योजनाओं के क्रियान्वयन में सोशल ऑडिट से आएगी पारदर्शिता : डा. दयाराम विश्वकर्मा

योजनाओं के क्रियान्वयन में सोशल ऑडिट से आएगी पारदर्शिता : डा. दयाराम विश्वकर्मा 

वाराणसी : (ब्यूरो रिपोर्ट)

 योजनाओं के क्रियान्वयन में सोशल ऑडिट से आएगी पारदर्शिता तथा कार्यक्रमों में ग्राम सभा की बढ़ेगी सहभागिता। 
उक्त बातें जिला ग्राम्य विकास संस्थान, परमानन्दपुर में चल रहे पांच दिवसीय मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) व राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम (एनएसएपी) विषयक प्रशिक्षण कार्यक्रम के द्वितीय दिवस में प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए सेवा निवृत्त जिला विकास अधिकारी डॉ दयाराम विश्वकर्मा ने कही। 
        वहीं मास्टर ट्रेनर सुरेश पाण्डेय द्वारा प्रशिक्षुओं को मनरेगा सोशल ऑडिट हेतु प्रारूप-1, 2, 3 और 4 तथा मनरेगा पोर्टल के बारे में जानकारी दी गई। 
         इसी क्रम में जिला सोशल ऑडिट कोआर्डिनेटर शारदानंद पाण्डेय द्वारा प्रशिक्षुओं को मनरेगा के सोशल ऑडिट हेतु विभिन्न प्रारूप और अभिलेख का सत्यापन तथा साक्ष्य निर्माण के बारे में जानकारी दी गई।
         वही मास्टर ट्रेनर राधेश्याम यादव द्वारा ग्राम सभा की अवधारणा, सोशल ऑडिट ग्राम सभा एवं जन सुनवाई के बारे में जानकारी दी गई। प्रशिक्षक के.एल. पथिक द्वारा प्रशिक्षुओं को सामुदायिक गतिशीलता के बारे में जानकारी गई।
         इस अवसर पर वरिष्ठ प्रशिक्षक संजय कुमार, सत्र प्रभारी अमरनाथ द्विवेदी, सुरेश तिवारी, ब्लॉक कोआर्डिनेटर प्रतिभा मौर्या टीम सदस्य ओमकार सिंह, चंद्रावती सिंह, विपिन बिहारी, संजय पाण्डेय, सावित्री देवी, इंदू देवी, हीरालाल, दीनदयाल पाण्डेय, अशोक शर्मा, राधिका देवी, कैलाश यादव, प्रमोद कुमार, रेखा देवी, अनिल कुमार, राम प्रसाद, स्नेहलता और नीलम देवी सहित जनपद चन्दौली के विकास खंड सकलडीहा से 35 तथा जनपद वाराणसी के विकास खंड पिंडरा, चिरईगांव तथा चोलापुर से 43 चयनित सोशल ऑडिट टीम के सदस्यों ने प्रतिभाग किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सोनभद्र के परिषदीय विद्यालयों में राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ की टीम ने की गुणवत्ता को जांच

विशिष्ट स्टेडियम तियरा के प्रांगण में विकसित भारत संकल्प यात्रा सकुशल संपन्न

कक्षा एक के शत प्रतिशत (100% निपुण) बच्चों को किया गया सम्मानित