अभाव में प्रभाव दिखती है स्काउटिंग : डॉक्टर बृजेश महादेव

अभाव में प्रभाव दिखती है स्काउटिंग : डॉक्टर बृजेश महादेव

फर्रुखाबाद : (ब्यूरो रिपोर्ट)
 भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश द्वारा रामानंद बालक इंटर कॉलेज फर्रुखाबाद में आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण के समापन समारोह के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित डॉक्टर बृजेश महादेव एच डब्ल्यू बी स्काउट मास्टर सोनभद्र ने अपने संबोधन में कहा कि स्काउटिंग एक ऐसी विधा है जो अभाव में प्रभाव दिखती है। कम संसाधनों में अधिक से अधिक कार्य करना कोई भी स्काउटिंग से ही सिखाता है। प्रशिक्षक श्री गजेंद्र सिंह ने डॉक्टर बृजेश का आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह हम सबके लिए गौरव की बात है। आज सोनभद्र की धरती से फर्रुखाबाद में आपका आगमन हुआ और हमारे बच्चों को आशीर्वाद मिला। 
इस अवसर पर श्रीमती चमन शुक्ला राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता ने भी आभार प्रकट करते हुए स्काउटिंग को जन-जन तक पहुंचाने की बात कही। जिला संगठन कमिश्नर फर्रुखाबाद योगेश कुमार ने डॉक्टर बृजेश का स्वागत किया। जिला कोऑर्डिनेटर फर्रुखाबाद गजेंद्र सिंह, पूर्व जिला संगठन कमिश्नर फर्रुखाबाद डॉक्टर जितेंद्र सिंह यादव, जिला फर्रुखाबाद जिला उप सचिव फर्रुखाबाद  डॉक्टर महेंद्र सिंह रघुवंशी, रामानंद बालक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य आदि ने भी समारोह को संबोधित किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सोनभद्र के परिषदीय विद्यालयों में राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ की टीम ने की गुणवत्ता को जांच

विशिष्ट स्टेडियम तियरा के प्रांगण में विकसित भारत संकल्प यात्रा सकुशल संपन्न

इसरो प्रमुख एस सोमनाथ बने विश्व के कीर्तिमान