जनपद स्तर पर वीर बाल दिवस का किया गया आयोजन

जनपद स्तर पर  वीर बाल दिवस का किया गया आयोजन 

सोनभद्र : (जिला ब्यूरो चीफ पवन कुमार की रिपोर्ट)
दिनांक 21.12.2023 को जिलाधिकारी सोनभद्र के निर्देश के क्रम में  जिला बाल संरक्षण  अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा के नेतृत्व में खंड शिक्षा अधिकारी  सुनील कुमार की अध्यक्षता में वीर बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन  महिला कल्याण विभाग द्वारा चोपन ब्लाक के  प्राथमिक विद्यालय बिल्ली मारकुंडी मे किया गया। जिला बाल संरक्षण अधिकारी द्वारा द्वारा बताया गया कि शासन के दिशा-निर्देश के क्रम में  वीर बाल दिवस एक को तीन दिवस अलग-अलग  दिनों में  जनपद स्तर पर गतिविधियों का आयोजन किये जाने हेतु निर्देशित किया गया, जिसके क्रम में निर्धारित गतिविधियों  का आयोजन किया  जा रहा है। 
 कार्यक्रम में बच्चों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया और बहुत ही रुचि पूर्ण /मनमोहक प्रस्तुतिकरण बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय, तृतीय आने वाले बच्चों को पुरस्कार भी वितरण किया गया। जिला बाल संरक्षण इकाई से ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे द्वारा बताया गया कि ब्लाक चोपन में भी खण्ड विकास अधिकारी सुभम बरनवाल महोदय की अध्यक्षता में ब्लाक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक व कार्यशाला का आयोजन किया गया। 
 कार्यक्रम में जेंडर स्पेशलिस्ट साधना मिश्रा, सीमा द्विवेदी, संरक्षण अधिकारी गायत्री दुबे, परामर्शदाता सुधीर कुमार शर्मा एवं विद्यालय के अध्यापक, अध्यापिका एवं बच्चे  मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सोनभद्र के परिषदीय विद्यालयों में राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ की टीम ने की गुणवत्ता को जांच

विशिष्ट स्टेडियम तियरा के प्रांगण में विकसित भारत संकल्प यात्रा सकुशल संपन्न

इसरो प्रमुख एस सोमनाथ बने विश्व के कीर्तिमान