मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत संकुल कोरौत में बेसिक शिक्षा परिषद एवं आर डी ए पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में निकाली गयी विशाल जन जागरूकता रैली

मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत संकुल कोरौत में बेसिक शिक्षा परिषद एवं आर डी ए पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में निकाली गयी विशाल जन जागरूकता रैली 

कोरौत बाजार, वाराणसी : 
आज दिनांक 16.5.2024 को मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत संकुल कोरौत में बेसिक शिक्षा परिषद एवं पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में विशाल जन जागरूकता रैली निकाली गई, जो प्राथमिक विद्यालय कोरौत से प्रारंभ होकर कोरौत बाजार, बीरसिंहपुर ,अयोध्यापुर होते हुए सरवनपुर मे समाप्त हुई । 
कार्यक्रम स्थल आर डी ए पब्लिक स्कूल सरवनपुर में  मतदाता जागरूकता अभियान से संबंधित नुक्कड़ नाटक , गीत, संगीत का आयोजन हुआ । 
कार्यक्रम के दौरान डॉ विनोद कुमार शर्मा (शिक्षक संकुल )की पहल पर विद्यालय प्रांगण में मौल श्री का पौधा *मतदाता मैैत्रीय वृक्ष* के रूप में रोपित किया गया । सभा की अध्यक्षता करते हुए श्री अरविंद सिंह ने लोकतंत्र पर्व मे 1 जून को पहले मतदान फिर जलपान का नारा बुलंद किया। डॉ विनोद कुमार शर्मा ने आम जनमानस से राष्ट्र के विकास में सशक्त लोकतंत्र के लिए अपने मताधिकार के प्रयोग  का आह्वान किया । प्राचार्या सुमन मौर्य द्वारा सभी नागरिकों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया । कार्यक्रम में सेल्फी प्वाइंट ,रंगोली और पोस्टर सबको आकर्षित कर रहे थे । कार्यक्रम के दौरान रितु गुजराती, सुनील कुमार पाण्डेय  दयाशंकर गुप्ता ,विभाष यादव  राकेश शर्मा अक्षय द्विवेदी ,आनंद नवीन सिंह, श्रीकांत तिवारी ,संगीता पांडे रागिनी मिश्रा ,प्रीति सिंह अमिताभ राय ,डिंपल वर्मा आदि अध्यापक सहित अभिभावक बच्चे और ग्रामीण नागरिक उपस्थित रहे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सोनभद्र के परिषदीय विद्यालयों में राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ की टीम ने की गुणवत्ता को जांच

विशिष्ट स्टेडियम तियरा के प्रांगण में विकसित भारत संकल्प यात्रा सकुशल संपन्न

कक्षा एक के शत प्रतिशत (100% निपुण) बच्चों को किया गया सम्मानित