करवा चौथ

करवा चौथ
सिंगार ऐसा करूंगी आज मैं 
जैसे जमी पर चांद उतर आया हो
सितारों की बारात में मेरा
चांद नज़र आया हो,
लगा कर मेंहदी
पहन कर चूड़ी
 मांग में सिन्दूर सजाऊंगी,
सरहद पर खड़ा मेरा चांद,
वीडीयो कॉल से दीदार करूंगी, 
पकवान की महक,
निजल उपास,
लम्बी उम्र का व्रत,
अपने चांद के नाम करुंगी।

रचनाकार-  प्रतिभा जैन
टीकमगढ़, मध्य प्रदेश

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सोनभद्र के परिषदीय विद्यालयों में राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ की टीम ने की गुणवत्ता को जांच

विशिष्ट स्टेडियम तियरा के प्रांगण में विकसित भारत संकल्प यात्रा सकुशल संपन्न

इसरो प्रमुख एस सोमनाथ बने विश्व के कीर्तिमान