आइये पढ़ते हैं कवि प्रदीप कुमार जी द्वारा लिखा - व्यंग्य

आइये पढ़ते हैं कवि प्रदीप कुमार जी द्वारा लिखा - व्यंग्य

व्यंग्य- अभी तक सोचा नहीं

यदि गांव का सच ना लिख सकूं मैं ।
तो फिर अपना नाम कवि क्यों लिखूं मैं ।।

लिखूंगा घोटाले सारे रिश्वतखोरी वाले ।
कलम ना रोकूंगा चाहे जितने हो रोकने वाले ।।

खुले शब्द होंगे बाणो सी मानो बौछार हो ।
सुनने वाले सहे ना सहे पर वार पर वार हो ।।

खुलकर लिखना चाहता हूं आजादी का पंछी हूं ।
साथ मित्रों का चाहता हूं दुश्मनों की फांसी हूं ।।

बस आगे क्या लिखकर बताना किसी को।
अब तो काम करके दिखाना है हर किसी को ।।

- कवि प्रदीप कुमार 
सहारनपुर

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सोनभद्र के परिषदीय विद्यालयों में राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ की टीम ने की गुणवत्ता को जांच

विशिष्ट स्टेडियम तियरा के प्रांगण में विकसित भारत संकल्प यात्रा सकुशल संपन्न

इसरो प्रमुख एस सोमनाथ बने विश्व के कीर्तिमान