शैशवी मन के पुलक की कल्पना लिखती रही रश्मि 'लहर'

शैशवी मन के पुलक की कल्पना लिखती रही-रश्मि 'लहर' 

- मेधा श्री सम्मान समारोह, प्रयागराज में सम्मानित हुईं लखनऊ की रश्मि 'लहर'
दिनांक  27 मार्च 2023 को शक्ति उपासना पर्व, काव्य गोष्ठी एवं मेधा श्री सम्मान समारोह हुआ संपन्न हुआ। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार महिला मंडल एवं नारी गुरुकुल प्रयाग राज के तत्वावधान में शक्ति उपासना पर्व काव्य गोष्ठी एवं मेधावी सम्मान समारोह कार्यक्रम सरदार जी ढाबा सिविल लाइंस प्रयागराज में बड़ी संख्या में उपस्थित महिलाओं व साहित्यकारों के बीच धूमधाम से संपन्न हुआ।  मुख्य अतिथि -महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी, अति विशिष्ट अतिथि -साहित्यकार प्रमिला भारती,  साहित्य भूषण, विशिष्ट अतिथि-डा० श्लेष गौतम, अध्यक्षता -डॉ स्नेह सुधा ने की।  कुशल मंच संचालन -सुश्री क्षमा द्विवेदी ने किया। 
कार्यक्रम का संयोजन-सुश्री स्वाति निरखी ने किया।  कार्यक्रम का शुभारंभ माॅं  सरस्वती के चित्र पर अतिथियों द्वारा माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ सरस्वती वंदना व स्वागत गीत डॉ नीलिमा मिश्रा की प्रस्तुति से हुआ, तत्पश्चात कवियों व कवयित्रियों को अंगवस्त्रम व स्मृति पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया गया, जिसमें प्रमिला भारती साहित्य भूषण, डा० श्लेष गौतम, आ० रश्मि लहर, डा० विमला व्यास, डा०नीलिमा मिश्रा, डा०विभा मिश्रा, प्रोफेसर मंजू सिंह, डॉक्टर सविता अग्रवाल, डॉक्टर संध्या सिंह, रंजना गुलाटी, कुसुम लता, विनीता सिंह, आ० अजामिल जी, डॉक्टर वीरेंद्र कुमार तिवारी, डॉ अनुपम परिहार, डा० विवेक सत्यांशु, डॉक्टर अजय गोविंदराव, ऋतन्धरा मिश्रा, राजीव नसीब, रत्नेश दुबे आदि को महापौर ने अपने हाथों से सम्मानित किया, तत्पश्चात कवियों ने अपनी रचनाएं पढ़ी जिसमें खूब तालियां बजी व लोगों से वाहवाही लूटी। 
प्रदुम्ननाथ तिवारी करुणेश, हम संवेदनहीन हो गए ..,  अजामिल साहब ने  "दरवाजे खोलो और दूर तक देखो"...प्रमिला भारती ने  "मुझे गोद ले लो रिटायर हूं मैं...", रश्मि लहर ने "शैशवी मन के पुलक की", वीरेंद्र कुमार तिवारी "मां ने एहसान जताया है क्या ...",  श्लेष गौतम ने "समय की धार के आगे सिकंदर हार जाते हैं..  आदि कई कवियों/कवियित्रियों ने अपनी रचनाएं पढ़ी व लोगों को आनंदित किया, इस अवसर पर महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने कहा कि यह आयोजन बहुत ही सराहनीय है जो नवरात्र पर्व पर महिलाओं को प्रेरणा व सम्मान प्रदान कर रहा है महिलाएं हमेशा से सशक्त रही हैं उन्हें अपनी शक्ति को पहचानने की जरूरत है आज महिलाएं अपनी शिक्षा ,संस्कार व योग्यता के बल पर हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं जैसे राष्ट्रपति ,राज्यपाल, महापौर ,सेना में कमांडर ,फाइटर शिक्षा के क्षेत्र में कवयित्री, लेखिका साहित्यकार अब तो व्यापार के क्षेत्र में भी आगे आ रही है प्रयागराज की महिलाएं मां गंगा की बेटियां हैं जो अपनी योग्यता का लोहा हर क्षेत्र में मनवा कर ही रहती है यदि दृढ़ इच्छाशक्ति हो तो किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ने में किसी तरह की बाधा नहीं आएगी अब तो पुरुष भी सहयोगी बन रहे हैं महिला स्वयं में ताकत है इसे पहचानने की जरूरत है नवरात्रि में माता रानी की कृपा आप सब पर बनी रहे व हर क्षेत्र में प्रगति करें यही हमारा आशीर्वाद है अंत में सभी का धन्यवाद ज्ञापन डॉ स्नेह सुधा ने किया। 
कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रमुख लोगों में डा० सौरभ कुमार, कात्यायिनी, श्याम सुंदर सिंह पटेल, संजय सागर रंजना गुलाटी, डॉ मनोज मिश्रा, डॉ अशोक कुमार ,शबाना सिद्दीकी, शिवा त्रिपाठी, डॉ रश्मि शुक्ला, सरिता साहू, अर्चना मौर्य , तान्या निरीखी, स्वाति गुप्ता, कुसुमलता, नीरज जायसवाल, काव्यांजलि, कात्यायनी, नेहा सिंह, सोनाली, दीपाली , मिस मारिया, रत्नेश दुबे, वर्षा मिश्रा, वर्षा केशरवानी आदि सैकड़ों लोग शामिल रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सोनभद्र के परिषदीय विद्यालयों में राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ की टीम ने की गुणवत्ता को जांच

विशिष्ट स्टेडियम तियरा के प्रांगण में विकसित भारत संकल्प यात्रा सकुशल संपन्न

इसरो प्रमुख एस सोमनाथ बने विश्व के कीर्तिमान