सामयिक परिवेश हिंदी पत्रिका की प्रयागराज में काव्य गोष्ठी संपन्न

सामयिक परिवेश हिंदी पत्रिका की प्रयागराज में काव्य गोष्ठी संपन्न
      दिनांक 20/07/2021 को प्रातः दस बजे से चंद्रशेखर आजाद पार्क प्रयागराज (उ.प्र.) में सामयिक परिवेश हिंदी पत्रिका के सौजन्य से एकभव्य और शानदार काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया।
 जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पत्रिका के सह संपादक श्री श्याम कुंवर भारती ( बोकारो झारखण्ड ) ने भाग लिया। गोष्ठी का संचालन श्री संजीव कुमार शुक्ला ने किया।
अतिथियों का स्वागत युवा कवि इंद्रसेन भारती ने किया । काव्य पाठ में आ. संजीव शुक्ला ने लक्ष्मण और मेघनाथ युद्ध प्रसंग का ओज काव्य पाठ किया। आ. इंदर सेन भारती ने भाव आधारित रचना प्रस्तुत किया।इसके अलावा आ.कुमार शैलेश तिवारी, मृत्युंजय मिश्रा, दीपक कुमार, प्रकाश सिंह, योगेश कुमार आदि युवा कवियों ने ओज काव्य पाठ कर गोष्ठी मे देश भक्ति की लहर उत्पन्न कर दिया।
रायबरेली से आई गीता पांडेय ने भी अपनी देश भक्ति रचनाओं से सभी में जोश से भर दिया।
श्याम कुंवर भारती ने -रोती है क्यों जननी, क्या ग़म तेरे आंचल में है। क्या लग गया कलंक जैसे कि रंग काजल मे है । देश भक्ति रचना सुनाकर खूब तालियां बटोरी।
कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को पत्रिका द्वारा प्रकाशित लघु कथा सांझा संकलन पुस्तक "स्पर्श" और प्रशस्ति पत्र प्रदान देकर  सम्मानित किया गया ।
      अंत में गोष्ठी में पधारे अतिथियों, कवि/कवयित्रियों का धन्यवाद ज्ञापन प्रयागराज के युवा और ओज कवि श्री संजीव कुमार शुक्ला ने किया ।
   मीडिया दल के सदस्य और वरिष्ठ कवि/साहित्यकार आ. सुधीर श्रीवास्तव ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए काव्य गोष्ठी के सफल आयोजन के लिए स्थानीय आयोजकों को बधाइयाँ और शुभकामनाएं दी है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सोनभद्र के परिषदीय विद्यालयों में राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ की टीम ने की गुणवत्ता को जांच

विशिष्ट स्टेडियम तियरा के प्रांगण में विकसित भारत संकल्प यात्रा सकुशल संपन्न

इसरो प्रमुख एस सोमनाथ बने विश्व के कीर्तिमान