छात्राें में छिपी खुलती काे निखारने का मंच है यह युवा महाेत्सव 'उड़ान 2024'

छात्राें में छिपी प्रतिभा काे निखारने का मंच है यह युवा महाेत्सव 'उड़ान 2024'

(एनजीबीयू में दाे दिनी युवा महाेत्सव 'उड़ान 2024' सम्पन्न)

(एनजीबीयू में युवा महाेत्सव 'उड़ान' में प्रतियोगिताआें में विजेताओं काे पुरस्कृत किया गया) 

प्रयागराज : जिला संवाददाता डॉ आलोक कुमार विश्वकर्मा की रिपोर्ट)

नेहरू ग्राम भारती मानित विश्वविद्यालय में युवा महोत्सव 'उड़ान' 2024 के द्वितीय दिन समापन समाराेह में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ० राजेन्द्र प्रसाद राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, प्रयागराज की कुलपति प्राे० ऊषा टंडन ने सम्बाेधित करते हुए कहा कि भारत की राष्ट्रीय शिक्षा नीति में आउटकम बेस्ड लर्निंग पर जाेर दिया गया है। यह देखकर खुशी हुई कि यह युवा महाेत्सव 'उड़ान' आउटकम बेस्ड लर्निंग के साथ छात्राें के अन्दर छिपी प्रतिभा काे सामने लाने का एक मंच बन रहा है। युवा महाेत्सव टीम भावना आैर विश्वविद्यालय के कल्चर प्रमाेशन के लिए भी जरूरी। सचिव श्री मनीष मिश्र ने अपने उद्बाेधन में कहा कि यह विश्वविद्यालय ग्रामीणांचल में शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति कर रहा है। विभिन्न प्रतियोगिताआें में विद्यार्थी उत्साह पूर्वक भाग लेकर इक नई उड़ान भर रहे हैं। विशिष्ट अतिथि सहायक निदेशक-उच्च शिक्षा उ०प्र० डॉ० वृन्दावन लाल शर्मा ने छात्राें के नैतिक एवं आत्मिक उन्नति पर बल दिया। कुलपति प्राे० राेहित रमेश ने बताया कि छिपी प्रतिभाआें काे एक मंच प्रदान करना युवा महाेत्सव का उद्देश्य है। प्रति कुलपति डॉ० एस०सी० तिवारी ने कहा छात्र 'उड़ान' में आ रही हर एक बाधा काे काटकर आगे बढ़ें। कुलसचिव आर०एल० विश्वकर्मा ने विश्वविद्यालय का परिचय प्रस्तुत किया। संचालन डॉ० प्रमाेद मिश्र ने किया। 
द्वितीय दिन नाट्य प्रतियाेगिता में 'बेखाैफ आजाद रहने दाे की प्रस्तुति में स्त्रियों की आजादी का संदेश दिया' फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता सहित गीत नृत्य के कार्यक्रम सम्पन्न हुए। फैंसी ड्रेस में प्रथम पलक त्रिपाठी, द्वितीय दिव्या सिंह तृतीय स्थान पर प्रगति सिंह रही। नृत्य में स्नेहा वर्मा प्रथम, प्रशंसा त्रिपाठी तथा साैरभ द्वितीय, अंजली तृतीय स्थान पर रहे। गायन में प्रिया वर्मा प्रथम, वर्षा पाण्डेय द्वितीय एवं राज तृतीय स्थान पर रहे। 
विजयी प्रतिभागियाें काे प्रमाण पत्र, मेडल एवं स्मृति चिन्ह् प्रदान किया गया। इस अवसर पर शशि मेमाेरियल आैर शहीद मनीष पाण्डेय एवार्ड भी दिया गया। 
इस अवसर पर डॉ० छाया मालवीया, डॉ० किरन सिंह, डॉ० ममता मिश्रा, डॉ० अमृता सिंह, डॉ० श्रवण मिश्रा, डॉ० पुष्पांजलि पाल, डॉ० रूद्र आेझा, डॉ० आलाेक त्रिपाठी, डॉ० भूप नारायण, डॉ० राजीव वर्मा, डॉ० अरविंद शुक्ला, डॉ० रामेन्द्र, डॉ० आदिनाथ, शिवानी श्रीवास्तव, डॉ० रमेश चन्द्र मिश्रा, डॉ० सव्यसाची, डॉ० आलाेक विश्वकर्मारहे,  रवि मिश्र सहित बड़ी संख्या में शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं माैजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सोनभद्र के परिषदीय विद्यालयों में राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ की टीम ने की गुणवत्ता को जांच

विशिष्ट स्टेडियम तियरा के प्रांगण में विकसित भारत संकल्प यात्रा सकुशल संपन्न

इसरो प्रमुख एस सोमनाथ बने विश्व के कीर्तिमान