संदेश

पिता

चित्र
पिता रात ना हो तो दिन का महत्व नहीं होता,  हार ना हो तो जीत का मजा नहीं होता, संघर्ष वाली जिंदगी में कोई स्वाद नहीं होता, पिता के बिना जीवन , जीवन नहीं होता l हर मोड़ पर उंगली थामे नजर आता है, कंधे पर जिम्मेदारियों का बोझ चुपचाप उठाता है, सहता है बच्चों के ताने फिर भी प्रेम लुटाता है, जीवन में पिता का प्रेम कभी समझ नहीं आता है l कोई लड़का लड़की में फर्क नहीं होता है, पिता के मन में प्यार का बंटवारा नहीं होता है, जहां भी जीवन जगमगाया है, वहां पिता भी मन्नतें मांगते नजर आया है l जिनके होने से मैं खुद को मुकम्मल मानती हूं, मैं खुदा से पहले अपने पिता को जानती हूं, पिता से बड़ा कोई उपहार नहीं होता, पिता के बिना घर परिवार नहीं होता l नींद अपनी भुलाकर सुलाया सबको, जीवन की हर खुशी से मिलाया हमको, दर्द कभी ना देना उनको, खुदा ने पिता बनाया जिनको l रचनाकार- प्रिया जैन,  कटक, उड़ीसा 

आपकी इजाजत से

चित्र
आपकी इजाजत से छोड़ देंगे उस दिन से पीछा तुम्हारा, जब पीछे से मुझे बुलाओगी... मेरी उन कविताओं को जब, तुम गा-गा कर मुझे सुनाओगी... भूल जाएंगे उन सब को, जो सोचे थे कई इरादे हम ... तोड़ देंगे उन कसमो को, और जो मिलकर किए थे वादे हम ... फिर बाद में तुम्हारे उस मोड़ के किनारे, इंतजार में तेरे ठहर जाएंगे कहीं..  फिर आकर वापस से जिंदगी में तुम्हारे, यादों के कहर बरसाएंगे नहीं... फिर भी लिखते रहेंगे ना हम, कभी याद में तुम्हारे... अपना लेंगे उन्हीं को जो मिलते थे बिछड़ने के बाद के सहारे ... फिर एक आखिरी मुलाकात की जब आस हम लगाएंगे, बिना इंतजार किए एक पल, हम पास तुम्हारे आएंगे ... बस आरजू बरकरार रखना, फिर मुलाकात की दोबारा ... वादा है तुमसे कि भूलेंगे नहीं, कसम से हम, कभी नाम यह तुम्हारा.. रचनाकार- विवेक राज श्रीवास्तव कुशीनगर 

देवी माँ

चित्र
देवी माँ  ये आंखों ने इशारे करना छोड़ दिया। मां तुम्हारी भक्ति से अपने को जोड़ लिया। दोस्ती कर ली मां तुम्हारे चेहरे से दोस्तो में अब वक्त बर्बाद नहीं करती। चाय की आदि थी पीज़ा मेरी जान थी लत लगी मंदिर की घर में चैन न पाई थी छोड़ सारी गली माँ की शरण पाई थी। आंखे जब खुली मेरी मां तुम्हारे द्वार आई थी। - प्रतिभा जैन टीकमगढ़, मध्य प्रदेश

शिवा एकेडमी सुकृत सोनभद्र के प्रधानाचार्य गौतम विश्वकर्मा

चित्र
शिवा एकेडमी सुकृत सोनभद्र के प्रधानाचार्य गौतम विश्वकर्मा  सोनभद्र :  गौतम विश्वकर्मा का जन्म उत्तर प्रदेश के जनपद सोनभद्र के कर्मा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा सुकृत में एक साधारण किसान परिवार में 08 फरवरी सन् 1985 को हुआ है। इनके माता का नाम श्रीमती सुशीला देवी व पिता का नाम श्री बलिराम विश्वकर्मा है। इनकी पत्नी का नाम श्रीमती शान्ती देवी व दोनों पुत्रों के नाम गोरखनाथ व रविशंकर है।  इनकी  शिक्षा  एम ए (आचार्य), डीएलएड है। तथा कम्प्यूटर डिप्लोमा में DCA व CCC उत्तीर्ण की है।  रुची  - बच्चों को पढ़ाना व समाज की सेवा करना।  भोजन  - शुद्ध शाकाहारी  वर्तमान समय में कार्य-  दिनांक- 16 सितम्बर 2002 से शिक्षण कार्य प्रारंभ कर शिवा एकेडमी, सुकृत सोनभद्र उत्तर प्रदेश में  प्रधानाचार्य  के पद पर कार्य करना।  29 अगस्त 2018 को  सोनभद्र मानव सेवा आश्रम ट्रस्ट  की स्थापना कर समाज की सेवा करना।  हिन्दुस्तान जनता न्यूज़  नामक वेब मीडिया/ न्यूज़ एजेंसी के  प्रधान संपादक  के रुप में कार्य भार संभालना।  संपर्क सूत्र-  9934694130

हिन्दुस्तान जनता न्यूज़ के प्रधान संपादक गौतम विश्वकर्मा

चित्र
हिन्दुस्तान जनता न्यूज़ के प्रधान संपादक गौतम विश्वकर्मा  सोनभद्र :  गौतम विश्वकर्मा का जन्म उत्तर प्रदेश के जनपद सोनभद्र के कर्मा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा सुकृत में एक साधारण किसान परिवार में 08 फरवरी सन् 1985 को हुआ है। इनके माता का नाम श्रीमती सुशीला देवी व पिता का नाम श्री बलिराम विश्वकर्मा है। इनकी पत्नी का नाम श्रीमती शान्ती देवी व दोनों पुत्रों के नाम गोरखनाथ व रविशंकर है।  इनकी  शिक्षा  एम ए (आचार्य), डीएलएड है। तथा कम्प्यूटर डिप्लोमा में DCA व CCC उत्तीर्ण की है।  रुची  - बच्चों को पढ़ाना व समाज की सेवा करना।  भोजन  - शुद्ध शाकाहारी  वर्तमान समय में कार्य-  दिनांक- 16 सितम्बर 2002 से शिक्षण कार्य प्रारंभ कर शिवा एकेडमी, सुकृत सोनभद्र उत्तर प्रदेश में  प्रधानाचार्य  के पद पर कार्य करना।  29 अगस्त 2018 को  सोनभद्र मानव सेवा आश्रम ट्रस्ट  की स्थापना कर समाज की सेवा करना।  हिन्दुस्तान जनता न्यूज़  नामक वेब मीडिया/ न्यूज़ एजेंसी के  प्रधान संपादक  के रुप में कार्य भार संभालना।  संपर्क सूत्र-  9934694130

गौतम विश्वकर्मा का जीवन परिचय

चित्र
गौतम विश्वकर्मा का जीवन परिचय  गौतम विश्वकर्मा का जन्म उत्तर प्रदेश के जनपद सोनभद्र के कर्मा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा सुकृत में एक साधारण किसान परिवार में 08 फरवरी सन् 1985 को हुआ है। इनके माता का नाम श्रीमती सुशीला देवी व पिता का नाम श्री बलिराम विश्वकर्मा है। इनकी पत्नी का नाम श्रीमती शान्ती देवी व दोनों पुत्रों के नाम गोरखनाथ व रविशंकर है।  इनकी शिक्षा एम ए (आचार्य), डीएलएड है। तथा कम्प्यूटर डिप्लोमा में DCA व CCC उत्तीर्ण की है।  रुची - बच्चों को पढ़ाना व समाज की सेवा करना।  भोजन - शुद्ध शाकाहारी  वर्तमान समय में कार्य-  दिनांक- 16 सितम्बर 2002 से शिक्षण कार्य प्रारंभ कर शिवा एकेडमी, सुकृत सोनभद्र उत्तर प्रदेश में प्रधानाचार्य के पद पर कार्य करना।  29 अगस्त 2018 को सोनभद्र मानव सेवा आश्रम ट्रस्ट की स्थापना कर समाज की सेवा करना।  हिन्दुस्तान जनता न्यूज़ नामक वेब मीडिया/ न्यूज़ एजेंसी के प्रधान संपादक के रुप में कार्य भार संभालना।  संपर्क सूत्र- 9934694130

कमियां

चित्र
कमियां  छोटी छोटी कमियां, अब पहाड़ बन गई। खूबियां कभी गिनी न गई, कमियां सारी झाड़ बन गई। गिरे थे एक की नजर में, आज जमाने ने गिरा दिया। परायों को माना था अपना, आज अपनों ने ही हरा दिया। किससे क्या शिकायत करू? आवाज़ हमारी छीन ले गए? बोली न थी कभी, आज बोलती ही बंद करा गए? जीने का सहारा जिसे मानती थी, आज वो दोस्ती ही खत्म करा गए? विश्वास की मजबूत डोर को, आज वो डोर ही चुरा ले गये। ख्वाहिशों का मेला था दिल में पल पल टूटते नजर आए। जीने की वजह हर पल अपने ही बिखराने आए। रचनाकार- प्रतिभा जैन टीकमगढ़, मध्य प्रदेश

ग्राम पंचायत खोराडीह में मच्छर जनित रोगों के उन्मूलन हेतु चलाया गया अभियान

चित्र
ग्राम पंचायत खोराडीह में मच्छर जनित रोगों के उन्मूलन हेतु चलाया गया अभियान राजगढ़- मिर्जापुर : (संंवाददाता सतीश कुमार मिश्रा की रिपोर्ट) आज दिनांक 6 सितंबर 2022 को जनपद मिर्ज़ापुर के राजगढ़ ग्राम पंचायत खोराडीह में मच्छरों से  होने वाले जैसे  फाइलेरिया, डेंगू  तथा अन्य रोग से बचाव के लिए ग्राम पंचायत भवन पर और कम्पोजिट विद्यालय में  मलेरिया इंस्पेक्टर सुनील कुमार दुबे और जिला समन्वय अधिकारी,  सत्य प्रकाश जी और उनकी टीम शैलेंद्र सिंह,  अमित मिश्रा फैमिली हेल्थ इंडिया के तरफ से जागरूक किया गया एवं बताया गया कि फाइलेरिया एक खतरनाक बीमारी है।   अगर किसी व्यक्ति को ग्राम पंचायत में हो तो उसे समय-समय पर जांच करवा कर दवा लेना चाहिए। मौके पर ग्राम प्रधान महेश प्रसाद, कम्पोजिट विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रेमवीर सिंह तथा ग्रामीण मनोज कुमार मिश्रा,  पवन कुमार जायसवाल, नंदू मिश्रा एवं आशा बहनें भी उपस्थित रहीं। समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें।  Mo .9935694130

शिक्षक

चित्र
शिक्षक शिष्य का मार्गदर्शक। उसकी चेतना का विस्तारक।। कच्ची मिट्टी की तरह शिष्यों को देता स्वरूप। सच्चा ज्ञान देकर उनका बदलता स्वरूप।। दंभ, घमंड, अहंकार के बादल को हटाते। सच्चाई, ईमानदारी,सदव्यवहार का पाठ पढ़ाते।। शिक्षा रुपी दीप दे जीवन में प्रकाश भरते। अपने शिष्यों को हमेशा मार्गदर्शन करते।। शिष्यों के रुप डॉक्टर,इंजीनियर वकील। सिपाही, शिक्षक,कर्मचारी,सज्जन।। बड़े - बड़े प्रशासनिक पदाधिकारी नेता। घमंडी और चोर उनके गढ़े हुए बर्तन।। पाठ पढ़ाते उत्तम चरित्र ईमान। शिष्य सदाचारी बनें तो होता उनका सम्मान।। गढ़ सके तो शिष्यों में उत्तम सदव्यवहार का करें संचार। आने वाले समय में आपको याद करे संसार।। रचनाकार -प्रेम शंकर शर्मा कैमूर, बिहार

गुरु की महिमा

चित्र
गुरु दाता ज्ञान के इनका करो सम्मान। इनके समान न दूजा कोई इस जहान।। प्रेम करो गुरुदेव से चरणों की अरदास। चरणों में ही पड़ा हुआ है भक्ति मुक्ति का द्वार।। गुरु के अनेकों रुप देखो इनका स्वरूप। प्रथम गुरु मात-पिता दाता शब्द ज्ञान के।। दूजा गुरु शिक्षाविद् दीजो ज्ञान विज्ञान अनुप। तृतीय गुरु आध्यात्मिक धर्म सत्कर्म भक्ति का दिये उपदेश।। गुरु की महिमा तीनों लोक में न्यारी। ज्ञान दिये शिष्य को आपकी बलिहारी। गुरु पर मेरा तन मन न्योछावर। आप से बड़ा न कोई ईश्वर।। कृपा करें गुरुदेव चरणों में दें स्थान। युगों - युगों तक करता रहूॅं , आप ही का गुणगान।। रचनाकार - प्रेम शंकर शर्मा  कैमूर, बिहार

दीपक केसरवानी सांस्कृतिक विशेषज्ञ हुए नामित

चित्र
दीपक केसरवानी सांस्कृतिक विशेषज्ञ हुए नामित सोनभद्र :  आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष के अंतर्गत संस्कृति निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा आयोजित संस्कृतिक प्रतिभा खोज के अंतर्गत जनपद सोनभद्र के लोक नृत्य, वादन, गायन, आदिवासी नृत्य, आल्हा गायन, लोकनाट्य, भजन, ललित कला आदि विधा के प्रतिभावान कलाकार की सांस्कृतिक प्रतिभा खोज के अंतर्गत कलाकारों का ऑडिशन जनपद सोनभद्र में सुनिश्चित किया गया है।    इस कार्यक्रम के लिए संस्कृति निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा जनपद सोनभद्र के वरिष्ठ साहित्यकार, पत्रकार, इतिहासकार एवं आदिवासी लोक संस्कृति के अध्येता दीपक कुमार केसरवानी को इस कार्यक्रम का विशेषज्ञ संस्कृति विभाग लखनऊ द्वारा नामित किया गया है।   बताते चलें कि श्री केसरवानी वर्तमान समय में संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश के अयोध्या शोध संस्थान लखनऊ द्वारा रामायण कल्चर मैपिंग योजना के अंतर्गत सोनभद्र के ग्रामीण, शहरी क्षेत्रों में स्थानीय स्तर पर आयोजित होने वाले रामलीला के समितियों एवं इसमें अभिनय करने वाले कलाकारों के खोज अभियान लगे हुए हैं।

"प्रयास एक परिवर्तन का" परिवार ने किया भंडारा

चित्र
"प्रयास एक परिवर्तन का" परिवार ने किया भंडारा  गोरखपुर- उत्तर प्रदेश :  प्रयास एक परिवर्तन का, परिवार द्वारा जन जन के सहयोग से 10 लाख जरूरतमंदो को भोजन उपलब्ध कराने के लिए चलाए जा रहे अन्नपूर्णा मुहिम में आज १४ जून बड़ा मंगलवार को तिलक मैरेज हाउस के बगल में स्थित अन्नपूर्णा भोजनालय में शाम 6 बजे राज्य सभा सांसद डाo राधा मोहन दास अग्रवाल, श्री मनकेश्वर नाथ  पांडेय, श्री कैलाश नाथ सर्राफ, श्री विजय शंकर श्रीवास्तव, प्रफुल्ल नागरकर, नवीन श्रीवास्तव, राजेश मिश्रा ने सर्वप्रथम हनुमानजी की आरती की। इसके बाद शुरू भंडारे में भारी संख्या में लोगों ने पुड़ी, पुलाव, सब्जी, हलुआ, बुनिया, प्रसाद ग्रहण किया।      आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए संयोजक प्रवीण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 26 फरवरी से संचालित अन्नपूर्णा भोजनालय में अबतक 75000    से ज्यादा जरूरतमंदो के भोजन की व्यवस्था की गई है। शहर में लोग अपने बच्चों के जन्मदिन पर, वैवहिक वर्षगांठ पर या अपनों की स्मृति में भी जरूरतमंदो को भोजन उपलब्ध करा रहे हैं अन्नपूर्णा भोजनालय पर।        इसके अलावा पीठाधीश्वर योगी आदित्यना

मृग व खग

चित्र
मृग व खग ••••••••••••• मृग के दृग में झाँकता खग । प्रेमिल नैनों में बसा है जग । मूक संवाद करें द्वय नयन, दृश्य अति मनोरम रहा लग । मधुमय भाषा अनुराग की । स्वर लहरी रूचिर राग की । कण कण में व्याप्त प्रीत है  ,  उर उद्दीप्त प्रभा चिराग की । कौन है अछूता मनोभावों से । प्रेम, द्वेष व भय के प्रभावों से । प्रेमासिक्त मृदा से रचा जीव, दूषित हुआ मन भेदभावों से ।।    - सीमा वर्णिका  कानपुर, उत्तर प्रदेश

सोनभद्र मानव सेवा आश्रम ट्रस्ट के सौजन्य से बच्चों द्वारा "स्कूल चलो अभियान" रैली निकालकर किया गया जागरूक

चित्र
सोनभद्र मानव सेवा आश्रम ट्रस्ट के सौजन्य से बच्चों द्वारा "स्कूल चलो अभियान" रैली निकालकर किया गया जागरूक सुकृत- सोनभद्र : (संवाददाता राधिका यादव की रिपोर्ट) भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना "सर्व शिक्षा अभियान" के क्रम में आज दिनांक 21 अप्रैल 2022 को जनपद सोनभद्र के कर्मा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा सुकृत में स्थित सोनभद्र मानव सेवा आश्रम ट्रस्ट के सौजन्य से बच्चों द्वारा  "स्कूल चलो अभियान" जागरूकता रैली निकाली गई। यह अभियान ग्रामीणों व ड्राप्ट आउट बच्चों को जागरूक करने के लिए निकाला गया। तथा बच्चों द्वारा नारा भी लगाया गया कि- आधी रोटी खाएंगे, बच्चों को पढ़ाएंगे, सब पढ़ें- सब बढ़ें।  पापा - मम्मी, मेरा नाम लिखा दो, मैं भी पढ़ने जाउँगी।  अंत में ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौतम विश्वकर्मा जी द्वारा ग्रामीणों को समझाया गया कि लड़का हो या लड़की सभी को शिक्षित होना बहुत जरुरी है, दोनों का समान अधिकार है। कोई बच्चा शिक्षा से वंचित न रह जाए। नया सत्र शुरू हो चुका है, इस लिए उन्होंने ग्रामीणों से बच्चों का शत- प्रतिशत नामांकन

क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रहे व नक्सल गतिविधियों को दृष्टिगत प्रशासन द्वारा चलाया गया सघन कांबिंग

चित्र
क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रहे व नक्सल गतिविधियों को दृष्टिगत प्रशासन द्वारा चलाया गया सघन कांबिंग नौगढ़- चंदौली : (जिला ब्यूरो चीफ मदन मोहन की रिपोर्ट) क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे इसके लिए थाना चकरघट्टा प्रभारी निरीक्षक अलख नारायण के नेतृत्व में दिनांक 8 अप्रैल 2022 को पर्याप्त पुलिस बल व पीएसी बल के साथ वन क्षेत्र में स्थित गांव केसार, बैरगाढ़, बकुलघटा ,धनकुवांरी  इत्यादि गांव में कमिंग किया गया तथा ग्रामीणों राहगीरों से सन संदिग्ध व्यक्तियों के बारे में बातचीत किया गया तथा या भी आश्वासन दिया गया कि कोई भी व्यक्ति अगर आपको संदिग्ध लगता है तो आप तत्काल हमें सूचित करें आपकी समस्या के लिए हमेशा तत्पर है।