आज का पञ्चाङ्ग व राशिफल- 03 नवम्बर 2020

आज का पञ्चाङ्ग व राशिफल जानें आचार्य गोविन्द प्रसाद पाण्डेय "ध्रुव जी" के अनुसार
‌       03/11/2020
             पञ्चाङ्ग
कार्तिक कृष्ण पक्ष  03 मंगलवार  :
तिथि : तृतीया रात्रि 01:03 तक  
नक्षत्र :रोहिणी रात्रि 01:21 तक
योग : परिध रात्रि 06:25 तक
सूर्योदय - प्रातः 06:29बजे
सूर्यास्त -  शायं 05:31 बजे
सूर्य नक्षत्र संक्रांति : स्वाति तिथि 8 शनिवार दिन 01:46 (24 अक्टूबर) से
तिथि 06 शुक्रवार रात्रि 08:53 तक (06 नवम्बर) तक
दिशाशूल - उत्तर
राहुकाल वास - पश्चिम
मूल विचार :
श्लेषा/मघा तिथि 07 शनिवार रात्रि 05:00 (07 नवम्बर) से
तिथि 09 सोमवार रात्रि 04:00 तक (09 नवम्बर) तक
पंचक विचार : नहीं
भद्रा : दिन 12:17 से रात्रि 01:03
पर्व-मुहूर्त : पुंसवन, सीमांत, सूती स्नान, रक्त वस्त्र धारण, स्थायीजययोग, सर्वार्थसिद्धियोग।
नोट :- महर्षियों ने कहा है कि पूरे कार्तिक माह में दाल नहीं खाना चाहिए।

               राशिफल

‌‌1. मेष : ( चु चे चो ला ली लू ले लो अ )
नए कपड़े और आभूषण खरीद सकते हैं, किसी मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने का योग बन रहा है, धन को लेकर कोई जोखिम लेना उचित नहीं रहेगा, मन थोड़ा अशांत रहेगा, मनोरंजन में धन खर्च कर सकते हैं, सामाजिक लोग आपसे प्रसन्न नहीं रहेंगे।

‌2. वृष : ( ई उ ए ओ वा वी वू वे वो )
ऑफिस में आपकी सलाह और बातों को महत्व मिलेगा, कई दिनों से चली आ रही आर्थिक समस्या आज दूर होने वाली है, दैनिक कार्यों को अच्छी तरह समायोजित कर लेंगे, जीवनसाथी के साथ संबंध मधुर होंगे, कारोबार में अपेक्षित लाभ मिलने का योग बन रहा है।

3. मिथुन ( का की कु घ ङ छ के को  हा )
घर में झगड़ा की स्थिति उत्पन्न हो सकती है, जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता बनी रहेगी, अति आत्मविश्वास के कारण काम बिगड़ सकते हैं, काम समय पर पूरा ना होने से तनाव बना रहेगा, अनावश्यक खर्चों पर नियंत्रण करने की आवश्यकता है।

4. कर्क ( ही हू हे हो डा डी डू डे डो )
आपका आत्मबल बड़ा रहेगा, परोपकार में रुचि ले सकते हैं, आपकी मेहनत से व्यवसाय में अपेक्षित लाभ मिलेगा, जीवन साथी के स्वास्थ्य की चिंता आज दूर होने वाली है, आकस्मिक धन लाभ होने का योग भी बन रहा है, पारिवारिक समस्याओं से मुक्ति मिल सकती है।

5. सिंह ( मा मी मु मे मो टा टी टु टे )
स्वास्थ्य कुछ कमजोर हो सकता है, पुराने नुकसान की भरपाई करने का अवसर प्राप्त हो सकता है, आकस्मिक धन लाभ प्राप्त हो सकता है, व्यक्तिगत संबंधों में उतार-चढ़ाव हो सकता है, सामाजिक संबंधों में वृद्धि होगी, घरेलू कार्य से यात्रा कर सकते हैं।

6. कन्या ( टो पा पी पु ष ण ठ पे पो )
ऑफिस में अपने अधिकारी से झगड़ा हो सकता है, भाई बहनों का सहयोग व प्यार मिलेगा, विद्यार्थियों का पढ़ाई में मन नहीं लगेगा, जोखिम भरे निवेशकों से आपको बचने की आवश्यकता है, अपनी भावनाओं को सिद्धांतों पर भारी न पड़ने दें।

7. तुला ( रा री रू रे रो ता ती तू ते )
अपनी योजनाओं से भटकना भारी पड़ता है, मशीनों का प्रयोग करने में सावधानी रखें, समाज में अपनी प्रतिष्ठा को लेकर भय बना रहेगा, शरीर में पानी की कमी ना होने दें, पैतृक संपत्ति को लेकर विवाद बन सकता है।

8. वृश्चिक ( तो ना नी नु ने नो या यी  यू  )
जीवनसाथी का सहयोग आपको बहुत सहायता प्रदान कर सकता है, घर में सुख शांति का वातावरण बना रहेगा, लेन-देन में सावधानी रखें, किसी पुराने मित्र से मुलाकात होने का योग भी बन रहा है, व्यापार में शानदार धन लाभ हो सकता है।

9. धनु ( ये यो भा भी भु ध फ ढ़ भे )
पूरा दिन व्यस्त रहेंगे, आपकी कार्यशैली में बदलाव कर सकते हैं, उधार दिया हुआ धन आज वापस मिल सकता है, आय से अधिक व्यय ना करें तो अच्छा रहेगा, पूरा दिन व्यस्त रहेंगे,  कार्यस्थल को किसी के भरोसे ना छोड़े।

10. मकर ( भो जा जी खी खु खे खो गा गी )
बच्चों को नाराज न करें बल्कि उन्हें प्रसन्न करने का प्रयास करें, सामाजिक समारोह में भाग लेने का अवसर मिल सकता है, आपकी आर्थिक स्थिति कमजोर होने का योग बन रहा है, रिश्तो को बचाने का प्रयास करें, उच्च शिक्षा की तरफ रुझान हो सकता है, प्रेमी जन आपका मनोबल बढ़ाने में सहायता कर सकते हैं।

11. कुम्भ ( गु गे गो सा सी सु से सो दा )
हृदय रोगियों को अपने सेहत का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है, छोटी-छोटी बातों को तूल न दें, आपकी नींद प्रभावित हो सकती हैं, नौकरी में जिम्मेदारियों का बोझ बढ़ सकता है।

12. मीन ( दी दु थ झ ञ दे दो चा ची )
सरकारी अधिकारियों से लाभ प्राप्त हो सकता है, दिन शांतिपूर्ण और बहुत ही लाभप्रद सिद्ध हो सकता है, संपत्ति संबंधी विवादों का निपटारा हो सकता है, आपके व्यक्तित्व में आकर्षण बना रहेगा, आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आने का योग भी बन रहा है।

           🌹 राधे राधे🌹
हिन्दुस्तान जनता न्यूज़ की रिपोर्ट 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सोनभद्र के परिषदीय विद्यालयों में राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ की टीम ने की गुणवत्ता को जांच

विशिष्ट स्टेडियम तियरा के प्रांगण में विकसित भारत संकल्प यात्रा सकुशल संपन्न

इसरो प्रमुख एस सोमनाथ बने विश्व के कीर्तिमान