आज का पंचांग व राशिफल - 30 सितम्बर 2020

आज का पञ्चाङ्ग व राशिफल जानें आचार्य गोविन्द प्रसाद पाण्डेय "ध्रुव जी" के अनुसार
‌       30/09/2020
             पञ्चाङ्ग
अधिक आश्विन शुक्ल पक्ष 14 बुधवार :
तिथि : चतुर्दशी रात्रि 11:45 तक
नक्षत्र : पू.भा. रात्रि 03:45 तक
योग : गण्ड रात्रि 09:29 तक
सूर्योदय - प्रातः 06:05 बजे
सूर्यास्त -  शायं 05:55 बजे
सूर्य नक्षत्र संक्रांति : हस्त तिथि 11 रविवार दिन 03:35 (27 सितम्बर) से
तिथि 08 शनिवार रात्रि शेष 04:05 तक (10 अक्टूबर) तक : सामान्यवृष्टि योग
दिशाशूल - उत्तर
राहुकाल वास - दक्षिण-पश्चिम
मूल विचार : ज्येष्ठा/मूल
तिथि 6 मंगलवार रात्रि 01:27 से
तिथि 8 गुरुवार रात्रि 11:29 तक।
रेवती/अश्विनी
तिथि 15 गुरुवार रात्रि शेष 06:02 से...
पंचक विचार : तिथि 12 सोमवार (28 सितम्बर) दिन 11:54 से...
भद्रा : रात्रि 11:45 से...
पर्व-मुहूर्त : रोगविमुक्तस्नान।

             राशिफल

‌‌1. मेष : ( चु चे चो ला ली लू ले लो अ )
‌आज कोई उत्साहवर्धक सूचना प्राप्त हो सकती है, घर में मेहमान आ सकते हैं, आप के उपर आपके पिता भरोसा करेंगे, आपसी संबंधों में मधुरता लाने का प्रयास करें, आपके कार्य की गति धीमी होगी लेकिन आसानी से पूरा हो जाएगा।
‌2. वृष : ( ई उ ए ओ वा वी वू वे वो )
‌आज आपका परिजनों के साथ बैठकर ज्ञानवर्धक चर्चाओं में समय व्यतीत होगा, गलत लोगों की संगत में आने से नुकसान हो सकता है, आपके घर में लोगों का व्यवहार बहुत ही अच्छा रहेगा, आज आपको मेहनत ज्यादा करने की आवश्यकता हो सकती है, कैरियर के दृष्टिकोण से दिन सामान्य रहने वाला है।

3. मिथुन ( का की कु घ ङ छ के को  हा )
आज आपको किसी गुरु तुल्य व्यक्ति का मार्गदर्शन प्राप्त होने वाला है, गंभीर और दार्शनिक विचारों के प्रभाव में रहेंगे, भविष्य के लिए योजना बना सकते हैं, व्यापारिक सफलता मिलने से आपका मन हर्ष युक्त रहेगा।

4. कर्क ( ही हू हे हो डा डी डू डे डो )
आज आपको शत्रुओं से सावधान रहने की आवश्यकता है, शरीर में नए रोग उभर सकते हैं, घर पर ही आराम करें तो ज्यादा अच्छा होगा, बहुत आवश्यक हो तभीं बाहर जाएं, लोग आपकी पीड़ा का मजाक बना सकते हैं इसलिए सावधान रहें।

5. सिंह ( मा मी मु मे मो टा टी टु टे )
आज आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होने वाली है, अपनी कार्यशैली में बदलाव करेंगे जिससे आपका तनाव काफी हद तक कम हो सकता है, कार्यक्षेत्र का वातावरण अनुकूल रहने वाला है, जीवनसाथी आपकी भावनाओं की कदर करेगा, पुराने मित्रों से मुलाकात होने से मन प्रसन्न रहेगा।

6. कन्या ( टो पा पी पु ष ण ठ पे पो )
अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में अग्रसर रह सकते हैं, वरिष्ठ अधिकारियों को भरोसे में अवश्य लें, नए काम की जिम्मेदारी लेने का प्रयास आपकी मानसिक शांति भंग कर सकता है, आज व्यावहारिक निर्णय लेने का दिन है।

7. तुला ( रा री रू रे रो ता ती तू ते )
आज आपको स्वादिष्ट पकवानों का आनंद उठाने का योग बन रहा है, प्रेमी से अपने दिल की बात कहने के लिए अनुकूल दिन है, किसी भी काम को करने में जल्दबाजी न करें तो ज्यादा अच्छा होगा, आज आपको अपने काम की उचित कीमत प्राप्त होने का योग बन रहा है।

8. वृश्चिक ( तो ना नी नु ने नो या यी  यू  )
आज दोस्तों के साथ हास्य विनोद करने का मौका मिल सकता है, जो लोग घर से बाहर रहते हैं उन्हें घर की याद आ सकती है, हाथ आये समय को अपने हाथ से ना निकलने दें, आपके ऊपर कोई मिथ्या आरोप लगने की आशंका है।

9. धनु ( ये यो भा भी भु ध फ ढ़ भे )
आज विचारों के प्रभाव से आपका काम आसानी से हो जाएगा, आपके व्यवहार से लोग आपके प्रति आकर्षित रहेंगे, साथी के साथ कहीं घूमने का योजना बना सकते हैं, अपनी प्रतिभा का सही उपयोग करने के लिए उत्तम समय आ चुका है, छात्रों को छात्रवृत्ति स्वीकृत अथवा प्राप्त हो सकती है।

10. मकर ( भो जा जी खी खु खे खो गा गी )
आज आपको दूसरों को राय देने से बचना चाहिए, जीवन साथी के साथ रिश्तों में दूरियां ना आने दें, वरिष्ठ लोगों के प्रति अपना व्यवहार अच्छा रखें, आपको दूसरों की सहायता के लिए धन उधार देने पड़ सकते हैं, गुप्त शत्रुओं के कारण मानसिक तनाव हो सकता है।

11. कुम्भ ( गु गे गो सा सी सु से सो दा )
आज आपके अपने संबंधों में प्रगाढ़ता आने वाली है, जीवन साथी आज रोमांटिक मूड में रहेगा, ऑफिस में लोग आपके प्रति नतमस्तक हो सकते हैं, कार्यक्षेत्र में अच्छा धन लाभ होने से रोमांचित रहेंगे, व्यवसाय में नए साझेदार जुड़ने से कार्य विस्तार होने का योग बन रहा है।

12. मीन ( दी दु थ झ ञ दे दो चा ची )
ध्यान दीजिएगा अपनी बात को हमेशा सिद्ध करने के प्रयास में गलती न हो जाए, झूठ बोलने से बचें इससे आपकी साख खराब हो सकती है, दूसरों के मन में आपके प्रति अविश्वास हो सकता है, दिखावे में महंगी वस्तुओं को न खरीदें, हाथ पैर में दर्द की समस्या बन सकती है।

नोट :
        कुण्डली बनवाने/मिलाने, दुर्गा सप्तशती पाठ, श्री मद्भागवत महापुराण कथा इत्यादि किसी प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान के लिए सम्पर्क करें।

आचार्य- गोविन्द प्रसाद पाण्डेय "ध्रुव जी"
    चलित दुरभाष 7007349103
        व्हाट्सएप   9936021317

     🌹धन्यवाद 🙏🙏🙏 राधे राधे🌹

    - हिन्दुस्तान जनता न्यूज की रिपोर्ट 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सोनभद्र के परिषदीय विद्यालयों में राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ की टीम ने की गुणवत्ता को जांच

विशिष्ट स्टेडियम तियरा के प्रांगण में विकसित भारत संकल्प यात्रा सकुशल संपन्न

इसरो प्रमुख एस सोमनाथ बने विश्व के कीर्तिमान