संदेश

श्री संकट हरण हनुमान मंदिर में हुआ भण्डारे का आयोजन

चित्र
श्री संकट हरण हनुमान मंदिर में हुआ भंडारे का आयोजन    कोविड-19 के मद्देनजर पैकेट बंद प्रसाद का वितरण किया गया।   कोरोना वायरस से मुक्ति के लिए भक्तों ने की भगवान से प्रार्थना।  कोविड-19 के सभी नियमों का किया गया पालन। रॉबर्ट्सगंज-सोनभद्र :  जनपद मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज के उत्तर माहौल में स्थित श्री संकट हरण हनुमान मंदिर में श्री हनुमान जन्म उत्सव के अवसर पर हनुमान जी का भव्य श्रृंगार कर मंदिर के संस्थापक छेदी मोदनवाल द्वारा भव्य आरती किया गया तथा छप्पन भोग प्रसाद‌ चढ़ाए गये। मंदिर कमेटी द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें आने वाले भक्तों को पैकेट बंद भंडारे का प्रसाद दिया गया। मंदिर में उपस्थित श्रद्धालुओं ने कोरोना वायरस से मुक्ति के लिए प्रार्थना कर श्री हनुमान का आशीर्वाद मांगा। मंदिर कमेटी द्वारा कोविड-19 के सारे नियमों का पालन किया गया। इस अवसर पर छेदी मोदनवाल, राम जी मोदनवाल, हनुमान मोदनवाल, सचिन मोदनवाल, सोनू मोदनवाल, हर्षवर्धन, राजाराम केसरी आदि भक्तगण उपस्थित रहे।

पूर्व शिक्षा मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा की धर्मपत्नी के निधन से विश्वकर्मा महासभा शोकाकुल

चित्र
वाराणसी :  27 अप्रैल 2021 को पूर्व शिक्षा मंत्री श्री राम आसरे विश्वकर्मा की धर्मपत्नी मीनाक्षी देवी के आकस्मिक एवं असामयिक निधन की सूचना स्तब्ध कर देने वाला है. उनके निधन से समाज शोकाकुल है. दारुण दुख की इस घड़ी में शोकाकुल ऑल इंडिया यूनाइटेड विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा परिवार अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करता है तथा शोकाकुल परिजनों को सहन शक्ति प्रदान करने एवं दिवंगत आत्मा की शांति व सद्गति हेतु परमेश्वर से प्रार्थना करता है. अशोक कुमार विश्वकर्मा  राष्ट्रीय अध्यक्ष

केशव विश्वकर्मा के निधन से विश्वकर्मा महासभा शोकाकुल

चित्र
चंदौली : (जिला ब्यूरो चीफ मदनमोहन की रिपोर्ट) आज दिनांक 14 अप्रैल 2021 को ऑल इंडिया यूनाइटेड विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के चंदौली जिला महासचिव कालिका विश्वकर्मा के पिता केशव विश्वकर्मा की बीमारी के चलते असामयिक व आकस्मिक निधन से महासभा में शोक व्याप्त हो गया। ज्ञात हो कि चंदौली मुख्यालय स्थित बिछिया निवासी 75 वर्षीय केशव विश्वकर्मा अत्यंत मृदुभाषी मिलनसार एवं लोकप्रिय समाजसेवी थे। उनके निधन की सूचना प्राप्त होते ही राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार विश्वकर्मा पदाधिकारियों संग चहनिया स्थित बलुआ श्मशान घाट पहुंच कर अंत्येष्टि संस्कार में शामिल हो परिजनों को ढांढस बंधाया तथा दिवंगत आत्मा की सद्गति एवं परिजनों को इस दारुण दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की।  इस मौके पर चंदौली जिला अध्यक्ष श्रीकांत विश्वकर्मा, वाराणसी जिला अध्यक्ष नंदलाल विश्वकर्मा, वाराणसी जिला उपाध्यक्ष सुरेश विश्वकर्मा, मुगलसराय नगर अध्यक्ष अजय कुमार विश्वकर्मा, महासचिव मिंटू शर्मा, चंदौली नगर अध्यक्ष जितेंद्र कुमार विश्वकर्मा, मीडिया प्रभारी राहुल विश्वकर्मा, वाराणसी जिला सचिव मनोज कुमा

विश्वकर्मा महासभा ने दीनानाथ विश्वकर्मा के असामयिक निधन पर दी श्रद्धांजलि ।

चित्र
वाराणसी :   आज दिनांक 7 अप्रैल 2021 को ऑल इंडिया यूनाइटेड विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा वाराणसी मार्गदर्शक मंडल के सदस्य एवं संरक्षक  दीनानाथ विश्वकर्मा  के असामयिक निधन पर आज उनके लंका नरिया स्थित निवास पर आयोजित तेरहवीं संस्कार एवं श्रद्धांजलि सभा में महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार विश्वकर्मा अपने पदाधिकारियों संग पहुंच कर श्रद्धांजलि अर्पित की तथा उनकी आत्मा की सद्गति व शांति तथा परिजनों को इस दारुण दुख को सहन करने की धैर्य व शक्ति  प्रदान करने की परमेश्वर से प्रार्थना की. इस मौके पर उनके साथ वाराणसी जिला अध्यक्ष नंदलाल विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष सुरेश विश्वकर्मा, अरविंद विश्वकर्मा, किशन विश्वकर्मा, सुरेंद्र विश्वकर्मा, शिव विश्वकर्मा, सुनील विश्वकर्मा सहित गणमान्य एवं परिजन उपस्थित थे.

बेरासनाथ शिव मंदिर पर अखण्ड हरिकिर्तन का आयोजन 24 मार्च को

चित्र
बेरासनाथ शिव मंदिर पर अखण्ड हरीकिर्तन का आयोजन 24 मार्च को। भदोही : (जिला ब्यूरो चीफ इन्द्र कुमार दुबे की रिपोर्ट) गोपीगंज क्षेत्र के बेरासपुर गांव में स्थित बाबा बेरासनाथ के प्रांगण में 24 मार्च से अखंड हरीकिर्तन का आयोजन किया गया है। मालूम हो कि हर वर्ष रंगभरी एकादशी को अखंड हरीकिर्तन का आयोजन बाबा बेरासनाथ मंदिर प्रांगण किया जाता है। इस वर्ष किर्तन का प्रारंभ बुधवार को होगा और समापन अगले दिन वृहस्पतिवार को किया जायेगा। इसकी जानकारी राकेश तिवारी ने दी।

डॉ सत्या होप टॉक का महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम "अनुज्ञा" कर रहा आह्वान : एक वैज्ञानिक पहल!

चित्र
डॉ सत्या होप टॉक का महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम "अनुज्ञा" कर रहा आह्वान : एक वैज्ञानिक पहल!  खास अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को ध्यान रखते हुए डॉ सत्यप्रकाश वैज्ञानिक, काशी हिंदू विश्वविद्यालय ने महिला शक्ति को आह्वान औऱ सम्मान किया है, अपने स्वरचित घनाक्षरी के माध्यम से.. जीत रही सत्य नारी, खुल गई  राह सारी, नहीं रही कमी अब, *अभियान जारी है*!  टोकता है कौन कहाँ? रोकता है कौन अब! सत्य नारी शक्ति बल, *अभिमान धारी है* दुर्गा कब कौन बने, कौन बने धाय मातु!, पन्ना कभी बन जाए! *दीपदान वारी है* मेरा आज मन बना, पुकार ये फिर रहा, नारी दिन मातृशक्ति *प्रार्थना हमारी है* आज महिला दिवस पर अभियान की सदस्य डॉ अरुणा पाठक, झरना माथुर, उमा शर्मा, सुदर्शन जी, क्षमा द्विवेदी जी, सुभाषिनी गुप्ता जी सम्मान डॉ सत्य प्रकाश जी के द्वारा किया जाएगा. कार्यक्रम में कात्यायनी पाण्डेय जी भी उपस्थित रहेंगी. सादर अभिनन्दन *डॉ सत्य प्रकाश*

संपर्क मार्ग के किनारे खुले में ग्रामीण कर रहे शौच, कोई कार्यवाही न होने से ग्रामीणों में आक्रोश

चित्र
संपर्क मार्ग के किनारे खुले में ग्रामीण कर रहे शौच, कोई कार्यवाही न होने से ग्रामीणों में आक्रोश केकराही कर्मा सोनभद्र : (जिला ब्यूरो चीफ गोविन्द प्रसाद पाण्डेय की रिपोर्ट) स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायत केकराही में केकराही से कुशाही जाने वाले मार्ग जो कि तालाब के पास से होकर जाता है पर कुछ ग्रामीणों द्वारा स्वच्छ भारत के सपने को ध्वस्त किया जा रहा है, केकराही गांव निवासी चन्द्रबली विश्वकर्मा ने आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र प्रेषित करते हुए बताया है कि ओडीएफ. गांव घोषित इस निर्मल गांव को कुछ दबंग किस्म के लोग आए दिन रास्ते पर खुले में शौच कर रहे है, मना किए जाने पर दुराचार का आरोप लगाने व जेल भेजने की धमकी भी देते हैं, ग्रामीण श्री विश्वकर्मा ने करमा थाना प्रभारी का भी ध्यान आकृष्ट कराते हुए खुले में शौच करने वाले मनबढ़ व दबंग किस्म के लोगों के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की है।

आज का पञ्चाङ्ग व राशिफल- 25 फरवरी 2021

चित्र
आज का पञ्चाङ्ग व राशिफल जानें आचार्य गोविन्द प्रसाद पाण्डेय "ध्रुव जी" के अनुसार  🌹आज का पञ्चाङ्ग🌹 दिनांक : 25 फरवरी 2021 दिन : गुरुवार श्री संवत : 2077 शका : 1942 श्री सूर्य : उत्तरायण गोल : दक्षिण ऋतु : शिशिर माह : माघ पक्ष : शुक्ल तिथि : त्रयोदशी दिन 03:27 तक नक्षत्र : पुष्य दिन 11:36 तक योग : शोभन रात्रि 12:12 तक सूर्योदय - प्रातः 06:18 बजे सूर्यास्त -  शायं 05:42 बजे दिशा शूल - दक्षिण सूर्य नक्षत्र संक्रांति : शतभिषा फाल्गुन कृष्ण पक्ष तिथि 06 गुरुवार रात्रि 08:55 (04 मार्च) तक मूल विचार : श्लेषा/मघा : माघ शुक्ल पक्ष तिथि 13 गुरुवार दिन 11:36 (25 फरवरी) से माघ शुक्ल पक्ष तिथि 15 शनिवार दिन 11:24 (27 फरवरी) तक पंचक विचार : नहीं शुक्र अस्त : पूर्व दिशा में : माघ शुक्ल पक्ष तिथि 06 बुधवार दिन 10:10 (17 फरवरी) से भद्रा : नहीं पर्व-मुहूर्त : गुरुपुष्ययोग,  यायिजययोग, सर्वार्थअमृतसिद्धि योग, वस्तु विक्रय, धान्यछेदन मुहूर्त।           🌹आज का राशिफल🌹 1. मेष : ( चु चे चो ला ली लू ले लो अ ) आज ऑफिस में समस्या हो सकती है, आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा, परिवार के साथ घूमन

आज का पञ्चाङ्ग व राशिफल- 23 फरवरी 2021

चित्र
आज का पञ्चाङ्ग व राशिफल जानें आचार्य गोविन्द प्रसाद पाण्डेय "ध्रुव जी" के अनुसार  🌹आज का पञ्चाङ्ग🌹 दिनांक : 23 फरवरी 2021 दिन : मंगलवार श्री संवत : 2077 शका : 1942 श्री सूर्य : उत्तरायण गोल : दक्षिण ऋतु : शिशिर माह : माघ पक्ष : शुक्ल तिथि : एकादशी दिन 03:02 तक नक्षत्र : आर्द्रा दिन 09:49 तक योग : आयुष्मान रात्रि 03:33 तक सूर्योदय - प्रातः 06:19 बजे सूर्यास्त -  शायं 05:41 बजे दिशा शूल - उत्तर सूर्य नक्षत्र संक्रांति : शतभिषा फाल्गुन कृष्ण पक्ष तिथि 06 गुरुवार रात्रि 08:55 (04 मार्च) तक मूल विचार : श्लेषा/मघा : माघ शुक्ल पक्ष तिथि 13 गुरुवार दिन 11:36 (25 फरवरी) से माघ शुक्ल पक्ष तिथि 15 शनिवार दिन 11:24 (27 फरवरी) तक पंचक विचार : नहीं शुक्र अस्त : पूर्व दिशा में : माघ शुक्ल पक्ष तिथि 06 बुधवार दिन 10:10 (17 फरवरी) से भद्रा : दिन 03:02 से  पर्व-मुहूर्त : एकादशी व्रत, त्रिपुष्करयोग, लाल वस्त्र धारण।           🌹आज का राशिफल🌹 1. मेष : ( चु चे चो ला ली लू ले लो अ ) आज आपको किसी समस्या का सामना करना पड़ेगा, खर्च ज्यादा होगा, विवादित स्थिति से दूर रहें, आत्मविश्वास क

आज का पञ्चाङ्ग व राशिफल- 21 फरवरी 2021

चित्र
आज का पञ्चाङ्ग व राशिफल जानें आचार्य गोविन्द प्रसाद पाण्डेय "ध्रुव जी" के अनुसार  🌹आज का पञ्चाङ्ग🌹 दिनांक : 21 फरवरी 2021 दिन : रविवार श्री संवत : 2077 शका : 1942 श्री सूर्य : उत्तरायण गोल : दक्षिण ऋतु : शिशिर माह : माघ पक्ष : शुक्ल तिथि : नवमी दिन 12:37 तक नक्षत्र : मृगशिरा समस्त योग : विष्कुम्भ रात्रि 02:20 तक सूर्योदय - प्रातः 06:20 बजे सूर्यास्त -  शायं 05:40 बजे दिशा शूल - पश्चिम सूर्य नक्षत्र संक्रांति : शतभिषा फाल्गुन कृष्ण पक्ष तिथि 06 गुरुवार रात्रि 08:55 (04 मार्च) तक मूल विचार : श्लेषा/मघा : माघ शुक्ल पक्ष तिथि 13 गुरुवार दिन 11:36 (25 फरवरी) से माघ शुक्ल पक्ष तिथि 15 शनिवार दिन 11:24 (27 फरवरी) तक पंचक विचार : नहीं शुक्र अस्त : पूर्व दिशा में : माघ शुक्ल पक्ष तिथि 06 बुधवार दिन 10:10 (17 फरवरी) से भद्रा : नहीं पर्व-मुहूर्त : श्री हरसूब्रह्म जयन्ती, महानन्दा नवमी, रोगविमुक्त स्नान, सूतीस्नान, शैया उपभोग, वृक्षारोपण, नयाअन्न भक्षण, औषधि सेवन, नौका विहार, व्यापार, वाहन क्रय, मुण्डन संस्कार, धान्यच्छेदन मुहुर्त।           🌹आज का राशिफल🌹 1. मेष : ( चु च

विश्वकर्मा महासभा ने सामाजिक एकजुटता हेतु चौधरी व सरपंच संग लगाया चौपाल

चित्र
भदोही : (जिला ब्यूरो चीफ इन्द्र कुमार दुबे की रिपोर्ट) आल इण्डिया यूनाइटेड विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा द्वारा चलाए जा रहे सामाजिक एकजुटता अभियान के तहत राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार  विश्वकर्मा के नेतृत्व में महासभा के पदाधिकारियों ने आज भदोही एवं जौनपुर जनपद का व्यापक दौरा कर समाज के लोगों से संपर्क किया। इस दौरान जनपद भदोही के ग्राम सभा मलेथू में डाक्टर विनोद कुमार विश्वकर्मा के निवास पर  जनपद के विभिन्न क्षेत्र पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम सभा के मुखिया चौधरी व सरपंच के साथ सामाजिक एकजुटता चौपाल आयोजित हुआ। जिसमें आर्थिक विकास अधिकार एवं भागीदारी के लिए आपसी बिखराव को रोकने तथा समाज को संगठित करने पर बल दिया गया। इसके लिए ग्रामसभा स्तर पर संगठन की इकाइयों का गठन करने का निर्णय लिया गया। चौपाल को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा भेदभाव और उपेक्षा के खिलाफ सामाजिक न्याय और स्वाभिमान की रक्षा के लिए समाज की एकताजुटता समय की मांग है। इस दौरान भदोही जनपद के बरदहा,चौरी आदि क्षेत्रों में भ्रमण एवं संपर्क किया गया तथा जनपद जौनपुर के सुरेरी महार

विश्वकर्मा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किया हस्तशिल्प मेले का अवलोकन

चित्र
वाराणसी : (गौतम विश्वकर्मा की रिपोर्ट) ऑल इंडिया यूनाइटेड विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार विश्वकर्मा ने  अपने पदाधिकारियों संग आज सायंकाल वाराणसी चौकाघाट स्थित सांस्कृतिक संकुल में हस्तशिल्प विकास विभाग द्वारा आयोजित गांधी शिल्प बाजार मेला का अवलोकन किया।  मेले में विभिन्न राज्यों एवं जनपदों से आए सैकड़ों हस्तशिल्पयो ने अपने उत्पाद व वस्तुओं का मनमोहक स्टाल लगाया था। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा हस्तशिल्प विभाग द्वारा इस तरह के मेला एवं बाजार का आयोजन किए जाने से परंपरागत हस्तशिल्पयो को एक ओर जहां बाजार मि्लता है, वहीं दूसरी ओर उनके हुनर व कलाकृतियों से आमजन परिचित होते हैं। जिससे शिल्पकारों को प्रोत्साहन तथा व्यवसाय व रोजगार का साधन मिलता है। इस अवसर पर हस्तशिल्प विकास आयुक्त विभाग के सहायक निदेशक श्रीमान अब्दुल्ला रजा साहब एवं विभागीय कर्मियों सहित श्रीकांत विश्वकर्मा, डॉ प्रमोद कुमार विश्वकर्मा, नंदलाल विश्वकर्मा, सुरेश विश्वकर्मा तथा चंद्रशेखर विश्वकर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।

ट्रक का टायर फटने से हुई सड़क दुर्घटना में दो की मौत, एक घायल

चित्र
करमा- सोनभद्र : (फिरोज अहमद) करमा थाना अंतर्गत खैराही रेलवे स्टेशन के पास हुई सड़क दुर्घटना।  घटना स्थल पर ही दो की मौत। एक घायल व्यक्ति को सरकारी अस्पताल किया गया रेफर। हालत नाजुक। सड़क के किनारे दो चाय - पान की दुकान भी बुरी तरीके से नष्ट। ट्रक चालक को करमा थाना पुलिस ने किया  गिरफ्तार। दुर्घटना रात के करीब 10 बजे की है। ट्रक मिर्जापुर से हिंदूवारी की तरफ ।FCI की चावल से भरा हुआ था आगे - आगे टेम्पो जा रहा था पीछे से ट्रक आ रहा था। ट्रक का टायर फटने से अनियंत्र हो कर टैम्पो में टक्कर मारते हुए सड़क के किनारे रखे दो चाय पान की दुकान को भी किया क्षतिग्रस्त।  मरने वालो को पतेरी गाँव का निवासी बताया जा रहा लेकिन अभी तक नहीं हो सका पहचान। दोनों शवों को भेजा गया सरकारी अस्पताल लोढ़ी। 

तहसील दिवस का हुआ आयोजन

चित्र
नौगढ़ - चंदौली : (जिला ब्यूरो चीफ मदन मोहन की रिपोर्ट) आज दिनांक- 16 फरवरी 2021 को चंदौली जनपद के नौगढ़ ब्लाक अंतर्गत उप जिला अधिकारी अतुल गुप्ता जी के संरक्षण में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। आयोजन में 5 फरियादियों ने अपनी फरियाद लगाई जिसमें से एक फरियादी का त्वरित निस्तारण किया गया तथा अन्य फरियादियो के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया गया। तहसील दिवस में सभी विभाग के अधिकारी गण उपस्थित रहे।

डाक्टर भूपेन्द्र कुमार पाठक आल इंडिया इलेक्ट्रोहोम्योपैथी विकास मंच के सोनभद्र जिला अध्यक्ष चुने गए

चित्र
सोनभद्र : (गौतम विश्वकर्मा की रिपोर्ट) आज दिनांक- 16 फरवरी 2021 को डाक्टर भूपेन्द्र कुमार पाठक उर्फ़ संजय पाठक को आल इंडिया इलेक्ट्रोहोम्योपैथी  विकास मंच का सोनभद्र जिला अध्यक्ष चुना गया। डॉ आर के तिवारी (प्रदेश अध्यक्ष) केे अनुुुमोदन से जिला अध्यक्ष चुनेे गए। जिला अध्यक्ष चुने जाने पर चिकित्सकों ने उन्हें बधाई दी तथा डॉ साहब ने सभी चिकित्सक साथियों को धन्यवाद दिया। उपरोक्त जानकारी डाक्टर संजय पाठक ने दी।