नगर निकाय चुनाव में प्रत्येक मतदाता करें मतदान : राकेश शरण मिश्र

नगर निकाय चुनाव में प्रत्येक मतदाता करें मतदान : राकेश शरण मिश्र

(सँयुक्त अधिवक्ता महासंघ ने निकाय चुनाव पर किया चर्चा)

सोनभद्र : (जिला ब्यूरो चीफ पवन कुमार की रिपोर्ट)

 दिनांक 11 मई 2023 को होने वाले द्वितीय एवम अंतिम चरण के निकाय चुनाव पर सँयुक्त अधिवक्ता महासंघ इकाई सोनभद्र के अधिवक्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष राकेश शरण मिश्र के नगर स्थित चैम्बर पर खुल कर चर्चा की। चुनावी चर्चा में उपस्थित सोनभद्र बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एवम् सँयुक्त अधिवक्ता महासंघ उत्तर प्रदेश जिला इकाई जनपद सोनभद्र के संरक्षक पंडित अमरनाथ मिश्र ने कहा कि निकाय चुनाव में हमें योग्य एवम् कर्मठ प्रत्याशी को ही अपना मत देना है। वही चर्चा में उपस्थित दी सोनभद्र टैक्स बार के निवर्तमान अध्यक्ष पंडित उमापति पांडेय ने कहा कि हमें अगले पाँच वर्ष के लिए चेयरमैन एवम् सभी वार्डो के सभासदों का चुनाव करना है इसलिए बहुत ही सोच समझ कर ऐसे प्रत्याशी को मत देना है जो वास्तव में नगर की बिजली, पानी, नाली, सड़क आदि समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर समाधान करें। वही महासंघ के जिला उपाध्यक्ष अधिवक्ता जनार्दन पांडेय ने कहा कि हमारा वोट ऐसे प्रत्याशी को जाना चाहिए जो जनहित के कार्यो को पूरी ईमानदारी से करने के लिए प्रयासरत हो। सँयुक्त अधिवक्ता महासंघ के जिला सचिव प्रदीप धर द्विवेदी ने कहा कि चुनाव में अवसरवादी प्रत्याशियों को वोट नही देना है और जो वास्तव में जनता की मूलभूत समस्याओं को दूर करने की क्षमता रखता हो उसे ही हमें मतदान करना चाहिए। चुनावी चर्चा को आयोजित करने वाले सँयुक्त अधिवक्ता महासंघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शरण मिश्र ने कहा कि निकाय चुनाव केवल स्थानीय मुद्दों जैसे पानी, बिजली, सड़क,नाली, सीवर, पार्क, खेल के मैदान, आदि पर ही लड़े जाते हैं, इसलिए हमें अपने मत का प्रयोग करने से पहले इस बात पर अवश्य विचार करना चाहिए कि हम जिसे वोट देने जा रहे हैं वो क्या वास्तव में उस योग्य है। इसलिए हमें जातिगत, दलगत, आदि भावनाओं से ऊपर उठकर केवल योग्य, ईमानदार, कर्मठ, जुझारू एवम संवेदनशील प्रत्याशी को ही अपना अमूल्य वोट देना चाहिए। अधिक से अधिक संख्या में, प्रत्येक मतदाता को अपने मत का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। अगर ऐसा नही कर सके तो यकीन मानिए अगले पाँच वर्ष तक हमें हर दिन पछताना पड़ेगा।
 चुनावी चर्चा में मुख्य रूप से अवनीश मिश्र, राधेश्याम जायसवाल, हिमांशु मिश्र, महेश पांडेय आदि उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सोनभद्र के परिषदीय विद्यालयों में राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ की टीम ने की गुणवत्ता को जांच

विशिष्ट स्टेडियम तियरा के प्रांगण में विकसित भारत संकल्प यात्रा सकुशल संपन्न

इसरो प्रमुख एस सोमनाथ बने विश्व के कीर्तिमान