अपराध : 21 राशि गोवंश के साथ 01 पशु तस्कर गिरफ्तार

अपराध : 21 राशि गोवंश के साथ 01 पशु तस्कर  गिरफ्तार 

नौगढ़- चंदौली : (जिला ब्यूरो चीफ मदन मोहन की रिपोर्ट)

 आज दिनांक 2 मार्च 2023 को नौगढ़  थानाध्यक्ष अतुल कुमार के नेतृत्व में टीम के छापेमारी से 21 राशि गोवंश  बरामद किए गए और एक पशु तस्कर गिरफ्तार हुआ। 5 पशु तस्कर झाड़ियों का फायदा उठाकर फरार हो गए। छानबीन जारी है। 
आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देशन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सुखराम भारती व क्षेत्राधिकारी नौगढ़ कृष्ण मुरारी के दिशा निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना  नौगढ़ टीम के द्वारा आज समय लगभग 5:30 पर जिलेबिया मोड़ के पास के जंगलों से पशु तस्कर पशुओं को लेकर बिहार जा रहे थे की पुलिस की टीम ने  उन्हें दबोच लिया,  उसमें एक पशु तस्कर अमरनाथ पुत्र बचाऊ राम नि0 ग्राम बनइमिलिया थाना अहरौरा जनपद मिर्जापुर उम्र 40 वर्ष  है, पूछताछ के दौरान अमरनाथ पुत्र बचाऊ राम ने बताया कि हमलोग का एक गिरोह है। हम सभी लोग अहरौरा जनपद मिर्जापुर व आस- पास के जनपदों के विभिन्न ग्रामीणों क्षेत्रों से सस्ते मूल्य पर गोवंशों को खरीद कर गो वंशो को पैलद हाककर जंगल के रास्ते बिहार ले जाते हैं और वहां से गाड़ी में लदवाकर पंश्चिम बंगाल पडुंआ ले जाकर उँचे दामों पर बेचते हैं। 
 गिरफ्तार करने वाली टीम में मुख्यतः 
1-  थाना अध्यक्ष सहित नि0 श्री लल्लन राम बिन्द, 
2- चौकी प्रभारी चन्द्रप्रभा थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली ।
3. उ0 नि0 अवधेश सिंह थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली ।
4. हे0 का0 छोटेलाल सरोज थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली । 
5. का0 संदीप यादव थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली ।
6. का0 सूरज कुमार थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली ।
7. का0 प्रमोद कुमार यादव  थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली ।
8. का0 बालकृष्ण यादव थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली ।
9. का0 शैलेष यादव थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली ।
10. का0 भूपेन्द्र प्रताप थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सोनभद्र के परिषदीय विद्यालयों में राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ की टीम ने की गुणवत्ता को जांच

विशिष्ट स्टेडियम तियरा के प्रांगण में विकसित भारत संकल्प यात्रा सकुशल संपन्न

इसरो प्रमुख एस सोमनाथ बने विश्व के कीर्तिमान