कक्षा एक के शत प्रतिशत (100% निपुण) बच्चों को किया गया सम्मानित

कक्षा एक के शत प्रतिशत (100% निपुण) निपुण बच्चों को किया गया सम्मानित

सोनभद्र : (जिला ब्यूरो चीफ पवन कुमार की रिपोर्ट)
    दिनांक 10 नवम्बर  2023 को प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद इकाई सोनभद्र की जिला अध्यक्ष एवं विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती संतोष कुमारी जी के नेतृत्व में निपुण की ओर अग्रसर होता PS बरकरा, प्राथमिक  विद्यालय बरकरा विकास खण्ड राबर्ट्सगंज में कुल नामांकन 79 है जिसमें कक्षा एक में 7 बच्चे नामांकित हैं और सभी निपुण हो चुके हैं, कक्षा 2 में 14 बच्चे नामांकित हैं जिसमें 9 बच्चे निपुण हो चुके हैं। कक्षा 3 में 18 बच्चे नामांकित हैं जिसमें 13 बच्चे निपुण हो चुके हैं।
  कुल नामांकन कक्षा एक से तीन का 39 के सापेक्ष 29 (74%) बच्चे निपुण हो चुके हैं कक्षा एक की कक्षा अध्यापिका विनीता जी ने अपने अथक प्रयास के फल स्वरूप अपनी कक्षा को निपुण कक्षा घोषित किया जिसका असेसमेंट  निपुण लक्ष्य एप से ARP हृदेश कुमार सिंह के द्वारा किया गया और सभी निपुण छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
सहायक अध्यापिका इंदु सिंह सहित समस्त स्टॉफ ने अपने विद्यालय को 15 दिसंबर तक निपुण विद्यालय बनाने की घोषणा की। सभी विद्यालय स्टॉफ को बहुत बहुत बधाई एवं ढेर सारी  शुभकामनाएं, हम सब मिल कर बनाएंगे निपुण प्रदेश।

समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें। WhatsApp No. 9935694130

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सोनभद्र के परिषदीय विद्यालयों में राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ की टीम ने की गुणवत्ता को जांच

विशिष्ट स्टेडियम तियरा के प्रांगण में विकसित भारत संकल्प यात्रा सकुशल संपन्न

इसरो प्रमुख एस सोमनाथ बने विश्व के कीर्तिमान