जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रांगण में सम्पन्न हुई विकसित भारत संकल्प यात्रा

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रांगण में सम्पन्न हुई विकसित भारत संकल्प यात्रा

सोनभद्र : (जिला ब्यूरो चीफ पवन कुमार की रिपोर्ट)
 दिनांक 18 जनवरी  2024 को  डायट परिसर  के प्रांगण में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री माननीय श्री रविन्द्र जायसवाल  जी एवं सांसद महोदय जी के निर्देशन में किया गया। 
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। इस अवसर पर आदरणीय जिलाधिकारी महोदय एवं ब्लाक प्रमुख राबर्ट्सगंज,की भी गारिमामयी उपस्थिति रही इस कार्यक्रम में  विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित विभागीय स्टॉलो की प्रस्तुति सहित लाभार्थियों को प्रमाण पत्र व  उपहार प्रदान किए गए। 
इस मौके पर बेसिक शिक्षा विभाग राबर्ट्सगंज ने भी अपना TLM  स्टॉल लगाया और  प्राथमिक विद्यालय उरमौरा राबर्ट्सगंज के निपुण विद्यार्थियों को प्रभारी मंत्री  महोदय द्वारा प्रमाण पत्र और कम्पोजिट विद्यालय गडौरा राबर्ट्सगंज के दो छात्राओं को साइकिल देकर उत्साहवर्धन किया गया। स्टॉल को सफल बनाने में B E O राबर्ट्सगंज श्री धनंजय कुमार सिंह, A R P श्री हृदेश कुमार सिंह, संकुल श्री राजेंद्र प्रसाद, एवं सहायक अध्यापिका प्रीति चक्रवाला, फौजिया बानो, इसरत जहां, सरोज शर्मा, आदि का सहयोग रहा। स्टॉल की प्रशंसा आदरणीय मुख्य अतिथि  महोदय के द्वारा किया गया और ब्लाक में निपुण भारत मिशन को पूर्ण करने हेतु ढेरो शुभकामनाएं दिया गया। कार्यक्रम का संचालन आनंद त्रिपाठी जी के द्वारा किया गया....हम सब मिल कर बनाएंगे निपुण प्रदेश।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सोनभद्र के परिषदीय विद्यालयों में राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ की टीम ने की गुणवत्ता को जांच

विशिष्ट स्टेडियम तियरा के प्रांगण में विकसित भारत संकल्प यात्रा सकुशल संपन्न

इसरो प्रमुख एस सोमनाथ बने विश्व के कीर्तिमान