बाबा गुरु घासीदास के अमृतवाणी से जीवन मंगलमय व खुशहाल होती है : जगन्नाथ हिमधर

बाबा गुरु घासीदास के अमृतवाणी से जीवन मंगलमय व खुशहाल होती है : जगन्नाथ हिमधर

खरवानी (छत्तीसगढ़) :
   
 ग्राम  खरवानी में दो दिवसीय  सतनाम समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय श्री ननकीराम कंवर विधायक रामपुर ने कहा कि सत्य ही मानव का आभूषण है, अध्यक्षता श्री कमल साहू उपसरपंच ने किया। विशिष्ट अतिथि की आसंदी से श्री जगन्नाथ हिमधर राज्यपाल पुरस्कृत व्याख्याता ने कहा कि बाबा जी के अमृतवाणी, हम सब के जीवन को मंगलमय एवम् खुशहाली प्रदान करता  है, श्रीमती गीता देवी हिमधर राज्यपाल पुरस्कृत व्याख्याता ने बाबा गुरु घासीदास के द्वारा दिए गए उपदेशों को विस्तार से समझाते हुए सतमार्ग पर चलने को कहा और शिक्षा के महत्व को समझाया।
 कार्यक्रम में संत समाज को विश्राम सिंह कंवर जनपद सदस्य कोथारी , श्री मनोज गुप्ता एम. डी. आर. टी.  भारतीय जीवन बीमा सरगबुंदिया, डाक्टर प्यारे लाल आदिले प्राचार्य जे. बी. डी. महाविद्यालय कटघोरा, श्रीमती बहरतीन बाई कंवर सरपंच , मीना श्यामलाल टंडन जनपद सदस्य करतला ने भी   संबोधित किया। धन बाई जिन्होंने अपनी जमीन जयस्तंभ हेतु गांव को समर्पित किया है उनको सम्मानित किया गया।
छत्तीसगढ़ी लोक कला मंच केंवची करौंदा लता अनंत भठली  और कारी स्ंवरेली ग्राम सुंदरेली की रंगारंग प्रस्तुति ने  बाबा जी के विचार व कर्म से जुड़े पंथी गीत और नृत्य ने समस्त ग्रामवासियों को आकर्षित किया। कार्यक्रम का संचालन अरुण कुर्रे, अजय खांडे,राजीव खांडे ने किया।
लक्ष्मी नारायण खांडे, किशन लाल, संतोष खन्ना, वीरेंद्र खांडे, ललित खांडे, जगदीश खांडे, चंद्रभूषण , नरोज, रामचरण खांडे, विष्णु खांडे, महेश राम कुर्रे सेवानिवृत प्रधान पाठक, कुणाल राम खांडे, शिवप्रसाद, फोटो लाल दिवाकर, गोरेलाल खांडे, उमेद राम, राम प्रसाद, श्यामलाल खांडे, साधराम खांडे, जैतराम, हरिचरण, महेश राम, श्यामता, सीरत रामेश्वर, गोवर्धन, राम जी, वैसाहू भैरा, अमृतलाल, नंद कुमार, सौखीलाल, दिलीप, उत्तम, सम्मेलाल खरे, श्याम, संजय कृपाण सब इंजीनियर, गिरिलाल  तथा आदर्श सतनामी समिति खरवानी के समस्त सदस्यगण सहित गांव के समस्त नागरिकों की उपस्थिति सराहनीय रहा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सोनभद्र के परिषदीय विद्यालयों में राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ की टीम ने की गुणवत्ता को जांच

विशिष्ट स्टेडियम तियरा के प्रांगण में विकसित भारत संकल्प यात्रा सकुशल संपन्न

इसरो प्रमुख एस सोमनाथ बने विश्व के कीर्तिमान