22 मार्च 2023 से चैत्र नवरात्र तथा भारतीय नव वर्ष प्रारम्भ : डॉ. देव नारायण पाठक

22 मार्च 2023 से चैत्र नवरात्र तथा भारतीय नव वर्ष प्रारम्भ : डॉ. देव नारायण पाठक 

प्रयागराज : (जिला संवाददाता डॉ आलोक कुमार विश्वकर्मा की रिपोर्ट)

नेहरू ग्राम भारती मानित विश्वविद्यालय प्रयागराज के ज्योतिष कर्मकाण्ड वास्तुशास्त्र एवं संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ देव नारायण पाठक ने बताया कि 22 मार्च 2023 बुधवार से वासन्त नवरात्र का प्रारंभ हो रहा है। सनातन धर्मावलंबियों हम सबका नव वर्ष विक्रम संवत्सर २०८० (नल नामक संवत्सर) का प्रारंभ भी आज के दिन ही होता है।
   इस, वर्ष एक दिन पूर्व रात्रि से ही प्रतिपदा तिथि लग रही है जो कि 22 मार्च बुधवार को रात्रि 9:28 बजे तक रहेगी, प्रथम दिवस के ब्रह्ममुहूर्त से ही मां कीआराधना से नव वर्ष का उत्सव प्रारम्भ हो जाता है, अतः ब्रह्म मुहूर्त भोर 3:50 से लेकर दिवस पर्यन्त सूर्यास्त काल 6:00 बजे तक में किसी भी समय कलश स्थापन, दुर्गा जी का पूजन तथा दुर्गा पाठ प्रारम्भ  किया जा सकता है,  इसमें अलग से  किसी भी प्रकार का मुहूर्त या समय देखने की आवश्यकता नहीं है।
एक प्रश्न के उत्तर में डाॅक्टर पाठक ने बताया कि आजकल  तथाकथित ज्योतिषियों के द्वारा अपने वैशिष्ट्य मात्र के लिए कलश स्थापना का कोई न कोई मुहूर्त या समय बता दिया जाता है, उस पर ध्यान न देते हुए अपनी सुविधानुसार दिवस पर्यन्त कभी भी कलश स्थापना तथा पूजन पाठ करना चाहिए।28 मार्च मंगलवार को निशीथकाल में अष्टमी होने से इस दिन रात्रि जागरण तथा मंत्र, यंत्र की सिद्धि करना चाहिए, यह तांत्रिकों की साधना का उत्तम काल है।  महा अष्टमी व्रत 29 मार्च को किया जाएगा इसी दिन बटुक कुमारी पूजन तथा उनको भोजन कराना उपयुक्त रहेगा यद्यपि नवरात्र के किसी भी दिन कुमारियों को भोजन कराया जा सकता है।अष्टमी व्रत का पारण 30 मार्च को प्रातः काल किया जाएगा ।
    महानवमी, श्रीरामनवमी का व्रत तथा दुर्गापाठ का हवन और समापन भी 30 मार्च गुरुवार को होगा जबकि महानवमी व्रत, रामनवमी व्रत तथा नौ दिन नवरात्र व्रत का पारण 31 मार्च शुक्रवार को प्रातः काल किया जाएगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सोनभद्र के परिषदीय विद्यालयों में राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ की टीम ने की गुणवत्ता को जांच

विशिष्ट स्टेडियम तियरा के प्रांगण में विकसित भारत संकल्प यात्रा सकुशल संपन्न

इसरो प्रमुख एस सोमनाथ बने विश्व के कीर्तिमान