आशीष मिश्र उर्वर के जन्मदिन पर रीता गुलाटी ऋतंभरा ने किया आविर्भावांजलि पत्रिका का विमोचन

आशीष मिश्र उर्वर के जन्मदिन पर रीता गुलाटी ऋतंभरा ने किया आविर्भावांजलि पत्रिका का विमोचन 

10 सितम्बर दिन रविवार को नवोदय वैश्विक प्रज्ञान साहित्यिक मंच के मीडिया प्रभारी साहित्यकार आदरणीय आशीष मिश्र उर्वर के जन्मदिन के शुभअवसर पर उन्हें मंच के द्वारा आविर्भावांजलि पत्रिका अंक-16 उपहार स्वरूप प्रदान की गयी। आविर्भावांजलि पत्रिका का विमोचन चंडीगढ़ की धरा से सुप्रसिद्ध कवयित्री, मधुर स्वर की धनी रीता गुलाटी ऋतंभरा ने फेसबुक लाइव के माध्यम से किया। उन्होंने शानदार और सारगर्भित तरीके से पत्रिका के विमोचन को सम्पन्न किया और अपने मुखारविंदो से जन्मदिन पर शुभाशीष प्रदान किया। इस पत्रिका का संपादन मंच की पंचपरमेश्वरी रंजना बिनानी एवं मंच की सह-सचिव प्रीती द्विवेदी ने संयुक्त रूप से किया। मंच के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. कृष्ण कान्त मिश्र ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित किया। तथा मंच के संस्थापक/अध्यक्ष डॉ. ओम प्रकाश मिश्र मधुब्रत ने आशीष को अपना शुभकामना स्वरूप आशीष प्रदान किया। और बताया कि मंच के सभी पदाधिकारियों के जन्मोत्सव पर उन्हें उपहार के रुप में यह पत्रिका प्रदान की जाती है। इसी कड़ी में पत्रिका का 16वां अंक आशीष मिश्र उर्वर  को उनके जन्मदिन पर समर्पित किया गया। और कहा नवोदय वैश्विक प्रज्ञान साहित्यिक मंच एक कीर्तिमान स्थापित करेगा। वरिष्ठ साहित्यकार, नवांकुर और तमाम नये लोग इतिहास के निर्माण में सहायक बनेंगे। विमोचन समारोह में मंच पर उपस्थित सभी साहित्यकारों ने अपने अपने मनोभावों से विमोचनकर्त्री का हौसला बढ़ाते रहे। विमोचन के इस शुभ घड़ी पर डा.ओम प्रकाश मधुब्रत, रुपा माला, सुधीर श्रीवास्तव, वीना टंडन, डॉ पूर्णिमा पाण्डेय, रंजना बिनानी, प्रीती द्विवेदी,  कृष्ण कान्त मिश्र एवं गौतम सिंह अंजान सहित तमाम कवि कवयित्रियों की उपस्थिति रही। आशीष मिश्र उर्वर की शुभकामनाओं का दौर यही तक नहीं थमा बल्कि उन्हें लोग अपनी-अपनी शुभकामनाएं अपनी-अपनी अभिव्यक्ति के माध्यम से मंच पर उन्हें सुबह से देर रात तक देते रहे। अंत में आशीष मिश्र उर्वर ने सभी शुभकामना देने वाले कवि, कवयित्रियों का हृदय से आभार व्यक्त किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सोनभद्र के परिषदीय विद्यालयों में राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ की टीम ने की गुणवत्ता को जांच

विशिष्ट स्टेडियम तियरा के प्रांगण में विकसित भारत संकल्प यात्रा सकुशल संपन्न

इसरो प्रमुख एस सोमनाथ बने विश्व के कीर्तिमान