शामिल होकर विश्वास जताते हुए भरोसा किया था। लेकिन कांग्रेस पार्टी ने समाज की उपेक्षा करके विश्वकर्मा समाज के भरोसे को चकनाचूर किया है। जिससे समाज आहत है। उन्होंने कह

शिकसा परिवार ने स्वर कोकिला को दिया श्रद्धांजलि

चित्र
शिकसा परिवार ने स्वर कोकिला को दिया श्रद्धांजलि  ( तेरे बिना भी क्या जीना ..कार्यक्रम द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित किया)     दुर्ग, छत्तीसगढ़ :                शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में हमारे देश के स्वर कोकिला भारतरत्न लता मंगेशकर जी के आकस्मिक निधन पर श्रद्धाजंली अर्पित करने  आनलाइन  श्रद्धाजंली सभा:- तेरे बिना भी क्या जीना . कार्यक्रम का आयोजन संयोजक डॉ.शिवनारायण देवांगन "आस" के संयोजन में व सूरज श्रीवास लोक गायक व संरक्षक शिकसा छत्तीसगढ़ के अध्यक्षता में संपन्न हुआ।                 सर्वप्रथम संयोजक डॉ. शिवनारायण देवांगन"आस" ने स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी के आकस्मिक निधन को देश के लिये बहुत बड़ी क्षति बताया जिसका जगह कोई नही ले सका न कभी ले सकेगा।                    तदपश्चात प्रातांध्यक्ष  कौशलेन्द्र पटेल, महासचिव जितेन्द्र कुमार रत्नाकर, संगठन मंत्री महेत्तर लाल देवांगन, प्रवक्ता-घनश्याम प्रसाद श्रीवास, मीडिया प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार श्रवण, प्रातांध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ लक्ष्मी करियारे, जांजगीर जिलाध्यक्ष विजय प्रधान,कोरिया जि

शिकसा द्वारा बसंतोत्सव "मां ज्ञान दायिनी ज्ञान दे .. का हुआ आयोजन

चित्र
शिकसा द्वारा बसंतोत्सव "मां ज्ञान दायिनी ज्ञान दे .. का हुआ आयोजन       दुर्ग, छत्तीसगढ़ :          शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में हमारे देश के कला व संस्कृति के संर्वधन हेतु  व पहचान दिलाने  के बसंत पंचमी के अवसर पर  आनलाइन बसंतोत्सव "मां ज्ञान दायिनी ज्ञान दे . कार्यक्रम का आयोजन संयोजक डॉ शिवनारायण देवांगन "आस" के संयोजक में व सूरज श्रीवास लोक गायक व संरक्षक शिकसा छत्तीसगढ़ के अध्यक्षता में संपन्न हुआ।                     कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती वंदना- एस.वीणा पटेल शिक्षिका प्रयास विद्यालय रायपुर व राजगीत- सुनीता साहू-सहायक शिक्षक बेल्हा बिलईगढ बलौदाबाजार ने प्रस्तुत कर किया ।                     सर्वप्रथम संयोजक डॉ. शिवनारायण देवांगन "आस" ने बसंत पंचमी पर प्रकाश डालते हुए जानकारी दिया।           तदपश्चात अध्यक्ष कौशलेन्द्र पटेल, महासचिव जितेन्द्र कुमार रत्नाकर, संयुक्त सचिव संजय कुमार मैथिल, संगठन मंत्री महेत्तर लाल देवांगन, प्रवक्ता-घनश्याम प्रसाद श्रीवास, प्रातांध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ लक्ष्मी करियारे, प्रचार म

05 -05 ली0 अवैध कच्ची शराब के साथ दो अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

चित्र
05 -05 ली0 अवैध कच्ची शराब के साथ  दो अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार  नौगढ़- चंदौली : (जिला ब्यूरो चीफ मदन मोहन की रिपोर्ट) दिनांक 01 फरवरी 2022 को  श्रीमान्  पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल जनपद  चन्दौली के आदेशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन श्री सुखराम भारती व क्षेत्राधिकारी नौगढ़ श्री शेष मणि पाठक के कुशल निर्देशन में प्र0नि0 नौगढ़ राजेश सरोज द्वारा थाना नौगढ़ पर गठित टीम द्वारा अपराधियों के विरूद्ध की जा रही अभिसूचना संकलन की कार्यवाही के क्रम में उ0नि0 राधाकृष्ण यादव मय हमराह टीम द्वारा क्षेत्र भ्रमण करते समय दो अलग-अलग जगहों क्रमशः देवशिला आश्रम मलेवर  से समय करीब 17.30 बजे   एक व्यक्ति को 05 ली0 अवैध  कच्ची शराब के साथ तथा शायंकालीन क्षेत्र भ्रमण करते समय विनायकपुर बन्धा से समय  करीब 19.40  बजे  एक व्यक्ति को 05 ली0 अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है  इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर क्रमशः मु0अ0सं0 18/2022 व 19/2022  धारा 60 उ0प्र0 आबकारी अधिनियम में पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी है ।  पंजीकृत मुकदमा का विवरण –  1.-  मु0अ0सं0 18/2022 व 19/2022  ध

हुआ स्वाधीन वतन : ओम प्रकाश श्रीवास्तव

चित्र
हुआ स्वाधीन वतन : ओम प्रकाश श्रीवास्तव पुण्य दिवस गाँधी जी का, करते हम सब मिलकर नमन। अथक प्रयास किया आपने  हुआ स्वाधीन तब अपना वतन। सोने की चिड़िया भारत को फिरंगियों ने निज अधीन  बनाया था। भारत की संस्कृति को भी दुष्टों ने अपने सामने झुकाया था। देख भारत की दशा और व्यथा दुखित हुआ अति गांधी सुभाष मन। अथक प्रयास किया आपने  हुआ स्वाधीन तब अपना वतन। स्वतंत्र कराने  भारत माता को गांधी ने सत्याग्रह असहयोग अपनाया। भगत सुभाष ने भी तब दुष्टों को उनकी भाषा में ही  था मजा चखाया। क्रांतिकारी सब ही उतर पड़े थे पाने को स्वतंत्रता किसी भी जतन। अथक प्रयास किया आपने  हुआ स्वाधीन तब अपना वतन। नमन करते हम सब सदा उन वीर शहीद देश के दीवानों को। हंसते-हंसते झूले फांसी पर और गाते रहे देश प्रेम के गानों को। ऐसे वीरों को नमन करे भारत माता और करे नमन उन्हें देवलोक  संग मदन। अथक प्रयास किया आपने  हुआ स्वाधीन तब अपना वतन। -ओम प्रकाश श्रीवास्तव ओम कानपुर, उत्तर प्रदेश 

प्रतिभा जैन जी द्वारा लिखी रचना - जन्मदिन

चित्र
प्रतिभा जैन जी द्वारा लिखी रचना - जन्मदिन  जन्मदिन  आज मेरा जन्मदिन है, लख बधाइयां हाज़रो दुआएं मिली कैसे उतारू अहसान मम्मी-पापा आज तुम ये  हसीन दुनियाँ में लाये मम्मी ने नज़र उतारी पापा ने चलना सिखया आप दोनों ने मिल कर  ये जहाँ दिखलाया आज मेरा जन्मदिन है भगवान तुझें आभार दु या मम्मी पापा को दु बोल भगवान किसे दु -प्रतिभा जैन टीकमगढ़, मध्यप्रदेश

मीरा भारती जी द्वारा लिखा संस्मरण-एक जन्म-दिवस, नन्हा जीवन

चित्र
मीरा भारती जी द्वारा लिखा संस्मरण- एक जन्म-दिवस, नन्हा जीवन महानगरी की सोसायटी में, खिड़की से बाहर अट्टालिकाओं के बीच से आती प्राची की रवि- किरणों को अपनी मधुर, मुस्कान से स्वर्गोपम बनाते, जन्म- दिवस मनाते बाल- गोपालों को आभास नहीं होता कि वे कल की सोसायटी के होंगे- ज्योति- स्तम्भ...८ वर्षीया 'चयनिका' की १२/१५ सखियां आमंत्रित हैं, उत्सव की प्रफुल्लित चहल-पहल के बीच नन्हीं जन्म- दिवस- परी अपनी एक संगिनी पिंकू से है रुष्ठ.. उसके ' दादा' के मित्र भी आमंत्रित अतिथि हैं.. अलिखित प्रलेख नियमानुसार, नन्हे अतिथि 2 बजे से 11बजे तक स्वेच्छा-पूर्वक आते, अपने प्रिय 'स्नैक्स'का आनंद लेते, सभी कमरे उनके रंगारंग कार्यक्रम से गुलजार रहते, निद्रा- स्वप्न- परी की मनुहार पर ही अपने नीडों में जाते. 'पिंकू' द्वारा डोरबेल बजाने के पूर्व ही दादी ने चयनिका को समझाया,खेल में खटपट होती, पर संधि करके प्यार की टाफियों के साथ खुशियां भी मनाई जाती हैं.. द्वार पर बाल- परिहास के बीच 'पिंक' करती प्रवेश, नन्ही अतिथि का हरा मास्क गुलाबी चिबुक पर झूलता, संभ्रांत नन्हीं

अदम्य साहसी और वीर पराक्रमी भी थे नेता जी : कवि विवेक अज्ञानी

चित्र
अदम्य साहसी और वीर पराक्रमी भी थे नेता जी : कवि विवेक अज्ञानी  अदम्य साहसी और वीर पराक्रमी भी थे, नेता जी ने अंग्रेजी शासन को झुकाया था  भारती के पूत ने अपने साथियों के संग, दुश्मन डायर, डलहौजी को हराया था  निज चतुराई व कुशलता से नेता जी ने  जापानी शासक हिटलर को मिलाया था  छटपटाते रहे उम्र भर अंग्रेज पर, कोई नेता जी सुभाष को छू भी ना पाया था  शौर्यवान बलवान गुणवान तेजवान, एकता अखंडता की तस्वीर थे नेता जी  जिसे कोई रोक सके ना कर सके सामना, राणा शिवा जी की वो समसीर थे नेता जी  अंग्रेजों के काल बने राष्ट्र के सपूत वीर, शत्रु के लिए कफ़न का चीर थे नेता जी  आज़ादी का युद्ध अंतिम तक लड़ते रहे, मैं तो कहूँगा की वीर वीर थे नेता जी  जान मान सम्मान अर्पण मातृभूमि पर  देश खातिर आपने सर्वस्व लूटा दिया  बनकर काल नाचे रिपु के कपाल पर, दुश्मन की सेना में हाहाकार मचा दिया  बनाई एक सेना जो वीरों को साथ लेकर, फ़िर अंग्रेजों की रूह तक को डरा दिया  आपको नमन हर हिंद का वासी करेगा, कैद से आज़ाद इन्हें आपने करा दिया  भारतीय स्वतंत्रता के नायक सुभाष जी, आइए नेता जी को प्रणाम भी तो कीजिए  मातृभूमि के खा

भारती रत्न सुभाष : मीरा भारती

चित्र
भारती रत्न सुभाष : मीरा भारती युवा-वीर सुभाष हैं, भारती के श्रृंगार, पिता ने तजी थी, उपाधि 'रायबहादुर' । विद्रोही आत्मज  लेते हैं आत्मसंकल्प, राष्ट्र-सेवा से इतर, गुण -धर्म  है स्वल्प ।  विदेश -सेवा चयनित, करें त्याग सत्वर, पितृआशीष, 'विचलित न हो, तेरा समर' ।   विश्व-साम्राज्य-विरोधी था, जिनका मुहिम, बापू-विचार प्रेरित होते, देते  सेवा सप्रेम।  होता गाँधी से विभेद, कांग्रेस से मोहभंग, करते रक्त लेकर, देश-मुक्ति से सत्संग।  सुभाष हों प्रथम, मुक्त फ़ौज-अभियानी, परंतप वे आतुर, सहज संवेगी-गतिमानी ।  बापू-मन के नेता, सुभाष  हैं  बहु-आयामी, किया यवन-स्तम्भ ध्वंस, माँ को दीसलामी।   भारती का आदेश, युवा-तनय करते पूर्ण, विदेश में बनी, स्वदेश-सरकार, भावपूर्ण।  क्रांतिवीर मंगल-जीवन, है समग्र-वांग्मय, 'रहनि' उज्जवल है, मृत्यु है, चिर-रहस्य्मय।     युग-मानस रखे उन्हें, देश-ध्वज में जीवंत, युवा-नेता उमंगी, देखें देश-हित में वसंत।  - मीरा भारती पुणे, महाराष्ट्र

नौगढ़ क्षेत्र के मझगांवा क्रय केंद्र पर पिछले 7 दिनों से धान के क्रय संबंधित किसानों के द्वारा धरना प्रदर्शन जारी, सरकार है मौन

चित्र
नौगढ़ क्षेत्र के मझगांवा क्रय केंद्र पर पिछले 7 दिनों से धान के क्रय संबंधित किसानों के द्वारा धरना प्रदर्शन जारी, सरकार है मौन नौगढ़- चंदौली : (जिला ब्यूरो चीफ मदन मोहन की रिपोर्ट) नौगढ़ क्षेत्र के मझगांवा क्रय केंद्र पर पिछले 7 दिनों से लगातार धान की खरीद हेतु किसान धरना दिए जा रहे हैं उधर प्रशासन के कोई भी अधिकारी, कर्मचारी इस धरने के संबंध में मौन है आखिर क्या वजह हो सकती है।  धरना प्रदर्शन के क्रम में आज दिनांक 3 जनवरी 2022 को भारतीय किसान यूनियन( भानु) जनपद चंदौली के जिला अध्यक्ष विकास पांडे के अध्यक्षता में उप जिलाधिकारी महोदय नौगढ़ को पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया  कि किसानों के धरना प्रदर्शन पर शासन, प्रशासन एवं संबंधित अधिकारियों के उपेक्षित व्यवहार से क्षुब्ध किसानों के द्वारा आंदोलन को कड़े रुख में परिवर्तन करने के संबंध में आवेदन किए कि किसानों की समस्याएं, धान क्रय केंद्र मझगांवा सहकारी समिति पर खाद, बीज, कीटनाशक दवाएं इत्यादि के समाधान हेतु 23 दिसंबर 2021 को श्रीमान जिला अधिकारी चंदौली को निवेदन पत्र दिया जा चुका है जिसकी सूचना के व

आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत पुलिस बल के द्वारा जंगलों एवं गावों में सघन काम्बिंग अभियान जारी

चित्र
आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत पुलिस बल के द्वारा जंगलों एवं गावों में सघन काम्बिंग अभियान जारी  नौगढ़ चंदौली : (जिला ब्यूरो चीफ मदन मोहन की रिपोर्ट) आज दिनांक 03.01.2022 को श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के नेतृत्व में श्रीमान प्र0नि0 राजेश सरोज नौगढ़ मय हमराहीगण, श्रीमान चौकी प्रभारी रामनयन यादव  चंद्रप्रभा, औरवाटांड मय पर्याप्त पुलिस बल व पीएसी फोर्स के साथ संयुक्त रूप से नक्सल गतिविधियों व आगामी विधान सभा चुनाव 2022 के दृष्टिगत ग्राम देवरीकला, नोनवट, कर्माबांध के संघन जंगलों व पहाड़ों  में काबिंग की गयी तथा ग्राम वासियों  व आने-जाने वाले राहगीरों से मिलकर वार्ता की गयी व समस्याओं के बारे में बातचीत किया गया। 

नौगढ़ में निवास करने वाले सभी आदिवासी जातियों को आदिवासी का दर्जा मिलें : अनिल पासवान

चित्र
नौगढ़ में निवास करने वाले सभी आदिवासी जातियों को आदिवासी का दर्जा  मिलें : अनिल पासवान   -गोंड व पनिका जाति के लोगों का जाति प्रमाण पत्र न बनना अन्यायपूर्ण है - पतालु गोंड  - ग्राम पंचायत व वन विभाग की जमीनों का सीमांकन कर विकास योजनाओं को लागू कराए सरकार -रामकृत कोल  नौगढ़- चंदौली : (जिला ब्यूरो चीफ मदन मोहन की रिपोर्ट)   नौगढ़ में निवास करने वाले सभी आदिवासी जातियों को आदिवासी का दर्जा दे सरकार उक्त बातें आज दिनांक 3 जनवरी 2022 को अखिल भारतीय खेल एवं ग्रामीण मजदूर सभा के बैनर तले नौगढ़ तहसील मुख्यालय पर एक दिवसीय धरने को संबोधित करते हुए भाकपा (माले) जिला सचिव कामरेड अनिल पासवान ने कही।                माले नेता अनिल पासवान ने कहा कि गोंड, पनिका, चेरो खरवार, सहित तमाम आदिवासी जातियों को सोनभद्र में आदिवासी का दर्जा मिला है तो नौगढ़ में क्यों नहीं?चुनाव लड़ने के लिए गोंड व पनिका जाति के लोगों का जाति प्रमाण पत्र बन सकता है तो हमेशा के लिए क्यों नहीं? नौगढ़ तहसील क्षेत्र के लहुराडीह, मझगावा, सुर्रा, जयमोहनी, विशेश्वरपुर, परसिया, बरवाडीह, परसहवां, लक्ष्मणपुर, बजरडीहा, पड़हवा,