अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन श्री बृज भूषण शर्मा के द्वारा SSDP का फीता काटकर किया गया शुभारंभ-नौगढ़ चन्दौली चंदौली जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र नौगढ़ में अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन बृजभूषण शर्मा जी के द्वारा फीता काटकर (SSDP) स्माल स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम का किया गया शुभारंभ

नौगढ़ - चन्दौली 

चंदौली जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र नौगढ़ में दिनांक- 27 अक्तूबर को अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन बृजभूषण शर्मा जी के द्वारा फीता काटकर (SSDP) स्माल स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम का शुभारंभ किया गया।

बताया जाता है कि नौगढ़ क्षेत्र कि 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 92000 लोग निवास करते हैं,
नौगढ़ का क्षेत्रफल 210.86 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है। 
यह कार्यक्रम सन् 2010 से लगातार प्रत्येक साल किया जा रहा है,तथा यह आगे भी जारी रहेगा। 
क्षेत्राधिकारी पुलिस लाइन प्रीति त्रिपाठी के द्वारा बताया गया कि स्माल स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम नक्सल क्षेत्र में प्रत्येक वर्ष कराया जाता है जिसमें क्षेत्र के महिला व पुरुष पलम्बर,सिलाई,कढ़ाई , इलेक्ट्रीशियन, ड्राइविंग ,ब्यूटीशियन की प्रशिक्षण कराई जाती है श्री त्रिपाठी जी के द्वारा बताया गया कि इस बार सिलाई ,कढ़ाई, ब्यूटीशियन ,B.Ed ,बीटीसी कि कोचिंग सेंटर ,ताइक्वांडो ट्रेनिंग ही दी जाएगी मुख्य अतिथि श्री एडीजी बृजभूषण शर्मा जी के द्वारा पूर्व में चल रहे वोकेशनल ट्रेनिंग मे प्रशिक्षण करके वर्तमान समय में प्रशिक्षण दे रही हैं -पूजा केशरी, आंचल शर्मा, नेहा शर्मा  मुख्य अतिथि जी के द्वारा पुरस्कृत किया गया।
पुलिस अधीक्षक चंदौली श्री हेमंत कुटियाल जी के द्वारा बहुत ही सुंदर लाइन में बताया गया कि ''कार्य करने से होता है' 'हम करेंगे सफल होंगे'' 
मुख्य अतिथि जी के द्वारा थाना परिसर मे आम का बृक्ष लगाया गया।उनके द्वारा बताया गया कि -जब गरीब का विकास होगा तभी राष्ट्र का विकास होगा श्री एडीजी महोदय के द्वारा सुझाव दिया गया कि जो लोग ट्रेनिंग लेकर के गए हैं या ट्रेनिंग कर रहे हैं वे लोग उसका सदुपयोग करें।
श्री महोदय के द्वारा बताया गया कि मिशन शक्ति का अर्थ- सुरक्षा,सम्मान,प्रॉब्लम।
112 नंबर सबके लिए हैं लेकिन जब पुलिस की आवश्यकता होने पर ही इसका उपयोग करें अतिथि के द्वारा बताया गया कि सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार के टोल फ्री नंबर लागू किए किया गया है जैसे 1098 पे 1076 ,112, 102 ,108  इत्यादि नंबर लागू किया गया है।
चंदौली पुलिस अधीक्षक श्री हेमंत कुटियाल जी के कार्यों को देखते हुए श्री डीजीपी महोदय के द्वारा गोल्ड मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एडिशनल एसपी अनिल कुमार ,क्षेत्राधिकारी नौगढ़ नीरज सिंह, क्षेत्राधिकारी चकिया ,जगतराम कन्नौजिया,थाना प्रभारी नौगढ़ अलखनारायण ,थाना प्रभारी चकरघट्टा राजेश सरोज,चौकी इंचार्ज अमदहाँ राधाकृष्ण यादव सहित इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

    ब्लाक ब्यूरो- मदन मोहन की रिपोर्ट 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सोनभद्र के परिषदीय विद्यालयों में राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ की टीम ने की गुणवत्ता को जांच

विशिष्ट स्टेडियम तियरा के प्रांगण में विकसित भारत संकल्प यात्रा सकुशल संपन्न

इसरो प्रमुख एस सोमनाथ बने विश्व के कीर्तिमान