विश्वकर्मा समाज को भागीदारी के सवाल पर सपा और कांग्रेस ने किया निराश : अशोक कुमार विश्वकर्मा

विश्वकर्मा समाज को भागीदारी के सवाल पर सपा और कांग्रेस ने किया  निराश : अशोक कुमार विश्वकर्मा

वाराणसी : (अरुण कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

आज दिनांक 10 फरवरी 2022 को  ऑल इंडिया यूनाइटेड विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार विश्वकर्मा ने लोहटिया स्थित अपने निवास पर पत्रकारों से रूबरू होते हुए मौजूदा चुनाव में सपा और कांग्रेस पार्टी द्वारा विश्वकर्मा समाज के किसी भी उम्मीदवार को टिकट न दिए जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने उम्मीदवारों की घोषणा करते हुए जातीय समीकरण का विशेष ध्यान रखा, जहाँ सभी जातियों को समुचित भागीदारी दी गई। 


वहीं विश्वकर्मा समाज की अनदेखी करते हुए घोर उपेक्षा की गई। जिससे समाज में निराशा और आक्रोश है। उन्होंने कहा विश्वकर्मा समाज के लोगों ने अन्य दलों के उपेक्षात्मक रवैये से क्षुब्ध होकर हजारों की संख्या में कांग्रेस पार्टी में शामिल होकर विश्वास जताते हुए भरोसा किया था। लेकिन कांग्रेस पार्टी ने समाज की उपेक्षा करके विश्वकर्मा समाज के भरोसे को चकनाचूर किया है। जिससे समाज आहत है। उन्होंने कहा मौजूदा दौर में सवण॓ बनाम अति पिछड़ा वर्ग के राजनीतिक वर्चस्व की लड़ाई में विश्वकर्मा समाज का राजनीतिक भविष्य मझधार में है। सभी दलों ने इस समाज का सिर्फ वोट के लिए इस्तेमाल किया है। उन्होंने कहा कि महासभा ने यह फैसला किया है कि जाति धर्म के इस चुनावी महासमर में प्रदेश के किसी भी विधानसभा में विश्वकर्मा समाज का उम्मीदवार होगा उसे दलगत भावना से ऊपर उठकर समाज के लोग वोट करेंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सोनभद्र के परिषदीय विद्यालयों में राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ की टीम ने की गुणवत्ता को जांच

विशिष्ट स्टेडियम तियरा के प्रांगण में विकसित भारत संकल्प यात्रा सकुशल संपन्न

इसरो प्रमुख एस सोमनाथ बने विश्व के कीर्तिमान