रश्मि लहर जी द्वारा लिखी रचना- 'अनूठा सपना'

रश्मि लहर जी द्वारा लिखी रचना-  'अनूठा सपना'
थी शीतल हवा और प्रकृति का बिछौना ।
थीं सुधियां अनेकों तरल मन का कोना ।
वो बचपन जवानी
के सपनो की गठरी ।
तनिक कड़ुवे अनुभव की
बातें भी पसरीं ।
सुबह फिर ले आई है आहट पुरानी ।
वो सपनो के राजा लजाती सी रानी ।
छुपी मिल रही है
अठन्नी- चवन्नी ।
कबूतर से बातें 
मोहल्ले की मुन्नी ।
बड़ा ही अनूठा ये सपना दिखा था..
वो चंदन सा बचपन.. अचानक मिला था ।
भले गाल आंसू से,
भीगे मिले है, 
अमर हैं वो रिश्ते,
जो जीते मिले हैं..


-रश्मि लहर
डॉ सत्या होप होप टाक 
(अनुज्ञा सदस्या) 
लखनऊ, उत्तर प्रदेश 

खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें, 9935694130

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सोनभद्र के परिषदीय विद्यालयों में राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ की टीम ने की गुणवत्ता को जांच

विशिष्ट स्टेडियम तियरा के प्रांगण में विकसित भारत संकल्प यात्रा सकुशल संपन्न

इसरो प्रमुख एस सोमनाथ बने विश्व के कीर्तिमान