दीपोत्सव

दीपोत्सव 

आओ सब मिल दीप जलाएं,
घर आंगन को स्वच्छ बनाएं,
रंगोली से घर द्वार सजाकर,
मां लक्ष्मी को आज रिझाये। 

किसी के होठों में मुस्काने लाकर,
जिंदगी रोशन उनकी बनाएं
जरूरतमंदों के बने सहायक 
सुख सब को हम पहुंचाएं।

दरवाजे में तोरण लगाकर
मां का स्वागत आज करें,
लक्ष्मी से धन-धान्य मांग कर
सुख समृद्धि की पूर्ति करें।

कोना कोना रोशन कर दें,
ऐसे दीपक आज जलाएं,
सुख शांति से आलोकित करदे,
आशीषे ऐसी हम पाएं ।

अंधियारे का साम्राज्य मिटाकर,
जग उजियारा कर पाए,
मुझको ऐसी शक्ति देना,
मुस्काने हर चेहरे पर लाएं।

समृद्धिशाली देश हमारा हो
जग में सुंदर और प्यारा हो
भाईचारे का भाव हो मन में
चहू ओर उजियारा हो।
---------------------------------
प्रभा दुबे, रीवा मध्य प्रदेश
---------------------------------

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सोनभद्र के परिषदीय विद्यालयों में राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ की टीम ने की गुणवत्ता को जांच

विशिष्ट स्टेडियम तियरा के प्रांगण में विकसित भारत संकल्प यात्रा सकुशल संपन्न

इसरो प्रमुख एस सोमनाथ बने विश्व के कीर्तिमान