सड़क के किनारे कूड़ा करकट उठाने वाले बच्चों को भी मिलेगा शिक्षा का अधिकार- शेषमणि दुबे

सड़क के किनारे कूड़ा करकट उठाने वाले बच्चों को भी मिलेगा शिक्षा का अधिकार- शेषमणि दुबे 

भिक्षा वृत्ति रोकथाम हेतु जून माह तक चलेगा  विशेष अभियान। 

सोनभद्र : 
शासन के दिशा-निर्देश के क्रम में जिला बाल संरक्षण अधिकारी के आदेशानुसार जनपद स्तर पर बाल भिक्षा वृत्ति एवं सड़क के किनारे कूड़ा करकट उठाने वाले बच्चों के चिन्हाकन तथा पुनर्वासन के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है थाना रावर्टसगंज अन्तर्गत कस्बा मे गठित टीम द्वारा अभियान चला कर नौ नाबालिग बच्चों का चिन्हाकन करते हुए उनके परिवार में पुर्नवासन कराया गया। जिला बाल संरक्षण इकाई सोनभद्र से ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे द्वारा बताया गया कि चिन्हित बच्चों के माता-पिता की काउन्सलिग की गयी एवं उनको महिला कल्याण  विभाग  द्वारा संचालित योजना स्पान्सरशीप  के बारे मे विस्तृत जानकारी दी गयी और बताया गया कि योजनान्तर्गत पात्र बच्चों को  चार हजार रूपये प्रतिमाह की दर से उनके शिक्षा और संरक्षण हेतु दिया जायेगा साथ बताया गया कि योजनान्तर्गत कुल 97 पात्र बच्चे लाभान्वित हो रहे है। संरक्षण अधिकारी रोमी पाठक द्वारा बताया गया कि  यह अभियान जनपद स्तर पर जून माह तक चलेगा  सत्यम् चौरसिया  सुपरवाईजर द्वारा बताया गया कि यदि कही पर बाल भिक्षा वृत्ति, सड़क के किनारे करकट उठाते, बाल श्रम, बाल विवाह सम्बंधित प्रकरण के संबंध में चाईल्ड हेल्पलाइन टोल फ्री नम्बर 1098  पर सूचित कर सकते हैं जिससे तत्काल कार्यवाही की जायेगी।
मौके पर जिला बाल संरक्षण इकाई से संरक्षण अधिकारी रोमी पाठक, सामाजिक कार्यकर्ता आकांक्षा उपाध्याय, ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे, चाईल्ड हेल्पलाइन से सुपरवाईजर सत्यम चौरसिया, अशु गिरि, अनिल कुमार  एवं मानव तस्करी रोधी इकाई टीम उपस्थित रही।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सोनभद्र के परिषदीय विद्यालयों में राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ की टीम ने की गुणवत्ता को जांच

विशिष्ट स्टेडियम तियरा के प्रांगण में विकसित भारत संकल्प यात्रा सकुशल संपन्न

कक्षा एक के शत प्रतिशत (100% निपुण) बच्चों को किया गया सम्मानित