विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना का 10 दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ उद्घाटन

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना का 10 दिवसीय प्रशिक्षण  का  हुआ उद्घाटन

 चंदौली :  (जिला ब्यूरो चीफ मदनमोहन की रिपोर्ट)
आज दिनांक 3 अक्टूबर 2024 को जनपद चंदौली के, वार्ड में 02,शास्त्री नगर कैली रोड, चंदौली तथा केदार धाम वाटिका, सकलडीहा रोड, चंदौली में संचालित पूर्वांचल कंप्यूटर कैंपस में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना अंतर्गत 10 दिवसीय प्रशिक्षण का उद्घाटन मुख्य अतिथि धर्मेंद्र कुमार सिंह, सहायक सांख्यिकी अधिकारी, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र, चंदौली  द्वारा फीता काटकर किया गया । 
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य  ट्रेड - दर्जी, कुम्हार , नाई, धोबी, हलवाई मैं रजिस्ट्रेशन किए हुए लाभार्थियों का प्रशिक्षण होना है।
मुख्य अतिथि द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम में सरकार द्वारा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना मुख्य रूप से  आर्थिक उन्नति के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही है। 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सभी कारीगरों को स्वरोजगार के लिए उद्योग विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई तथा समाज को आर्थिक मजबूती के लिए व्यापारिक तथा व्यवसायिक व्यवस्था की जानकारी प्रदान की गई और रोजगार के लिए विभाग की योजना जैसे प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना ,  मुद्रा ऋण योजना की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई l

कार्यक्रम में माननीय  राम मनोहर पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष , किसान मोर्चा , मदन मोहन नौगढ़ ब्लाक के समाजसेवी व पत्रकार तथा मनोज मनोहर, श्रीराम तिवारी पत्रकार की उपस्थिति में अपने - अपने विचारों को व्यक्त किया गया। 
जिला समन्यक  द्वारा प्रशिक्षण की १० दिवसीय प्रशिक्षण की व्यवहारिक तथा सैद्धांतिk , तकनीकी प्रशिक्षण व ट्रेड वॉर प्रशिक्षण की विस्तृत जानकारी को बताया गया तथा प्रशिक्षण में उपस्थित सभी प्रशिक्षक व प्रशिक्षणार्थियों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया l

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सोनभद्र के परिषदीय विद्यालयों में राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ की टीम ने की गुणवत्ता को जांच

विशिष्ट स्टेडियम तियरा के प्रांगण में विकसित भारत संकल्प यात्रा सकुशल संपन्न

कक्षा एक के शत प्रतिशत (100% निपुण) बच्चों को किया गया सम्मानित