पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ जी के मुख्यमंत्री बनने व प्रथम आगमन पर हुआ भोजन वितरण

पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ जी के मुख्यमंत्री बनने व प्रथम आगमन पर हुआ भोजन वितरण

  गोरखपुर (उ.प्र.) :  


 "प्रयास एक परिवर्तन का" के संयोजक प्रवीण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जन के सहयोग से चलाये जा रहे अन्नपूर्णा भोजनालय में पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ जी के मुख्यमंत्री बनने व उनके प्रथम आगमन के अवसर पर एक विशाल भंडारे का आयोजन मनकेश्वर पाण्डेय, शोएब अहमद, कृष्ण मुरारी श्रीवास्तव,डॉ मंगलेश, डॉ विनोद, डॉ अनुज, अवध गुप्ता, प्रफुल्ल नागरकर,शरद खंडेलवाल, समीक्षक रहमानी, संचल श्रीवास्तव, कीर्ति रमण दास, खैरुल बशर, अस्मिता चंद, राहुल श्रीवास्तव, अमिता गुप्ता, मनु जायसवाल, दिव्येन्दु नाथ एडवोकेट, अनुपमा पाण्डेय, सुधीर जैन, संजीत श्रीवास्तव, दीपा वर्मा, ज्योत्स्ना पाल, कमला मौर्या, गीता गुप्ता, सुनिशा श्रीवास्तव, संगीता मल्ल,संजय गुप्ता, नीरज मध्यान, विजय श्रीवास्तव, चैतन्य कुमार,देवर्षि श्रीवास्तव के सहयोग से किया गया, जिसमें हजारों लोगों ने छोला चावल ग्रहण किया।
        आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए संयोजक प्रवीण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि ये अपने तरह का पहला आयोजन है जिसमें भिन्न भिन्न सम्प्रदाय, संस्थाओं से जुड़े लोग सहयोग कर रहे हैं,पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ जी के मुख्यमंत्री बनने की खुशी में लोग सहयोग कर रहे हैं।
         इस अवसर परमहंस रवींद्र दास, पुष्प दंत जैन, मनकेश्वर पाण्डेय, दीपा वर्मा, डॉ सत्या पाण्डेय, अस्मिता चंद, अमिता गुप्ता, राहुल श्रीवास्तव, प्रफुल्ल नागरकर, डॉ मंगलेश, राजा त्रिपाठी, पुरुषोत्तम बंसल, प्रो0 रजी उर रहमान, इफ्तेखार हुसैन, अजमेर आलम, अनस आबदीन, जुबैर आलम,अकरम लारी,रियाजुद्दीन,  मो0यूसुफ,डॉ साजिद ,कीर्ति रमण दास, सुधीर जैन, शैलेश त्रिपाठी, अंकित मिश्रा, प्रहलाद खरे, दीना नाथ सिंह, राजकुमार सिंह, राम हंस,कैलाश चौहान, डॉ उषा नारायण, मनु जायसवाल, आशीष भूषण, सुरेन्द्र यादव, देवेश श्रीवास्तव, बृजेश मणि, चंचला शुक्ला, चित्रा देवी, अनुपमा पाण्डेय, श्रेया पाण्डेय, चैतन्य श्रीवास्तव, वरुण चौरसिया, भास्कर शुक्ला, राजेश सिंह, राजकुमार सुनिशा, शैवाल शंकर, अजीत प्रताप सिंह, अमृता राव, विश्वेश श्रीवास्तव, अमित सिंह पटेल, देवेंद्र चंद, उमेश श्रीवास्तव, रत्नेश श्रीवास्तव, सुशील श्रीवास्तव, वागीश, निधि श्रीवास्तव, धीरज सिंह, राजेश मिश्रा,दीपक जायसवाल,संतोष, राजू आदि उपस्थित रहे।      
       आने वाले राम नवमी  में 10 अप्रैल को भी एक भंडारे का प्रयास किया जा रहा है। जिसमें इच्छुक व्यक्ति मात्र रु20 के सहयोग से एक व्यक्ति के लिए भोजन की व्यवस्था कर सकते हैं। 
(सुधीर श्रीवास्तव)

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सोनभद्र के परिषदीय विद्यालयों में राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ की टीम ने की गुणवत्ता को जांच

विशिष्ट स्टेडियम तियरा के प्रांगण में विकसित भारत संकल्प यात्रा सकुशल संपन्न

इसरो प्रमुख एस सोमनाथ बने विश्व के कीर्तिमान