हाल ए दिल बयां करूं भी तो कैसे

हाल ए दिल बयां करूं भी तो कैसे
नानी, दादी के किस्से हो गए फजां से गुम,
अब तो दरो दीवार से लोरी की गूंज सुनाई देती है...
हमने जरूरत से ज्यादा खुशियां देने की ठानी थी,
आंसू के सैलाब में, तन्हाई अब दोस्त हमारी है...
पता नहीं गलती से गलती कहां हो गई,
अब तो मोबाइल पर भी तस्वीर कहां तुम्हारी है...
सोचा था उसके हर पल का हिसाब रखूंगी,
गिनने को तो वक्त भी अब कहां बाकी है...
हाल ए दिल बयां करूं भी तो कैसे,
मेरी दुखती कलम में रोशनाई कहां बाकी है..
शीशे के टूटने की परवाह कौन करे भला,
अश्कों के संग बिखरने की बारी हमारी है...

उमा पुपुन की लेखनी से...
रांची, झारखंड

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सोनभद्र के परिषदीय विद्यालयों में राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ की टीम ने की गुणवत्ता को जांच

विशिष्ट स्टेडियम तियरा के प्रांगण में विकसित भारत संकल्प यात्रा सकुशल संपन्न

इसरो प्रमुख एस सोमनाथ बने विश्व के कीर्तिमान