ग्राम बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति को किया जाये सक्रिय : रवि कुमार

ग्राम बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति को किया जाये सक्रिय :  रवि कुमार 

करमा- सोनभद्र : (संवाददाता रत्नेश कुमार की रिपोर्ट)

आज दिनांक- 28 फरवरी 2023 को
जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह के निर्देश के क्रम में जिला प्रोवेशन अधिकारी राजेश कुमार खैरवार के आदेश पर  विकास खण्ड करमा के सभागार में खण्ड विकास अधिकारी  रवि कुमार  की अध्यक्षता में ब्लॉक स्तरीय ब्लॉक बाल कल्याण एवम संरक्षण समिति, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, महिला शक्ति केंद्र, बाल विवाह टास्क फोर्स की बैठक आहुत की गई जिसमे जिला बाल संरक्षण इकाई से संरक्षण अधिकारी रोमी पाठक द्वारा प्रतिभाग कर बच्चों की प्रति हिंसा उत्पीड़न को रोकने हेतु प्रयास करने के लिए प्रेरित किया गया  और अक्षय तृतीया पर होने वाले बाल विवाह को रोकने के लिये ब्लाक स्तरीय कार्ययोजना बनाये जाने हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया जिससे बाल विवाह न हो यदि बाल विवाह होने की सूचना प्राप्त होती है तो  तत्काल कार्यवाही की जा सके । 
जिला बाल संरक्षण इकाई से सामाजिक कार्यकर्ता आकांक्षा उपाध्याय द्वारा महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं की जानकारी दी गई जिसके सम्बन्ध में जिला बाल संरक्षण इकाई सोनभद्र से ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे द्वारा बताया गया कि परित्यक्त एवं देख-रेख व संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों हेतु प्रवर्तकता कार्यक्रम के विषय में विस्तृत जानकारी दी गयी, जिसमें प्रतिमाह बच्चों की शिक्षा व स्वास्थ्य हेतु धनराशि रूपये 2000 दिये जाने का प्राविधान है। बैठक में सहायक विकास अधिकारी बृजेश सिंह, वरिष्ठ सहायक विंध्यवासिनी मिश्रा (लहरी ), बाल विकास परियोजना से सुपर वाइजर शशिप्रभा महिला मोर्चा से आभा सिंह, ग्राम विकास अधिकारी छोटेलाल यादव, ग्राम प्रधान, ग्राम रोजगार सेवक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व अन्य ग्रामीण महिलाएं उपस्थित रहीं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सोनभद्र के परिषदीय विद्यालयों में राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ की टीम ने की गुणवत्ता को जांच

विशिष्ट स्टेडियम तियरा के प्रांगण में विकसित भारत संकल्प यात्रा सकुशल संपन्न

इसरो प्रमुख एस सोमनाथ बने विश्व के कीर्तिमान