संदेश

शिक्षा/ उत्तर प्रदेश लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सम्पन्न हुआ माता उन्मुखीकरण एवं प्रवेशोत्सव कार्यक्रम

चित्र
सम्पन्न हुआ माता उन्मुखीकरण एवं प्रवेशोत्सव कार्यक्रम सोनभद्र : (जिला ब्यूरो चीफ पवन कुमार की रिपोर्ट) आज दिनांक 10अप्रैल 2024 को  प्राथमिक विद्यालय बढ़ौली राबर्ट्सगंज, सोनभद्र पर माता उन्मुखीकरण एवं  प्रवेशोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया  कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया  नव प्रवेशित बच्चों का तिलक लगाकर मुंह मीठा करते हुए माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। साथ ही निःशुल्क पाठ्यपुस्तक एवं गणवेश वितरण किया गया सरस्वती वंदना के बाद ए आर पी हृदेश जी  ने उपस्थित सभी माताओं को बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में आधारभूत साक्षरता के प्रथम सोपान के रूप में पूर्व प्राथमिक शिक्षा को चिन्हित किया गया है। और  पूर्व बाल्यावस्था  एवं देखभाल शिक्षा बच्चों (3 से 6 वर्ष) को विकास के आरंभिक वर्षों के दौरान स्वास्थ्य, पोषण, देखभाल और सीखने के अवसर उपलब्ध कराती है। संबंधित आयुवर्ग के बच्चे सबसे अधिक अपनी माता से भावानात्मक रूप से जुड़े रहते हैं। उक्त को ध्यान में रखते हुए बच्चों के समग्र विकास बच्चों की प्रथम शिक्षिका माता को बच्चों के प

प्राथमिक विद्यालय बहुआर में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया वार्षिकोत्सव एवं विदाई समारोह

चित्र
प्राथमिक विद्यालय बहुआर में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया वार्षिकोत्सव एवं विदाई समारोह  राबर्ट्सगंज, सोनभद्र : (जिला ब्यूरो चीफ पवन कुमार की रिपोर्ट)  दिनांक 30/3/2024, दिन शनिवार को प्राथमिक विद्यालय बहुआर शिक्षा क्षेत्र राबर्ट्सगंज पर धूमधाम से वार्षिकोत्सव मनाया गया।  हृदेश कुमार सिंह के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तत्पश्चात बच्चों द्वारा सरस्वती गीत और स्वागत,गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम को और आकर्षक बनाते हुए बच्चों द्वारा रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान के द्वारा बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु पाठ्य सहगामी क्रिया कलापों के आयोजन की सराहना किया गया और बताया गया की इस तरह के आयोजन से अभिभावकों का भी विद्यालय से जुड़ाव होता है। एआरपी ने उपस्थित अभिभावकों को शिक्षा के महत्व से अवगत कराते हुए बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने की अपील अभिभावकों से की, साथ हीं निपुण भारत मिशन के अंतर्गत संचालित गतिविधियों से भी अभिभावकों को अवगत कराया गया। डीबीटी के माध्यम से प्रेष

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रांगण में सम्पन्न हुई विकसित भारत संकल्प यात्रा

चित्र
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रांगण में सम्पन्न हुई विकसित भारत संकल्प यात्रा सोनभद्र : (जिला ब्यूरो चीफ पवन कुमार की रिपोर्ट)  दिनांक 18 जनवरी  2024 को  डायट परिसर  के प्रांगण में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री माननीय श्री रविन्द्र जायसवाल  जी एवं सांसद महोदय जी के निर्देशन में किया गया।  कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। इस अवसर पर आदरणीय जिलाधिकारी महोदय एवं ब्लाक प्रमुख राबर्ट्सगंज,की भी गारिमामयी उपस्थिति रही इस कार्यक्रम में  विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित विभागीय स्टॉलो की प्रस्तुति सहित लाभार्थियों को प्रमाण पत्र व  उपहार प्रदान किए गए।  इस मौके पर बेसिक शिक्षा विभाग राबर्ट्सगंज ने भी अपना TLM  स्टॉल लगाया और  प्राथमिक विद्यालय उरमौरा राबर्ट्सगंज के निपुण विद्यार्थियों को प्रभारी मंत्री  महोदय द्वारा प्रमाण पत्र और कम्पोजिट विद्यालय गडौरा राबर्ट्सगंज के दो छात्राओं को साइकिल देकर उत्साहवर्धन किया गया। स्टॉल को

कौन लगाएगा शतक एक अनुठा नवाचार : डॉ बृजेश महादेव

चित्र
कौन लगाएगा शतक एक अनुठा नवाचार : डॉ बृजेश महादेव  सोनभद्र : (जिला ब्यूरो चीफ पवन कुमार की रिपोर्ट) पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय पल्हारी नगवां सोनभद्र पर शिक्षक डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह "महादेव" द्वारा विगत दश वर्षों से कौन लगाएगा शतक प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें प्रत्येक सही जबाब पर बच्चों को सौ पैसे से लेकर सौ रूपए तक का पुरस्कार दिया जाता है। बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर निर्वाण दिवस के अवसर पर सत्यजीत सिंह कमरों कक्षा 7 ने लगाया शतक और साथ ही सुषमा कक्षा 8 उप विजेता रही। दर्जनों बच्चे लाभान्वित हुए। डॉ बृजेश ने बताया कि यह प्रतियोगिता आफलाइन और आनलाइन संचालित है जो बच्चों के बौद्धिक क्षमता बढ़ाने में सहायक है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सोनभद्र नवीन कुमार पाठक के आदेशानुसार विद्यालय में बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर के निर्वाण दिवस कार्यक्रम में सर्वप्रथम भारत रत्न बाबा साहब डॉ0 भीमराव अंबेडकर का 67 वा परिनिर्वाण दिवस दिनांक 6 दिसंबर 2023 को  श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। इस अवसर पर जय प्रसाद चौरसिया, दीपक मौर्य, पवन सिंह, शिवशंकर, रमेश, उर्मिला देवी स

बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु बाल सभा का किया गया आयोजन

चित्र
बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु बाल सभा का किया गया आयोजन  सोनभद्र : (जिला ब्यूरो चीफ पवन कुमार की रिपोर्ट) आज दिनांक 27 नवम्बर 2023 को शासन के दिशा-निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी सोनभद्र  के आदेशानुसार जिला बाल संरक्षण अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा के नेतृत्व में ग्राम एवं नगर पंचायत स्तर पर बाल सभा का किया गया आयोजन जिला बाल संरक्षण अधिकारी ने बताया कि  महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान 4-0 की हर माह की अलग-अलग थीम है । नवम्बर माह की थीम – मानसिक स्वास्थ्य तथा मनोसामाजिक मुद्दों से सुरक्षा और सपोर्ट तय की गयी है । इसी के तहत बाल सभा का लक्ष्य बच्चों व किशोरों में होने वाले मानसिक और भावनात्मक परिवर्तनों के बारे में उनमें, उनके परिवार व समुदाय के बीच अधिकारियों के जरिये सीधे सभा/ संवाद कर जागरूकता को बढ़ावा देना है । इसके अलावा मानसिक समस्याओं जैसे-तनाव, अवसाद के लक्षणों, उनके व्यवहारिक, शारीरिक व भावनात्मक संकेतों की पहचान की जायेगी । सभा/संवाद के दौरान अगर अधिकारियों को लगता है कि किसी किशोर या बच्चे को पुनर्वास की जरूरत

पल्हारी में बाल संसद ने किया अधिकार कैम्पेन का आयोजन

चित्र
पल्हारी में बाल संसद ने किया अधिकार कैम्पेन का आयोजन सोनभद्र : (जिला ब्यूरो चीफ पवन कुमार की रिपोर्ट) पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय पल्हारी नगवा सोनभद्र पर साप्ताहिक बाल अधिकार कैम्पेन का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम राज्य परियोजना निदेशक के आदेशानुसार पावर एंजल एवं बाल संसद के नेतृत्व में प्रत्येक बच्चे के लिए समानता समावेशन थीम पर आधारित हर बच्चे के लिए हर अधिकार कैम्पेन  का आयोजन 18 से 25 नवम्बर तक किया गया, जिसका संचालन डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह महादेव ब्लॉक स्काउट मास्टर नगवा सोनभद्र ने किया।  प्रथम दिन बच्चों के लिए बनाए गए कानून और योजनाओं पर अतिथि वक्ता द्वारा चर्चा की गई। दूसरे दिन बाल अधिकार पर प्रश्नोत्तरी व विविध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। तीसरे दिन खेल दिवस व स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के रूप में मनाया गया। चौथे दिन स्काउट गाइड की गतिविधियों के साथ मीना मंच व बाल संसद द्वारा नाटक का आयोजन हुआ। पांचवें दिन बाल मेला व कला प्रदर्शनी लगाई गई। छठवें दिन अतिथि वक्ता द्वारा अपने जीवन की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया और बच्चों ने विद्यालय का सर्वेक्षण कर सुधार के

छांव एकेडमी का अनावरण कर शिक्षा का अलौकिक ज्योति जलाया गया

चित्र
छांव एकेडमी का अनावरण कर शिक्षा का अलौकिक ज्योति जलाया गया - सैकड़ों बच्चे होंगे लाभान्वित।  सोनभद्र : (जिला ब्यूरो चीफ पवन कुमार की रिपोर्ट) जनपद सोनभद्र में स्थापित अखण्ड भारत चैरिटेबल ट्रस्ट के केन्द्रीय कार्यालय पर शिक्षा को बढ़ावा देते हुए छांव एकेडमी का अनावरण किया गया। आपको बताते चलें कि छांव एकेडमी के द्वारा बच्चों को कार्यशाला के माध्यम से बौद्धिक विकास पर जोर डाला जाएगा। इसके अन्तर्गत ब्रेन एक्टीवेशन कार्यशाला, साइकोलॉजी और काउंसलिंग, व्यक्तित्व विकास, सांस्कृतिक गतिविधि, कैरियर काउंसलिंग परामर्श, एबैकस तथा नैतिक शिक्षा पर शिक्षण कार्य किया जाएगा। अखण्ड भारत चैरिटेबल ट्रस्ट व यूथ आइकॉन के संयुक्त पहल से पन्द्रह नवम्बर दो हजार तेईस की सुनहरी मध्यान्ह में छांव एकेडमी का अनावरण कर ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षित समाज का एक अलौकिक ज्योति जलाई गई जिसके उजाले में सैकड़ों बच्चे अपने सपने को साकार कर पाएंगे। इस दौरान अखण्ड भारत चैरिटेबल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह मौर्य सहित मुख्य अतिथि देवराम सिंह, प्रताप नारायण सिंह, अरविन्द कुमार सिंह, राजकमल सिंह, दिनेश कुमा

कक्षा एक के शत प्रतिशत (100% निपुण) बच्चों को किया गया सम्मानित

चित्र
कक्षा एक के शत प्रतिशत (100% निपुण) निपुण बच्चों को किया गया सम्मानित सोनभद्र : (जिला ब्यूरो चीफ पवन कुमार की रिपोर्ट)     दिनांक 10 नवम्बर  2023 को प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद इकाई सोनभद्र की जिला अध्यक्ष एवं विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती संतोष कुमारी जी के नेतृत्व में निपुण की ओर अग्रसर होता PS बरकरा, प्राथमिक  विद्यालय बरकरा विकास खण्ड राबर्ट्सगंज में कुल नामांकन 79 है जिसमें कक्षा एक में 7 बच्चे नामांकित हैं और सभी निपुण हो चुके हैं, कक्षा 2 में 14 बच्चे नामांकित हैं जिसमें 9 बच्चे निपुण हो चुके हैं। कक्षा 3 में 18 बच्चे नामांकित हैं जिसमें 13 बच्चे निपुण हो चुके हैं।   कुल नामांकन कक्षा एक से तीन का 39 के सापेक्ष 29 (74%) बच्चे निपुण हो चुके हैं कक्षा एक की कक्षा अध्यापिका विनीता जी ने अपने अथक प्रयास के फल स्वरूप अपनी कक्षा को निपुण कक्षा घोषित किया जिसका असेसमेंट  निपुण लक्ष्य एप से ARP हृदेश कुमार सिंह के द्वारा किया गया और सभी निपुण छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। सहायक अध्यापिका इंदु सिंह सहित समस्त स्टॉफ ने अपने विद्यालय को

नेहरू ग्राम भारती मानित विश्वविद्यालय में संस्कृत दिवस पर आयोजित हुए विविध कार्यक्रम

चित्र
नेहरू ग्राम भारती मानित विश्वविद्यालय में संस्कृत दिवस पर आयोजित हुए विविध कार्यक्रम  प्रयागराज : (जिला संवाददाता डॉ आलोक कुमार विश्वकर्मा की रिपोर्ट) नेहरू ग्राम भारती मानित विश्वविद्यालय प्रयागराज के ज्योतिष कर्मकाण्ड वास्तुशास्त्र एवं संस्कृत विभाग में आज दिनांक 30 अगस्त 2023 को संस्कृत दिवस समारोह सम्पन्न हुआ, जिसमें स्नातक तृतीय सेमेस्टर, पंचम सेमेस्टर तथा एम् .ए. तृतीय सेमेस्टर तथा ज्योतिष, कर्मकाण्ड, वास्तुशास्त्र डिप्लोमा के छात्र- छात्राओं के बीच श्लोक पाठ प्रतियोगिता आयोजित की गयी, जिसमें ज्योतिष, कर्मकाण्ड एवं वास्तुशास्त्र डिप्लोमा के छात्र शिवेश शास्त्री ने अपने श्लोक पाठ से समस्त विद्वज्जनो को मन्त्र मुग्ध कर दिया, निर्णायक मण्डल ने उसे प्रथम स्थान प्रदान किया वहीं स्नातक तृतीय सेमेस्टर की छात्रा कु.नेहा मिश्रा को द्वितीय स्थान, स्नातक पंचम सेमेस्टर की छात्रा रानी मौर्य तथा एम्.ए. तृतीय सेमेस्टर की छात्रा रंजना यादव तथा स्नातक प्रथम सेमेस्टर की छात्रा स्वाती यादव तथा शौर्य शुक्ल को द्वितीय स्थान और स्नातक तृतीय सेमेस्टर की छात्रा शिवानी दुबे, पूर्वा यादव, सेजल

राखी बांधकर पौध संरक्षण का लिया संकल्प

चित्र
राखी बांधकर पौध संरक्षण का लिया संकल्प सोनभद्र : (जिला ब्यूरो चीफ पवन कुमार की रिपोर्ट) कंपोजिट विद्यालय पल्हारी नगवा सोनभद्र पर रक्षाबंधन के के अवसर पर बच्चों ने विद्यालय परिसर में रोपति पौधों को राखी बांधकर उनके संरक्षण का संकल्प लिया।  इस अवसर पर बच्चों ने एक-एक पौधा गोद लिया और उसे राखी बांधकर उसके रखवाली की जिम्मेदारी भी ली। शिक्षक डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह ब्लॉक स्काउट मास्टर नगवा सोनभद्र में बताया कि जिस तरह एक भाई रक्षा सूत्र बधवा कर बहन की रक्षा करता है उसी तरह विद्यालय के छात्र और छात्राएं वृक्षों को रक्षा सूत्र बांधकर उनकी रक्षा करेंगे और पर्यावरण को संतुलित बनाने में अपना योगदान देंगे। रक्षाबंधन का त्यौहार भाई और बहनों का त्यौहार है यह सावन पूर्णिमा को मनाया जाता है यह पर भाई और बहन के प्रेम का प्रतीक है  अता उपस्थित छात्रों को छात्राओं ने उनकी कलाई पर राखी बाद कर उनसे रक्षा का वचन दिया इसके बदले में छात्रों ने सभी छात्राओं को उपहार स्वरूप स्टेशनरी का सामान दिया।  इस अवसर पर डॉक्टर बृजेश महादेव के साथ शिव शंकर मसान और उर्मिला देवी भी बच्चों की मदद की औ

शिक्षक-शिक्षा विभाग में एक दिवसीय विशेष व्याख्यान आयाेजित

चित्र
शिक्षक-शिक्षा विभाग में एक दिवसीय विशेष व्याख्यान आयाेजित प्रयागराज : (जिला संवाददाता डॉ आलोक कुमार विश्वकर्मा की रिपोर्ट)   नेहरू ग्राम भारती मानित विश्वविद्यालय के शिक्षक शिक्षा विभाग में आज दिनांक 25 मई 2023 को एक दिवसीय अतिथि व्याख्यान का आयोजन हुआ।  व्याख्यान के प्रमुख वक्ता शिक्षा विभाग, ईश्वर शरण पीजी कॉलेज प्रयागराज के  डॉ अविनाश पाण्डेय ने बी. एड. एवं एम. एड. कर रहे छात्र एवं छात्राओं को भारत की प्राचीन शिक्षा प्रणाली में शिक्षक की भूमिका एवं नवीन भारत में शिक्षक के द्वारा नई शिक्षा नीति में क्रियान्वयन के विषय में व्याख्यान दिया।  डॉ पांडे ने आगे कहा कि प्राचीन भारत में शिक्षक के प्रभाव एवं उसके गुण तम ज्ञान के द्वारा ही भारत सोने की चिड़िया बना रहा परंतु स्वतंत्रता  के पश्चात शिक्षक के द्वारा ज्ञान का जो  हाल हुआ जिसकी वजह से भारत उस मुकाम तक अभी नहीं पहुंच पाया है यदि भारत को पुनः विश्व गुरु के रुप में देखना है  तो उसे शिक्षक को अपने विभिन्न परियोजनाओं में जोड़ना पड़ेगा श्री पांडे ने नवीन शिक्षा नीति की प्रासंगिकता एवं शिक्षक शिक्षा विभाग के प्राध्या

बी.एस.जी ज्ञान प्रतियोगिता में एन. जी.बी.डी.यू की संध्या मिश्रा (प्रथम स्थान) समेत कुल 5 रोवर/रेंजर ने शीर्ष तीन में बनाई जगह

चित्र
बी.एस.जी ज्ञान प्रतियोगिता में एन. जी.बी.डी.यू की संध्या मिश्रा (प्रथम स्थान) समेत कुल 5 रोवर/रेंजर ने शीर्ष तीन में बनाई जगह  प्रयागराज : (जिला संवाददाता डॉ आलोक कुमार विश्वकर्मा की रिपोर्ट) दिनांक 15.04.2023 को भारत स्काउट गाइड द्वारा आयोजित बी.एस. जी ज्ञान प्रतियोगिता में नेहरू ग्राम भारती मानित विश्वविद्यालय के 5 रोवर-रेंजर ने शीर्ष तीन में स्थान बनाया जिसमें रेंजर टीम की संध्या मिश्रा प्रथम, काजल पांडेय एवं जान्हवी मिश्रा द्वितीय तथा संध्या दुबे तृतीय स्थान पर रहीं। वहीं रोवर टीम के उत्कर्ष द्विवेदी ने प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। उक्त परिणाम की घोषणा 7 मई 2023 को हुई।      रोवर-रेंजर की इस सफलता पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर संजय श्रीवास्तव, प्रति कुलपति डाॅ सुरेश चन्द्र तिवारी, रोवर-रेंजर समन्वयक डाॅ विष्णु प्रसाद शुक्ल तथा प्रभारी साधना त्रिपाठी, शक्ति नाथ त्रिपाठी एवं पुष्पांजलि पाल ने  रोवर्स/रेंजर्स को बधाई दी।