श्याम साहित्य दर्पण काव्य मंच की विश्व पर्यावरण दिवस पर वर्चुअल संगोष्ठी हुई संपन्न

श्याम साहित्य दर्पण काव्य मंच की विश्व पर्यावरण दिवस पर वर्चुअल संगोष्ठी हुई संपन्न
सोनभद्र, उत्तर प्रदेश। सामाजिक, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था ‘श्याम साहित्य दर्पण काव्य मंच’ संबद्ध ‘सोनभद्र मानव सेवा आश्रम ट्रस्ट’ ने 5 जून, विश्व पर्यावरण दिवस के पुनीत अवसर पर ऑनलाइन कवि सम्मेलन/विचार गोष्ठी का आयोजन कर, आम जन मानस को पर्यावरण सुरक्षा, जीवन रक्षा पर आधारित जीवन्त संदेश दिया।
 इस कार्यक्रम का शुभारंभ चेन्नई तमिलनाडु से शिरकत कर रही मशहूर कवयित्री प्रतिभा पाण्डेय ‘प्रति’ ने सुमधुर वाणी वंदना ‘जयति जय जय मां सरस्वती, जयति जय वीणा वादिनी ’से किया। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता अयोध्या उत्तर प्रदेश की पावन धरा से सामाजिक सुविचारक डॉ रवि प्रकाश मौर्य ने किया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए देवसर मध्य प्रदेश से बतौर मुख्य अतिथि सुप्रसिद्ध साहित्यकार उमेश कुमार गुप्त ने हारमोनियम पर संगति करते हुए ‘पर्यावरण प्रदूषण रोको, कर लो अपना खुद कल्याण‘ की अद्वितीय प्रस्तुति दी। पटल पर मौजूद विशिष्ट अतिथि की भूमिका में बोधगया, बिहार से वक्ता लक्ष्मी नारायण, अलवर राजस्थान से कवयित्री मीनाक्षी जैन, रुड़की हरिद्वार से कवयित्री शबा राव, सोनभद्र उत्तर प्रदेश से वक्ता विनोद कुमार ने अपने वक्तव्य, गीत, गज़ल व कविता के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रत्येक व्यक्ति की नैतिक जिम्मेदारी का बोध कराया। संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. विपुल कुमार भवालिया ने अपनी रचना ‘तुम खिलखिलाते रहो, मुस्कुराते रहो, यूं लगाकर पौधे धरा को सजाते रहो ’ सुनाकर सभी का दिल जीत लिया। इस पूरे कार्यक्रम का कुशल संचालन संस्था के राष्ट्रीय सचिव व यूथ आइकॉन कविवर अवध बिहारी अवध ने किया। अंत में संस्था के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा साहित्यकार सोनभद्र श्याम बिहारी मधुर ने अपनी मिट्टी की खुशबू लिए भोजपुरी किसानी गीत ‘धन्य–धन्य हउवें हमरे भारत के किसनवा हो, अरमान लिहले ना, करें धरती के सिंगरवा हो, अरमनवा लिहले ना ’ की अनुपम प्रस्तुति के साथ विश्व पर्यावरण दिवस की समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया। इस अवसर पर सभी साहित्य अनुरागियों को डिजिटल सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सोनभद्र के परिषदीय विद्यालयों में राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ की टीम ने की गुणवत्ता को जांच

विशिष्ट स्टेडियम तियरा के प्रांगण में विकसित भारत संकल्प यात्रा सकुशल संपन्न

कक्षा एक के शत प्रतिशत (100% निपुण) बच्चों को किया गया सम्मानित