प्रेम सुमंगल-धाम

प्रेम सुमंगल-धाम
 
   
प्रेम बनाता हर तरह, जीवन को सम्पन्न ।
मित्र शांति उत्कर्ष से, रहता नहीं विपन्न।।
प्रेम मिटाता दूरियाँ, मन के कलुषित भाव ।
जोड़े रहता डालकर, शुचि अपनत्व -प्रभाव ।।
प्रेम पूर्वक ही सभी, रहते हैं जब साथ ।
सब कामों में अग्र आ, मुदित बँटाते हाथ ।।
प्रेम-आपसी मदद से, खुलते उन्नति -द्वार ।
चढ़ता प्रगति - पहाड़ पर, यह समाज -संसार।।
सज्जनता का वंशधर, प्रेम श्रेष्ठ उपहार।
लेते -देते ही रहें, हर जन यामिनि-वार ।।
मानवता के मूल्य जो, प्रेम उन्हीं में एक ।
इसके आगे छल-कपट, घुटने देते टेक ।।
अगर जीतना चाहते, जीवन का संग्राम।
"निशिहर" सबसे कीजिए, प्रेम सुमंगल-धाम।।
    
रचनाकार- आचार्य सूर्य प्रसाद शर्मा "निशिहर"
कृष्णा नगर, रायबरेली (उ.प्र.)

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सोनभद्र के परिषदीय विद्यालयों में राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ की टीम ने की गुणवत्ता को जांच

विशिष्ट स्टेडियम तियरा के प्रांगण में विकसित भारत संकल्प यात्रा सकुशल संपन्न

इसरो प्रमुख एस सोमनाथ बने विश्व के कीर्तिमान