बड़े धूमधाम के साथ संपंन्न हुआ श्री विश्वकर्मा भगवान का पूजनोत्सव समारोह

बड़े धूमधाम के साथ संपंन्न हुआ श्री विश्वकर्मा भगवान का पूजनोत्सव समारोह

अदलाहट - मिर्ज़ापुर : 
 

विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी 17 सितम्बर को आदिदेव श्री विश्वकर्मा भगवान मंदिर अदलहाट मिर्जापुर में विश्वकर्मा पूजनोत्सव समारोह बड़े धूम धाम से मनाया। 
मंदिर स्थित भवन vkm सदन को झालर बत्तियों फूल मालाओं से सजाया गया तथा विश्वकर्मा जी का श्रृंगार किया गया। तत्पश्चात सर्वप्रथम सुबह 6:00 बजे आदिदेव श्री विश्वकर्मा हरिकीर्तन का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच प्रारंभ हुआ। पूरे दिन विभिन्न गायकों के माध्यम से गायन धुन में भगवान विश्वकर्मा का हर कीर्तन- जय जय हे विश्वकर्मा स्वामी, जय जय हे विश्वकर्मा स्वामी के रूप में बहुत ही भव्य रुप में किया गया। 
सायं 7:00 से आदि देव श्री विश्वकर्मा भगवान की कथा  विश्वकर्मा ब्राह्मणों के साथ तथा विश्वकर्मा चालीसा एवं आरती गायन वादन के साथ रात्रि 9:00 बजे तक संपन्न हुई। जिसके उपरांत प्रसाद वितरण एवं भव्य भंडारा का आयोजन किया गया। गायन वादन का ऐसा आलम रहा कि पूरी रात गायक एवं भक्तजन पूरी श्रद्धा भक्ति एवं भक्ति गीतों के बीच झूमते हुए भावविभोर हुए। 
गायन वादन कार्यक्रम में विख्यात गायक श्री लक्ष्मी शंकर विश्वकर्मा, श्री लालजी विश्वकर्मा, श्री मंगला विश्वकर्मा, श्री मार्कंडेय विश्वकर्मा, श्री संजय विश्वकर्मा, नंदू विश्वकर्मा, छोटे लाल गुप्ता, संकट्ठा प्रसाद गुप्ता, डॉ रामचंद्र विश्वकर्मा जी, विख्यात ढोलक वादक श्री सुधु प्रसाद विश्वकर्मा जी , कमला विश्वकर्मा जी, शौकत अली, संग्रामसिंह, रामकरण सिंह, चतुर्भुज सिंह आदि लोगों ने बहुत ही श्रद्धा भक्ति से प्रतिभाग किया। पूजन कार्यक्रम में विश्वकर्मा बंधुओं के साथ - साथ सर्व समाज के तमाम भक्त जनों ने भाग लिया। जिसमें प्रमुख रुप से डॉक्टर श्री प्रकाश विश्वकर्मा जी, डॉ जयप्रकाश, इंजी. शंकर विश्वकर्मा, राकेश कुमार, विरेंद्र कुमार, श्री नारायण पाठक जी, चंद्रधन विश्वकर्मा जी, लल्लू प्रसाद सिंह, इंजीनियर विनोद प्रजापति, इंजी. आशीष चंद्र शर्मा, इंजी. मनीष चन्द्र शर्मा, इंजी. सतीश चंद्र शर्मा इंजी. राहुल विश्वकर्मा, इंजी. लवकुश विश्वकर्मा , वीरेंद्र कुमार शर्मा, राजकुमार विश्वकर्मा दिनेश विश्वकर्मा, सुनील शर्मा, सुनील विश्वकर्मा, कृष्ण कुमार शर्मा, दिनेश विश्वकर्मा इत्यादि लोगों ने भाग लिया। गायन वादन भक्ति संगीत में भाग लेने वाले समस्त जनों का मंदिर समिति द्वारा माल्यार्पण एवम अंगवस्त्रम से स्वागत किया गया। समस्त भक्त जनों को श्री विश्वकर्मा चालीसा एवं विश्वकर्मा कैलेंडर देकर सम्मानित किया गया। 
कार्यक्रम के आयोजन कर्ता विश्वकर्मा ब्रदर्स शिवाला अदलहट के प्रो.पी के शर्मा एवं vkm ग्रुप के संयोजक तथा विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट सोनभद्र  के महासचिव इंजी. वी के शर्मा द्वारा किया गया। तथा अवगत कराया गया कि इस पर्व को अपने सबसे बड़े पर्व के रूप में मनाया जाता है। उपस्थित सभी जनों का मंदिर समिति द्वारा आभार प्रकट किया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सोनभद्र के परिषदीय विद्यालयों में राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ की टीम ने की गुणवत्ता को जांच

विशिष्ट स्टेडियम तियरा के प्रांगण में विकसित भारत संकल्प यात्रा सकुशल संपन्न

इसरो प्रमुख एस सोमनाथ बने विश्व के कीर्तिमान