पल्हारी में उत्सव के साथ प्रवेश प्रारंभ

पल्हारी में उत्सव के साथ प्रवेश प्रारंभ 

(सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा जरुरी- डॉक्टर बृजेश महादेव) 

सोनभद्र : (जिला ब्यूरो चीफ पवन कुमार की रिपोर्ट)

कंपोजिट विद्यालय पल्हारी नगवा सोनभद्र पर डॉ बृजेश कुमार सिंह महादेव ब्लॉक स्काउट मास्टर नगवा द्वारा नए सत्र में बच्चों का पुष्पाहार से स्वागत किया गया. विद्यालय में उपस्थित सभी अभिभावकों को भी माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया. साथ ही संचारी रोग के रोकथाम की जानकारी भी  दी गई तथा डॉक्टर बृजेश महादेव द्वारा बच्चों को अपने घर व आसपास की सफाई के लिए प्रेरित किया गया. 
सामान्य समारोह के साथ प्रवेश उत्सव मनाया गया जिसमें एक दर्जन से अधिक बच्चों ने नामांकन कराया. शिक्षक दीपक मौर्य ने इस अवसर पर बच्चों से अपील की कि अपने आसपास के उन बच्चों का नाम विद्यालय में जरूर लिखवाएं जो एक में पढ़ने लायक हो गए हैं. नए कक्षा में नामांकित बच्चों को पुरानी किताबें उपलब्ध कराई गई और नियमित विद्यालय आने के लिए प्रेरित किया गया. इस अवसर पर शिक्षामित्र उर्मिला देवी ने कहा कि सभी अभिभावक अपने आसपास के बच्चों को स्कूल आने के लिए प्रेरित करें. प्रवेश उत्सव में उपस्थित अभिभावक राम बहाल ने कहा कि  डॉ बी के महादेव हमारे बच्चों में शिक्षा की ज्योत जलाने में हमेशा सकृय रहते हैं सभी अभिभावक अपने घरों में शिक्षा की जोत जलाएं और बच्चों को पढ़ाएं.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सोनभद्र के परिषदीय विद्यालयों में राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ की टीम ने की गुणवत्ता को जांच

विशिष्ट स्टेडियम तियरा के प्रांगण में विकसित भारत संकल्प यात्रा सकुशल संपन्न

इसरो प्रमुख एस सोमनाथ बने विश्व के कीर्तिमान