मौन निमंत्रण

मौन निमंत्रण
मौन निमंत्रण लफ्जों का,
नज़रों का कोई कर के दिखाओ।
मिले जब अनजान राहों में,
अंखियां भी बोल कर बताएं।
मौन की परिभाषा
झुकी नजरों से इज़हार करे
लेकर हाथों में हाथ
ख़ामोशी की खुश्बू दिल को छू जाएं।
चंचल सी नज़रें होठों
पर मुस्कान लाएं।

- प्रतिभा जैन
टीकमगढ़, मध्य प्रदेश

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सोनभद्र के परिषदीय विद्यालयों में राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ की टीम ने की गुणवत्ता को जांच

विशिष्ट स्टेडियम तियरा के प्रांगण में विकसित भारत संकल्प यात्रा सकुशल संपन्न

इसरो प्रमुख एस सोमनाथ बने विश्व के कीर्तिमान