नन्हे मुन्ने बच्चों ने धूम धाम से मनाया आजादी का पर्व, आकर्षक रैली के साथ निकली मनमोहक झांकी

नन्हे मुन्ने बच्चों ने धूम धाम से मनाया आजादी का पर्व, आकर्षक रैली के साथ निकली मनमोहक झांकी
- बच्चों ने प्रस्तुत किए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम


चकिया - चन्दौली : (जिला ब्यूरो चीफ मदनमोहन की रिपोर्ट)

 प्राथमिक विद्यालय अलीपुर भगड़ा विकासखण्ड चकिया में आज 15 अगस्त के अवसर पर देश का 78 वां स्वतंत्रता दिवस का पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया गया।
ग्राम प्रधान श्रीमती शीतल देवी मौर्य ने ध्वजारोहण करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद नन्हें मुन्ने बच्चों ने प्रधानाध्यापक श्री विदेशी के नेतृत्व में भारत माता और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की आकर्षक झाकियों के साथ रैली निकाला । इस दौरान बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था। रैली को देखने के लिए भारी संख्या में ग्रामीण और राहगीर जगह जगह इकट्ठा हो गए थे। 
विद्यालय में बच्चों ने एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए ।

 इस अवसर पर  विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष संजीव कुमार मौर्य, विवेक तिवारी सहायक अध्यापक, प्रसून चंद्र श्रीवास्तव सहायक अध्यापक, कुसुमचंद्रा देवी, शशिकला देवी, शिला देवी व शिक्षिका सुमन श्रीवास्तव आंगनवाड़ी के साथ-साथ गाँव के संभ्रांत व्यक्ति और अभिभावक मौजूद थे। अन्त में कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले सभी बच्चों को पुरस्कार व मिष्ठान वितरित करते हुए कार्यक्रम का सफल समापन किया गया।
सभी ने बच्चों के बेहतर प्रदर्शन की बहुत प्रसंसा किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सोनभद्र के परिषदीय विद्यालयों में राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ की टीम ने की गुणवत्ता को जांच

विशिष्ट स्टेडियम तियरा के प्रांगण में विकसित भारत संकल्प यात्रा सकुशल संपन्न

कक्षा एक के शत प्रतिशत (100% निपुण) बच्चों को किया गया सम्मानित