शिक्षक-शिक्षा विभाग में एक दिवसीय विशेष व्याख्यान आयाेजित

शिक्षक-शिक्षा विभाग में एक दिवसीय विशेष व्याख्यान आयाेजित

प्रयागराज : (जिला संवाददाता डॉ आलोक कुमार विश्वकर्मा की रिपोर्ट)
 
नेहरू ग्राम भारती मानित विश्वविद्यालय के शिक्षक शिक्षा विभाग में आज दिनांक 25 मई 2023 को एक दिवसीय अतिथि व्याख्यान का आयोजन हुआ।
 व्याख्यान के प्रमुख वक्ता शिक्षा विभाग, ईश्वर शरण पीजी कॉलेज प्रयागराज के  डॉ अविनाश पाण्डेय ने बी. एड. एवं एम. एड. कर रहे छात्र एवं छात्राओं को भारत की प्राचीन शिक्षा प्रणाली में शिक्षक की भूमिका एवं नवीन भारत में शिक्षक के द्वारा नई शिक्षा नीति में क्रियान्वयन के विषय में व्याख्यान दिया।  डॉ पांडे ने आगे कहा कि प्राचीन भारत में शिक्षक के प्रभाव एवं उसके गुण तम ज्ञान के द्वारा ही भारत सोने की चिड़िया बना रहा परंतु स्वतंत्रता  के पश्चात शिक्षक के द्वारा ज्ञान का जो  हाल हुआ जिसकी वजह से भारत उस मुकाम तक अभी नहीं पहुंच पाया है यदि भारत को पुनः विश्व गुरु के रुप में देखना है  तो उसे शिक्षक को अपने विभिन्न परियोजनाओं में जोड़ना पड़ेगा श्री पांडे ने नवीन शिक्षा नीति की प्रासंगिकता एवं शिक्षक शिक्षा विभाग के प्राध्यापकों द्वारा नवीन नवाचारों के प्रति भी रेखांकित किया कार्यक्रम के संयोजक विभागध्यक्ष डॉ श्रवण कुमार  ने मुख्य अतिथि का परिचय करा विषय वस्तु को रखा । कार्यक्रम का संचालन डॉ राघवेंद्र मालवीय के द्वारा एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ प्रदीप कुमार मिश्र के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डॉ मुकेश कुमार सिंह, डॉ आलोक मिश्रा, डॉ अभिषेक तिवारी, डॉ अवधेश कुमार डॉ रमेंद्र तिवारी सहित सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सोनभद्र के परिषदीय विद्यालयों में राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ की टीम ने की गुणवत्ता को जांच

विशिष्ट स्टेडियम तियरा के प्रांगण में विकसित भारत संकल्प यात्रा सकुशल संपन्न

इसरो प्रमुख एस सोमनाथ बने विश्व के कीर्तिमान