सर्चलुक ई-पत्रिका का हुआ विमोचन

सोनभद्र  : 
अंतर्राष्ट्रीय मानक संख्या युक्त बहुभाषी एवं बहु विषयी शोध पत्रिका  के इ-प्रकाशन प्रथम अंक का विमोचन 31 अक्टूबर 2020 को एकता दिवस बाल्मीकि जयंती के अवसर पर महादेवी वर्मा साहित्य शोध संस्थान पर संपन्न हुआ। 

विंध्याचल मंडल की पहली शोध पत्रिका  का प्रकाशन  महादेवी वर्मा साहित्य शोध संस्थान सोनभद्र के द्वारा 2014 से प्रारंभ हुआ और देश के सम्मानित विद्वजनों के सहयोग से कई प्रांतों में आलोकित हो रही है और अब 2020 से ऑनलाइन ई-प्रकाशन का प्रारंभ हो गया। सर्च लुक के संपादक डॉ बृजेश महादेव ने बताया कि ई-प्रकाशन दो भागों में प्रारंभ हुआ है प्रथम भाग शोधार्थियों के लिए और द्वितीय भाग साहित्यकारों के लिए. ई-पत्रिका को 2 दर्जन से अधिक कलामकारों ने संवारा है. जो अभी त्रैमासिक अंतराल पर रखा गया है. विमोचन के इस अवसर पर मुख्य संरक्षक डॉ वीना सिंह एसोसिएट प्रोफेसर जीडी बिनानी कॉलेज मिर्जापुर एवं संरक्षक डॉ गोरखनाथ पटेल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सोनभद्र ने शुभकामनाएं दी है। ई प्रकाशन प्रारंभ होने पर एडवाइजरी बोर्ड एवं एडिटर बोर्ड के सम्मानित सदस्यों ने भी बधाई दी है. अत्यंत अल्प समय में संपादक डॉ बृजेश सिंह ने शोध पत्रिका के नए कलेवर को प्रस्तुत किया है तथा उच्च शिक्षा विभाग के साथ-साथ बेसिक शिक्षा विभाग एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के साहित्यकार शिक्षकों एवं स्वतंत्र रचनाकारों के लिए भी एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराया है जो प्रशंसनीय है. विमोचन के अवसर पर संपादक डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह महादेव राज किशोर सिंह प्रधानाचार्य बीएस ज्ञानोदय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नेवारी सोनभद्र राजकुमार सिंह  कुशमेश अंजनी सिंह हनुमान प्रसाद सिंह  धीरज प्रताप सिंह बुद्धिमान सिंह श्याम सुंदर सिंह राजेश सिंह सूर्य प्रकाश सिंह सुषमा देवी संतोष कुमार सिंह नवीन चंद्र मिश्रा तथा गंगेश्वर प्रसाद आदि लोग विमोचन समारोह में उपस्थित रहे तथा अपने अपने विचार व्यक्त किए  राष्ट्रीय एकता दिवस एवं बाल्मीकि जयंती के अवसर पर आयोजित विमोचन समारोह का संचालन संपादक डॉ बृजेश यादव ने किया।

गौतम विश्वकर्मा की रिपोर्ट 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सोनभद्र के परिषदीय विद्यालयों में राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ की टीम ने की गुणवत्ता को जांच

विशिष्ट स्टेडियम तियरा के प्रांगण में विकसित भारत संकल्प यात्रा सकुशल संपन्न

इसरो प्रमुख एस सोमनाथ बने विश्व के कीर्तिमान