आकांक्षी जिलों में छलांग परियोजना के तहत आज निपराज व बनौली चतरा सोनभद्र के पंचायतों में समर कैम्प व खेल मेला का आयोजन

आकांक्षी जिलों में छलांग परियोजना के तहत आज निपराज व बनौली चतरा सोनभद्र के पंचायतों में समर कैम्प व खेल मेला का आयोजन 

सामुदायिक वालेंटियर्स व स्पेस सोसायटी सोनभद्र द्वारा 
छलांग परियोजना गतिविधियों के क्रम में  सामुदायिक वालेंटियर्स, स्पेस सोसायटी  सोनभद्र, ई एल एम एस फाउण्डेशन मुम्बई,पिरामल सोनभद्र के सहयोग से परियोजना के तहत् समर कैम्प , खेल मेला गांवों में पंचायत स्तर पर किया जा रहा है वालेंटियर्स गांवों के बच्चों को विद्यालय,सार्वजनिक स्थानों, फिल्ड, पंचायत मैदान में सुबह  व शाम को छलांग परियोजना खेल मेला के माध्यम से गतिविधियों को शारीरिक शिक्षा, बौद्धिक क्षमता निर्माण, सर्वागिण विकास , क्रियान्वयन व रूचिकर खेलकूद से जोड़कर बच्चों में पठन पाठन, शिक्षा विद्यालयों में ठहराव, आदि।। संस्था सचिव ने भी विस्तार पूर्वक छलांग परियोजना गतिविधियों पर जानकारी दी समर कैम्प, खेल मेला,पर विस्तार पूर्वक जानकारी साझा किये। बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों के बच्चों के लिए खेल मेला गांवों में पंचायत स्तर पर कैम्प के माध्यम से विभिन्न रूचिकर गतिविधियां आयोजित किया जा रही है। शारीरिक-मानसिक विकास समझ,सीख बढ़ेगी  उपस्थित सभी स्टाफ संदीप जी, ब्रजेश कुमार जी कृष्ण कुमार जी रिंकु गौतम जी, अनुपम केशरी जी समुदाय वालेंटियर्स मुकेश चौरसिया,अजय नेहा एवं पंचायत के लोग आदि ।।
सक्रिय भूमिका व सहभागिता रही।
जानकारी  श्री राजकुमार शर्मा सचिव स्पेस सोसायटी सोनभद्र समाजिक कार्यकर्ता सोनभद्र ने दी।  सभी ने रूचि पूर्वक जानकारी साझा किया छलांग परियोजना की गतिविधियों से विद्यालयों में बच्चों को सक्रिय रखने हेतु संस्था समर कैंप,खेल मेला,पठन पाठन,रूचिकर खेलकूद करने में समुदाय आधारित सहयोग भी मिल रहा है ।
गतिविधियां करते हुए खुशी थी विभिन्न गतिविधियां गिव द शेप, नमस्ते जी नमस्ते,मछली और मछुआर, टच द बाल , रूमाल झपटा, बिल्डर एवं बुलडोजर आदि खेलकूद कर रहे हैं।
बच्चों मे शारीरिक शिक्षा व मानसिक विकास  बौद्धिक क्षमताओं को विकसित करने हेतु समर कैंप , खेल मेला के दौरान  के वालेंटियर मुकेश जी और अनुपम जी मिलकर विभिन्न गतिविधियों  को कराई । स्पेस संस्था द्वारा संचालित छलांग परियोजना ,समर कैम्प में खेलमेला के माध्यम से विभिन्न रूचिकर खेलकूद गतिविधिया की जा रही है।
सादर

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सोनभद्र के परिषदीय विद्यालयों में राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ की टीम ने की गुणवत्ता को जांच

विशिष्ट स्टेडियम तियरा के प्रांगण में विकसित भारत संकल्प यात्रा सकुशल संपन्न

कक्षा एक के शत प्रतिशत (100% निपुण) बच्चों को किया गया सम्मानित